इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा द्वारा आयोजित प्रथम इंटरसिटी मीट ‘प्रियस्मिता – रेट्रो टू मेट्रो’ का आयोजन 31 अगस्त को लखनऊ के रेगनेंट होटल, निराला नगर में बड़े उत्साह और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।
लखनऊ में ‘प्रियस्मिता’ इंटरसिटी मीट का भव्य आयोजन
इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा द्वारा आयोजित प्रथम इंटरसिटी मीट ‘प्रियस्मिता – रेट्रो टू मेट्रो’ का आयोजन 31 अगस्त को लखनऊ के रेगनेंट होटल, निराला नगर में बड़े उत्साह और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और इनरव्हील प्रार्थना से हुई। मुख्य अतिथि डॉ. निरुपमा अशोक एवं मंडलाध्यक्षा प्रिया नारायण की गरिमामयी उपस्थिति ने इस आयोजन को विशेष बना दिया। कार्यक्रम की कन्वेनर पीडीसी पूनम आगा, को-कन्वेनर कुमकुम गुप्ता और अध्यक्ष दीपाली गुप्ता के कुशल नेतृत्व में यह मीट एक यादगार अवसर बना।
इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा की अध्यक्ष दीपाली गुप्ता ने सभी का स्वागत किया। मंडलाध्यक्षा प्रिया नारायण जी ने सभी को IIW थीम 2025-26 का मतलब भी बताया। नव दिशा क्लब के सदस्यों ने डिवोशनल नृत्य,योग प्रस्तुति और रेट्रो टू मेट्रो थीम पर शानदार डांस परफॉर्मेंस से माहौल को जीवंत कर दिया। इसी अवसर पर होस्ट क्लब की एडिटर लता अग्रवाल ने क्लब न्यूज़लेटर ‘प्रेरणादीप’ का विमोचन मुख्य अतिथि व मंडलाध्यक्षा से कराया। इसके बाद अन्य क्लबों के न्यूज़लेटर का भी विमोचन हुआ।
इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा ने इस अवसर पर कई चैरिटी प्रोजेक्ट्स भी किए, जिसे मुख्य अतिथि डॉ निरुपमा जी और मंडलाध्यक्षा प्रिया नारायण जी के द्वारा उद्घाटन कराया गया। इन चैरिटी प्रोजेक्ट्स में Acadis अस्पताल के OT के लिए मशीन और अन्य उपकरण दिए गए, डेड बॉडी चिलर, SHEROES (जिसमें एसिड अटैक पीड़ितों को सम्मान दिया गया), नेम प्लेट फिर आंत्र प्रेन्योर महिलायें,मेरी किताब (जिसके अंतर्गत गरीब बच्चों को किताबें दी गई), एक मुट्ठी अनाज, गुल्लक फॉर चैरिटी, क्लब QR, डस्टबिन (गीला कचरा - सूखा कचरा) जैसे कई प्रोजेक्ट्स किए गए।
मुख्य अतिथि डॉ. निरुपमा जी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया, उन्होंने इस पूरे कार्यक्रम की सराहना करते हुए इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 312 और मेजबान क्लब को सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में सदस्यों की उत्साही भागीदारी देखने योग्य रही।
फैन डेकोरेशन में प्रथम स्थान विनती , द्वितीय स्थान उमा रस्तोगी तथा तृतीय स्थान रूपाली गुप्ता एवं सांत्वना पुरस्कार ऋतु जैन ने प्राप्त किया। फोटो कोलाज (इनरव्हील सफर) में प्रथम स्थान डॉ ०मीनू कृपाल , द्वितीय स्थान अल्का द्विवेदी तृतीय स्थान अनुप्रिया दीक्षित एवं सांत्वना पुरस्कार ..साधना अग्रवाल,ने प्राप्त किया। ग्रुप डांस (70s–80s थीम) में प्रथम स्थान इलाहाबाद मिड टाउन क्लब , द्वितीय स्थान लखनऊ अभुदय क्लब तृतीय स्थान बीसवाँ क्लब एवं सांत्वना पुरस्कार…मऊ नाथ भंजन क्लब एवं इलाहाबाद ईस्ट ने प्राप्त किया| ऑन द स्पॉट स्पीच (IIW थीम) में प्रथम स्थान वैशाली चन्द्रा , द्वितीय स्थान तुलसी गुप्ता तथा तृतीय स्थान तान्या ढल एवं सांत्वना हेतु हेमा गुप्ता एवं सीमा रस्तोगी ने प्राप्त किया। ऑनलाइन राइटअप में प्रथम स्थान सुनीता गोस्वामी , द्वितीय स्थान पूर्णिमा गर्ग और एवं तृतीय स्थान सोनिया हांडा ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। डिस्ट्रिक्ट 312 के विभिन्न क्लबों की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को और भव्य बनाया। यह इंटरसिटी मीट नारी शक्ति, सृजनात्मकता और सांस्कृतिक विविधता का अद्भुत संगम साबित हुई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें