पूर्व मेयर गौरव गोयल द्वारा कावड़ यात्रियों को वितरित किए गए फल, जल और शीतल पेय

रुड़की।पूर्व मेयर गौरव गोयल द्वारा कांवड़ यात्रियों को फल,शीतल पेय एवं पानी की बोतलें वितरित की गई।






सावन के महीने में लाखों की तादाद में शिवभक्त हरिद्वार पवित्र गंगाजल लेने आते हैं तथा यहां से गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करते हैं।इन सभी शिवभक्तों की सेवा करना जहां प्रत्येक सनातनी का कर्तव्य है,वहीं रुड़की नगरवासी भी इन शिवभक्तों की सेवा करने में आगे रहते हैं।उन्होंने कहा कि आज हमने भी अपने इस कर्तव्य का निर्वहन करते हुए कावड़ियों को फल,शीतल पेय एवं पानी की बोतलें दी गई,जिससे कि उन्हें राहत मिल सके।इस अवसर पर बंटी जैन,विक्रांत जैन,रानू गोयल, रजनीश गुप्ता,तुषार दुआ, विकास बंसल,निखिल सेठी,तुषार गोयल व जावेद अली आदि ने शिवभक्तों की सेवा में अपना सहयोग दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन