NPS/UPS, निजीकरण और नई श्रम नीति क़े विरोध स्वरूप दिनांक :- 01/08/2025 क़ो NMOPS द्वारा होगा रोषपूर्ण प्रदर्शन
ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लांइज यूनियन समस्तीपुर मंडल कमिटी क़े द्वारा सहरसा में बैठक किया गया ।
सभी कर्मचारियों क़े समस्याओं क़े समाधान क़े लिए त्वरित कार्य, वार्ता एवं आंदोलन का रास्ता अपनाया जायेगा।--------E.C.R.E.U.
आज दिनांक 21जूलाई 2025 दिन सोमवार को ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन क़े समस्तीपुर मंडल कमिटी द्वारा रेलकर्मियों क़े विभिन्न समस्याओं क़ो लेकर सहरसा क़े शंकर विवाह - भवन में एक बैठक सह आम -सभा का आयोजन किया गया । दो दिन दिनांक 20/7/25 एवं 21/7/25 को बैठक तथा सभा का कार्यक्रम सहरसा रेलवे स्टेशन क़े पास शंकर विवाह भवन में ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन क़े मंडल अध्यक्ष श्री मिथिलेस ठाकुर क़े नेतृत्व मे सहरसा ब्रांच क़े बैठक से आरम्भ हुआ । यूनियन क़े समस्तीपुर मंडल कमिटी द्वारा आयोजित आम -सभा कि अध्यक्षता और संचालन मंडल अध्यक्ष श्री मिथिलेस ठाकुर क़े द्वारा किया गया। आम सभा में बोलते हुए जोनल जॉइंट सेक्रेटरी श्री रत्नेश वर्मा ने ब्रांच क़े पदाधिकारीयों क़े कर्तव्य, अनुसाशन और सीनियरिटी क़े बारे में विस्तार से चर्चा की। विभिन्न कमिटीयों कि कार्यप्रणाली और वार्ता में ब्रांच कमिटी कि भूमिका क़े बारे में बताया। उन्होंने बताया कि रेल कर्मचारियों पर निजीकरण / निगमीकरण थोपा जा रहा है। 55/30 क़े सर्विस रिव्यू की पॉलिसी बनाई गयी है।सरकार क़े द्वारा पहले NPS और अब UPS थोपा गया है। उन्होंने केंद्र सरकार से मजदूरों क़े हित में नई श्रम नीति क़ो वापस लेने क़ी मांग क़ी। उन्होंने 25 नवम्बर 2025 को दिल्ली में होनेवाले NPS/UPS और रेलवे निजीकरण क़े विरोध में होनेवाले विशाल रैली में भाग लेने हेतु सभी से अपील कि।सभा में सरकार क़ी मजदूर विरोधी नीतियों क़े विरोध मे खूब नारेवाजी कि गयी। ECREU क़े केंद्रीय अध्यक्ष श्री संतोष पासवान ने NPS - UPS को हटाकर O. P. S. लागु करने कि मांग सरकार से की। उनके द्वारा बताया गया की सेना क़े तर्ज पर रेलवे में भी रैंक क़े आधार पर पेंशन मिलना चाहिए। मण्डल सचिव श्री संजीव मिश्रा ने कहा कि उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए चार नए श्रम कानून का गठन किया गया है। देश क़े 29 श्रम कानून संहिताओं को बदलकर चार नए श्रम कानून बना दिए गए हैं। मंडल संयुक्त सचिव श्री सोहन यादव ने कहा की सरकार पार्ट पार्ट मे रेलवे को निजीकरण क़े तरफ धकेल रही हैं। 1924 से लागु रेल बजट को आनन फानन मे 2016 मे पूरी तरह से बंद कर दिया गया। जोनल संगठन मंत्री श्री चंदन यादव ने कहा की NPS/UPS देश हित और कर्मचारी हित में नहीं है, इसलिए हमें O.P.S.से कम कुछ भी मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि सिग्नल विभाग में आउटसोर्सिंग क़े नाम पर कागजी खानापूर्ति करके अधिकारीयों द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है।मंडल सहायक सचिव श्री संतोष मिश्रा ने बताया कि ECREU क़े जॉइंट सेक्रेटरी क़े द्वारा रेलवे बोर्ड में दिए गए पत्र पर संज्ञान लेकर जोन क़े सिग्नल कर्मचारियों क़े रन ओवर केस का डाटा माँगा गया है, जिसके आधार पर सिग्नल कर्मचारियों को रक्षक यंत्र और रिस्क भत्ता देने पर विचार किया जा सकता है। मंडल उपाध्यक्ष श्री ऋषिकेश कुमार ने कहा की पुरे देश में सभी क़े लिए एक हीं पेंशन प्रणाली होनी चाहिए। उन्होंने NPS/UPS, निजीकरण और नई श्रम नीति क़े विरोध स्वरूप दिनांक :- 01/08/2025 क़ो NMOPS द्वारा जारी रोशपूर्ण प्रदर्शन का पुरजोर समर्थन करने कि अपील कि। मंडल कार्यकारिणी सदस्य श्री अखिलेश कुमार ने PNM वार्ता क़े महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने रनिंग कर्मचारियों क़े किलोमीटर भत्ते में T. A. क़े अनुपात में 25% भत्ता बढ़ाने कि अपील सरकार से कि। मंडल कोषाध्यक्ष श्री अविनाश कुमार जी ने बताया कि किस तरह से ECREU यूनियन क़े कोष को सावधानी से बचाकर आवश्यक कार्यों में लगाया जा रहा है। मंडल संगठन सचिव श्री प्रेम ठाकुर क़े द्वारा सिग्नल विभाग क़े स्टाफ से 24 घंटे ड्यूटी करवाने, नाईट फेलियर गैंग नहीं बनाने, यूनिट चार्ट क़े अनुसार सिग्नल गियर का मेंटेनेन्स चार्ट नहीं बनाने, करेक्शन स्लिप नम्बर:-143 क़े अनुसार पॉइंट का कार्य पी • वे • विभाग से नहीं कराने, इंजिनियरिंग गेटमेंन और पॉइंटसमेन क़े बारह 12 घंटे ड्यूटी क़े तरफ ध्यानाकर्षण किया गया। इस कार्यक्रम में रेलवे निजीकरण, NPS / UPS ऑप्शन पर जागरूकता , रेलवे कर्मचारी को मिलने वाली सुविधाओं ,सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। जोनल महासचिव श्री मृत्युंजय कुमार ने कहा कि रेलवे मे कर्मचारियों कि भारी कमी हैं। रेलकर्मी पर अत्यधिक कार्य का बोझ हैं, जिसक़े चलते हीं कर्मिगण लगातार रन -ओवर भी हो रहे हैं। हर महीने सिग्नल मेंटेनर, ट्रेक मैन क़े साथ भी कही न कही रंन - ओवर का केस होते रह रहा है। रेल - लाइन पर कार्य करनेवाले सभी रेलकर्मी को जीवन रक्षक यन्त्र दिया जाना चाहिए तथा एक करोड़ के जीवन बीमा का प्रावधान हो। पॉइंट्समैन, गेटमैंन 12 घंटे, सिग्नल आर्टिज़न स्टॉफ 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं।सिग्नल विभाग में तो ड्यूटी रोस्टर हीं नहीं दिया गया हैं। BOS क़े अनुसार रेलकर्मियों कि भर्ती होनी चाहिए। कर्मचारियों को मुलभुत सामग्री सेफ्टी शु, विंटर जैकेट आदि भी नहीं दी जा रही है।सभा क़ो सम्बोधित करनेवालों में श्री निर्मल कुमार , श्री अविनाश रंजन, श्री अम्बुज कुमार, श्री प्रमोद राय, श्री उमाशंकर चौपाल, श्री रत्नेश सिंह, श्री चन्दन पासवान, श्री रविशंकर कुमार आदि थे। सभा क़े उत्तरार्ध में मंडल में ब्राँच गठन कि प्रक्रिया पर विचार किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारीयों / कर्मचारियों मे श्री संतोष पासवान, श्री मृत्यंजय कुमार,श्री रत्नेश वर्मा,श्री अशोक कुमार, , श्री संजीव मिश्रा, श्री मिथिलेश ठाकुर, श्री चंदन कुमार यादव , श्री अविनाश कुमार, श्री रिषिकेश कुमार, श्री सोहन कुमार यादव, श्री प्रमोद कुमार राय, श्री रत्नेश कुमार सिंह, श्री चंदन पासवान , श्री उमाशंकर चौपाल, श्री अंबुज कुमार, श्री जयराम, श्री अखिलेश कुमार, श्री प्रेम कुमार ठाकुर, श्री प्रमोद कुमार, श्री अविनाश कुमार रंजन,श्री सनोज कुमार, श्री आदित्य कुमार आदि प्रमुख थे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें