लखनऊ – केसरी खेड़ा वार्ड, ओशो नगर की दुर्दशा
लखनऊ – केसरी खेड़ा वार्ड, ओशो नगर की दुर्दशा
ओशो नगर, केसरी खेड़ा वार्ड के निवासी लंबे समय से जल निकासी की गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं। चारों ओर गंदा पानी जमा रहने से लोगों का जीवन कठिन हो गया है।
यहाँ की स्थिति विडंबना से भरी है। एक ओर कैंट विधानसभा से विधायक एवं प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक जी का क्षेत्र है, वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय सभासद समाजवादी पार्टी के जीतू यादव हैं, इन सबके आदेशों के बावजूद अधिकारी इस क्षेत्र को बिल्कुल नजर अंदाज किए बैठे हैं । सूत्र बताते हैं कि वार्ड में कई बड़े और ऊँचे पदों पर आसीन लोग भी निवास करते हैं, लेकिन विकास के मामले में यह क्षेत्र सबसे पीछे है।यहाँ के नागरिकों को न तो मूलभूत सुविधाएँ मिल पा रही हैं।न ही सड़कें दुरुस्त हैं।न ही स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था है।
हालाँकि, ओशो नगर में हाईमास्ट लाइटें लगी हुई हैं, मगर वे भी रात के समय जलती नहीं हैं। इसके चलते पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहता है। यही अंधेरा चोर-उचक्कों को सक्रिय करता है और स्थानीय लोग असुरक्षा की भावना से ग्रसित रहते हैं।
क्षेत्रीय जनता दिन-रात इन समस्याओं से त्रस्त है, परंतु अफसोस की बात है कि न कोई जनप्रतिनिधि और न ही कोई जिम्मेदार अधिकारी इन समस्याओं पर ध्यान दे रहे हैं। कागज़ों पर भी यह क्षेत्र "पिछड़ा" दिखाया गया है और वास्तविक स्थिति तो और भी भयावह है।
अब देखना यह होगा कि क्या केसरी खेड़ा वार्ड और ओशो नगर के निवासियों की समस्याओं का कभी समाधान होगा या यूँ ही समस्याओं का अंबार बढ़ता रहेगा। क्षेत्रीय जनमानस की पीड़ा क्या कोई समझ पाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें