आई आर ई एफ अधिवेशन बनारस में जुटेंगे हजारों रेलकर्मी पुरानी पेंशन बहाली,सभी रिक्तियों पर बहाली, निजीकरण रोकने, बोनस सुधार समेत आठवें वेतन आयोग बहाली पर तय होगी रणनीति

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन

संबद्ध - आई. आर. ई. एफ. /एक्टू 

रजिस्ट्रेशन नंबर - 4065 /09

   

आई आर ई एफ अधिवेशन बनारस में जुटेंगे हजारों रेलकर्मी पुरानी पेंशन बहाली,सभी रिक्तियों पर बहाली, निजीकरण रोकने, बोनस सुधार समेत आठवें वेतन आयोग बहाली पर तय होगी रणनीति 






दिनांक 21- 22 सितंबर 2025 को इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन के चतुर्थ अधिवेशन में आई• आर• ई• एफ• से संबद्ध पूरे भारतवर्ष के 18 जोन के जोनल इकाइयों एवं 7 प्रोडक्शन यूनिट के इकाइयों से बनारस के न्यू लोको कॉलोनी स्थित इंद्रप्रस्थ सामुदायिक भवन में हजारों की संख्या में रेलकर्मी जुटेंगे ।

 रत्नेश कुमार वर्मा जोनल संयुक्त महासचिव ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन, हाजीपुर जोन ने कहा कि हमारी यूनियन इस फेडरेशन से संबद्ध है अतः हमारी यूनियन एवं यूनियन के सैकड़ों पदाधिकारी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ।

  इस कार्यक्रम में पुरानी पेंशन बहाली,सभी रिक्तियों पर बहाली, निजीकरण रोकने, आठवें वेतन आयोग की बहाली, बोनस सुधार, वेतन भत्तों में सुधार, सहित रेलकॉर्मियो के कई ज्वलंत मुद्दे पर रणनीतियां एवं आगामी समय में संघर्ष के कार्यक्रम तय किए जाएंगे । ई• सी• आर• ई• यू• को फेडरेशन में इस बार बड़ी जिम्मेदारी मिले इस चुनाव में जिस तरह पूर्व मध्य रेल में परचम लहराया, अगली बार दिल्ली तक फेडरेशन का परचम लहरा सके ।

श्री वर्मा ने कहा कि ये अधिवेशन इसीलिए भी महत्वपूर्ण हो गया है कि दिसंबर -2024 में रेलवे यूनियन मान्यता चुनाव में हमारे फेडरेशन से संबद्ध दो जोन - पूर्व मध्य रेल, पूर्वोत्तर रेल एवं एक उत्पादन इकाई आर सी एफ कपूरथला में यूनियन जीत कर आई हैं। रेलकर्मियों ने बड़े ही विश्वाश के साथ हमें ये दायित्व दिया है हमारी फेडरेशन रेलकर्मियों एवं रेल परिवार के लिए उन्नत जीवन , खुशहाल बूढ़ापा एवं निर्विघ्न ड्यूटी हेतु हर मोर्चे पर सरकार एवं रेल प्रशाशन के साथ दिल्ली स्तर तक संघर्ष के लिए तैयार हो रही है ।

आई • आर • ई • एफ • के चतुर्थ महाधिवेशन के पहले दिन 21/9/2025 रविवार को ओपेन सत्र में सभी रेलकर्मी अपना विचार रखेंगे। दूसरे दिन 22/9/2025 सोमवार को डेलीगेट सत्र में इंडियन रेलवे इम्प्लांइज फेडरेशन ( सम्बद्ध -ए •आई •सी •सी •टी • यू •) संगठन की पुरानी कमिटी को भंग करके चुनाव प्रक्रिया के द्वारा नई कमिटी का गठन किया जायेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन