79वें स्वतंत्रता दिवस के महापावन अवसर पर उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा, लखनऊ ने हजरतगंज अग्निशमन केंद्र में एक गरिमामय और भव्य समारोह का आयोजन किया।

उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा, लखनऊ












लखनऊ, 15 अगस्त 2025 – 79वें स्वतंत्रता दिवस के महापावन अवसर पर उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा, लखनऊ ने हजरतगंज अग्निशमन केंद्र में एक गरिमामय और भव्य समारोह का आयोजन किया। 

इस प्रेरणादायक अवसर पर हजरतगंज की जनता, जनार्दन, पत्रकार बंधु और वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। अपर पुलिस महानिदेशक अग्निशमन तथा आपात सेवा, श्रीमती पदमजा चौहान और पुलिस उप महानिरीक्षक अग्निशमन तथा आपात सेवा, श्री सूर्यकांत त्रिपाठी की उपस्थिति एवं नेतृत्व में अग्निशमन विभाग के वीर अधिकारियों और कर्मियों को उनकी अदम्य बहादुरी, समर्पण और उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया।


इस समारोह में पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के प्रशंसा चिन्ह से कुल सात वीर अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मानित हुए, जो अपनी निस्वार्थ और निडर सेवाओं के लिए पूरे विभाग एवं समाज के लिए मिसाल हैं।


सम्मानित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नाम इस प्रकार हैं:


मुख्य अग्निशमन अधिकारी: श्री राजीव कुमार पाण्डेय, जनपद मुरादाबाद – सिल्वर मेडल


अग्निशमन अधिकारी: श्री सुशील कुमार, कमिश्नरेट लखनऊ – प्लेटिनम मेडल


अग्निशमन द्वितीय अधिकारी: श्री सुमित प्रताप सिंह, कमिश्नरेट लखनऊ – सिल्वर मेडल


फायर सर्विस चालक: श्री छोटे लाल सरोज, कमिश्नरेट प्रयागराज – सिल्वर मेडल


फायर सर्विस चालक: श्री बृजेश कुमार, कमिश्नरेट लखनऊ – सिल्वर मेडल


फायरमैन: श्री इन्द्रजीत यादव, कमिश्नरेट प्रयागराज – सिल्वर मेडल


फायरमैन: श्री अमितेश, कमिश्नरेट लखनऊ – सिल्वर मेडल


अग्निशमन सेवा सप्ताह 2025 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस, सिविल डिफेंस एवं होमगार्ड विभाग द्वारा अग्निशमन तथा आपात सेवा के 40 अधिकारियों और कर्मचारियों को डी0जी0-एफ0एस0-सी0डी0 एंड एच0जी0 डिस्क व कमांडेशन सर्टिफिकेट प्रदान किए गए, जो उनके अद्भुत समर्पण और परिश्रम का प्रतीक हैं।


इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक द्धारा विशेष रूप से लखनऊ अग्निशमन तथा आपात सेवा की उन सभी टीमों की सराहना की गई, जिन्होंने अग्निकांडों, आपातकालीन परिस्थितियों और संकट के हर समय जनजीवन को सुरक्षित बनाए रखने में अपूरणीय योगदान दिया है।


विशेष उल्लेखनीय है कि हाल ही में लोकबंधु अस्पताल में आई भीषण अग्निकांड में विभाग की टीम ने अदम्य साहस और उत्कृष्ट समन्वय से काम करते हुए 200 से अधिक जिंदगियां बिना किसी जनहानि के बचाई। इस साहसिक और मानवतावादी कार्य में शामिल 64 अधिकारियों/कर्मचारियों, 50 सबसे सक्रिय अधिकारियों, 19 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों एवं 14 अन्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।


इसके अतिरिक्त, महाकुंभ 2025 के सफल एवं सुरक्षित आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले चार मुख्य अग्निशमन अधिकारियों व विभागीय गौरव श्री अंकुश मित्तल को विशेष सम्मान से नवाजा गया।


यह पूरे समारोह में, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने समर्पण, वीरता और उत्कृष्ट कर्तव्य पालन का परिचय दिया।


समापन के समय, मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री अंकुश मित्तल एवं अग्निशमन अधिकारी श्री रामकुमार रावत ने विभागीय टीम की ओर से सभी अतिथियों, अधिकारियों और सतत सेवा में लगे कर्मियों का हृदय से आभार व्यक्त किया और अपनी प्रतिबद्धता दोहराई कि वे हर परिस्थिति में जन सुरक्षा व सेवा के लिए तत्पर रहेंगे।


उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा विभाग, देश के सबसे बड़े और प्रभावशाली अग्निशमन वाहिनी के रूप में तकनीकी प्रगति, त्वरित प्रतिक्रिया और जीवन रक्षा के क्षेत्र में लगातार अपनी दक्षता बढ़ा रहा है। विभाग की यह सेवा भावना और दृढ़ संकल्प सुनिश्चित करता है कि हर नागरिक सुरक्षित और संरक्षित महसूस करे।


समाज के प्रति अपनी सीमाहीन सेवा, त्याग और बहादुरी के लिए सम्मानित ये अधिकारी- कर्मचारी न सिर्फ विभाग के स्तंभ हैं, बल्कि पूरी प्रदेशवासी के लिए प्रेरणा के स्रोत भी हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन