रील की दुनिया में सुनीता पति को बताती थी देवता लेकिन रियल में हत्या कर नीले ड्रम में दफना दिया
रील की दुनिया में सुनीता पति को बताती थी देवता लेकिन रियल में हत्या कर नीले ड्रम में दफना दिया
जयपुर राजस्थान।
राजस्थान के खैरथल-तिजारा के किशनगढ़बास में प्रेमी के साथ मिलकर पति हंसराम की हत्या कर शव नीले ड्रम में छुपाने वाली लक्ष्मी देवी उर्फ सुनीता को पुलिस ने पकड़ लिया।
राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़ बास कस्बे में एक पत्नी और तीन बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को नीले ड्रम में नमक के साथ डालकर सड़ने को छोड़ दिया।
उसका बॉयफ्रेंड जितेंद्र शर्मा भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।पुलिस आज पूरे मामले का खुलासा करेगी। असर जिंदगी में पति को मार कर नीले ड्रम में लाश ठिकाने लगाने वाली सुनीता रिली लाइफ में अपने पति हंसराम को अपना देवता बताती थी। लक्ष्मी उर्फ सुनीता को रील बनाने का शौक था। ससुराल वालों ने इस पर टोका भी था लेकिन उसने नहीं सुनी।
यही नहीं लक्ष्मी उर्फ़ सुनीता की रील की दुनिया में पति के साथ, बच्चों के साथ रील बनाती। उसकी इंस्टा आईडी पर दर्जनों ऐसी रिल्स मिली हैं जिसमें वह अपने पति के लिए गाने गा रही है।
उसकी रील की दुनिया की जिंदगी देखें तो...
"भला है बुरा है जैसा भी है, मेरा पति मेरा देवता है"
"तुम मेरी जिंदगी का सहारा बनो, मैं जमीं पर सितारे सजाती रहूं"
"मर गई तो अलग बात है वरना जिंदा रही तो तुझे छोड़ने वालों में से नहीं"
अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपने पति की हत्या में शामिल लक्ष्मी उर्फ़ सुनीता की रील वाली जिंदगी है..बाकि रियल लाइफ में उसने क्या किया ये पूरी दुनिया के सामने आ चुका है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें