लखीमपुर खीरी साउथ खीरी डिवीज़न के गोला रेंज में कई दिनों से घूम रहे बाघ को वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पिंजरे में क़ैद कर लिया गया।
लखीमपुर खीरी
साउथ खीरी डिवीज़न के गोला रेंज में कई दिनों से घूम रहे बाघ को वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पिंजरे में क़ैद कर लिया गया।
सूत्रों के अनुसार यह बाघ ग्रामीण इलाकों में भटक कर पहुंच गया था, जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल था। वन विभाग लगातार उसकी लोकेशन ट्रैक कर रहा था और आखिरकार शुक्रवार को लगाए गए पिंजरे में वह कैद हो गया।अधिकारियों का कहना है कि बाघ की स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी और फिर दिशा-निर्देशों के अनुसार उसे सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें