एक निरीह वानर करंट से घायल होकर पड़ा है लेकिन कोई भी अधिकारी सहायता करने को तैयार नहीं
कलयुग है भाई यहां पर इंसान की कोई कीमत नहीं तो बेचारा मुख जानवर की कद्र कौन करेगा एक वनराज सुबह से करंट से जख्मी होकर पड़े हैं परंतु सभी अधिकारियों को फोन करने के बावजूद किसी का फोन नहीं उठा तो कहीं से कोई सहायता प्राप्त नहीं हो रही है और ऊपर से जब कहीं पर प्रेस कॉन्फ्रेंस होती है तो यह कहा जाता है कि हम सभी आपके साथ हैं
आखिर इस मूक जानवर की क्या गलती है क्या इंसान के अंदर का प्रेम नहीं रहा कि एक मूक जानवर पर दया करके उसे बचाया जा सके जबकि समस्त क्षेत्रवासी उसको बचाने का प्रयास कर रहे हैं
बिजली के करंट से पूरी तरह से जख्मी होने की वजह से पीछे का एक अंग काम नहीं कर रहा है नगर निगम फॉरेस्ट विभाग को बोल रहा है कि फॉरेस्ट विभाग रेस्क्यू करेगा
लखनऊ से ब्रेकिंग न्यूज़, उमा प्रकाश समाचार से संदीप शुक्ला
फॉरेस्ट विभाग ने शासन के आदेश की कॉपी भेज दी कि चार महीना पूर्व में सरकार की तरफ से नगर निगम को सभी जीवो के संरक्षण के लिए नगर निगम को आदेश जारी किया गया क्षेत्रीय पार्षद गीता देवी को सुबह से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ने कई बार कॉल किया क्षेत्र की जनता उसे जीव की रक्षा के लिए कई बात उनके ऑफिस में फोन किया गया लेकिन उनके वहां से कोई भी रिस्पांस नहीं मिला और क्षेत्र के लोग सुबह से उसको लेकर परेशान है कि एक जीव की जान बच जाए लेकिन सरकारी नगर निगम की लापरवाही या दर्शाती है 1962 सुबह से लोग टोल फ्री नंबर पर कॉल लगा रहे हैं लेकिन कॉल नहीं लग रही है सरकार कई तरह से टोल फ्री नंबर जारी करती है अगर उसे पर सहायता नहीं मिलती है नगर निगम में बैठे अधिकारी फोन नहीं उठाते कोई रिस्पांस नहीं करते तो यह जिम्मेदारी क्षेत्रीय पार्षद की होती है अब जब क्षेत्रीय पार्षद ही ध्यान ना दे तो फिर इसको कोई क्या करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें