महान दिवस के साथ सम्पन्न हुआ जेसीआई जनसमपर्क सप्ताह...
महान दिवस के साथ सम्पन्न हुआ जेसीआई जनसमपर्क सप्ताह...
लखीमपुर,
जेसीआई लखीमपुर खीरी द्वारा आयोजित जेसीआई जनसमपर्क सप्ताह 2025 का भव्य समापन अकेजन लाॅन के सभागार में हुआ। इस अवसर पर सप्ताह पर्यन्त अपनी महती भूमिका निभाने वाले जेसी सदस्यों, जेसी परिवार के मेधावी बच्चों को स्वर्गीय मुकेश बरनवाल की स्मृति में 'मेधा सम्मान' से अलंकृत किया गया। सप्ताह संयोजक सचिन अग्रवाल ने अपने साथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी के सहयोग की सराहना की। इस अवसर पर इस वर्ष का 'जेसी प्रतिभा सम्मान' पूर्वाध्यक्ष सौरभ वर्मा को दिया गया। अध्यक्ष शुभम टण्डन, सचिव राहुल अग्रवाल ने उपस्थित पूर्वाध्यक्षों के साथ यह सम्मान सौरभ वर्मा और उनकी अर्धांगिनी अंशिका वर्मा को देते हुये उनकी कार्यशैली व संस्था के प्रति समर्पण को याद किया। बच्चों के प्रतिभा प्रदर्शन, मातृशक्ति की नाटिका व युगल कैटवॉक ने समां बांधे रखा। पूर्वाध्यक्ष राजेश पटेल के नृत्य ने सभी सदस्यों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जेसीरेट चेयरपर्सन कविता अग्रवाल ने किया। लकी ड्रा, तम्बोला जैसे खेलों से लोग देर रात तक आनन्दित होते रहे। उक्त कार्यक्रम सुमित शर्मा व शोभना गुप्ता के कुशल निर्देशन और राजेश पटेल, योगेश जोशी व कविता अग्रवाल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष शुभम टण्डन, सचिव राहुल अग्रवाल, सप्ताह संयोजक सचिन अग्रवाल, प्रभारी अमित मिश्रा, मीडिया प्रभारी आर्येन्द्र पाल सिंह, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विशाल सेठ, पूर्व राष्ट्रीय निदेशक राममोहन गुप्ता, मण्डल उपाध्यक्ष सौरभ गुप्ता, मण्डल निदेशक कनिष्क बरनवाल, पूर्वाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता, अमर सिंह, अर्जित अग्रवाल, कुमार उत्कर्ष, विकास टण्डन, अतिन गर्ग, दिनेश कुमार गुप्त, मंजू बरनवाल, लेखनी सेठ, कंवलजीत चावला, शालिनी टण्डन, शिप्रा श्रीवास्तव, पारुल पटेल, श्वेता अग्रवाल, पारुल गर्ग, संगीता माथुर, शिल्पी बरनवाल, नीरजा गुप्ता, पूजा पुरी, उपमा अग्रवाल, मोनिका डोगरा, दीपिका गुप्ता, अल्का अग्रवाल, आलोक शुक्ला, संजय अग्रवाल, राहुल माथुर, कुशाग्र अग्रवाल, मनीष बरनवाल, रजत शेखर, अर्चित महेन्द्र, रामजी पुरी, स्पर्श अग्रवाल, अंकित मित्तल, अंकुर डोगरा, दिलीप बरनवाल व अजय महेन्द्र आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें