जेसीआई जनसमपर्क सप्ताह के दूसरे दिन नृत्य प्रतियोगिता ने बांधा समां...
जेसीआई जनसमपर्क सप्ताह के दूसरे दिन नृत्य प्रतियोगिता ने बांधा समां...
अपने अपने समूहों में साक्षी कुरील,अलंकृत वर्मा,कार्तिक जायसवाल और कशिश पाॅप बने विजेता....
लखीमपुर,
जेसीआई लखीमपुर खीरी द्वारा आयोजित जेसीआई जनसमपर्क सप्ताह के दूसरे दिन एकल नृत्य प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें 150से अधिक प्रतिभागियों ने विविध आयु वर्ग के चार समूहों में सहभागिता की। सबसे पहले आडीशन चक्र हुआ जिसमें सहभागिता करके 40प्रतिभागियों को चयन फाइनल चक्र हेतु चयनित किया गया। निर्णायक मंडल में पूर्णिमा इन्द्र, आकांक्षा त्रिपाठी, ऐश्वर्या सक्सेना, आरती श्रीवास्तव, दीपाली श्रीवास्तव व अमन पुरी सम्मिलित हुये।
उक्त प्रतियोगिता अर्चित महेन्द्र व कुशाग्र अग्रवाल के निर्देशन, पूर्वाध्यक्ष आर्येन्द्र पाल सिंह व तुषार गर्ग के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुयी। संस्था अध्यक्ष शुभम टण्डन, सचिव राहुल अग्रवाल, चेयरपर्सन जसप्रीत छाबड़ा, सप्ताह संयोजक सचिन अग्रवाल व सप्ताह प्रभारी पूर्वाध्यक्ष अमित मिश्रा की देखरेख में चल रहे जेसीआई जनसमपर्क सप्ताह का यह कार्यक्रम देर रात तक अपनी छटा बिखेरता रहा। कार्यक्रम का कुशल संचालन मीडिया प्रभारी पूर्वाध्यक्ष आर्येन्द्र पाल सिंह द्वारा किया गया। काफी तगड़ा मुकाबला इस बार प्रतिभागियों में देखा गया। निर्णयोंपरान्त जूनियर के विशेष वर्ग में कार्तिक जायसवाल विजेता और ख्याति खन्ना उपविजेता चयनित हुये। अवि शर्मा तृतीय स्थान पर रहे जबकि देवी गुप्ता व नैना देवी को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। जूनियर वर्ग में विजेता व उपविजेता क्रमशः साक्षी कुरील व कुहू सिंह राना चयनित हुयीं और इस वर्ग में तृतीय स्थान पर आकांक्षा सिंह रहीं और अर्पित सिंह व महिमा सिंह को सांत्वना पुरस्कार पर सन्तोष करना पड़ा। प्रतियोगिता के विशेष सीनियर वर्ग जो कि किसी भी आयु के प्रतिभागियों हेतु था इसमें कशिश पाॅप विजेता और लविशा तिवारी उपविजेता हुये। अजय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ जबकि कमल पाॅप व ब्लैक पाॅप सांत्वना पुरस्कार के हकदार बने। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अलंकृत वर्मा विजेता बने और उपविजेता पर प्राची कश्यप ने अपना परचम लहराया। इसी वर्ग में संस्कृति गुप्ता तृतीय स्थान पर रहीं और तनीबा खान व लिया गुप्ता को सांत्वना पुरस्कार मिला। देर रात तक चली इस प्रतियोगिता में सैकड़ों की तादाद में नगरवासियों, प्रतिभागियों व संस्था सदस्यों ने अपनी उपस्थिति बनाये रखी। सौरभ वर्मा, कुलदीप गुप्ता, विशाल सेठ, अमर सिंह , मनीष बरनवाल, संजय अग्रवाल, अंकित मित्तल, राहुल माथुर, विश्वास सेठ, रजत शेखर, स्पर्श अग्रवाल, अजय महेन्द्र, राजेश पटेल, कामिनी सेठ, कंवलजीत चावला, मंजू बरनवाल, मीता गर्ग, लेखनी सेठ, सोनी गुप्ता, आरती सिंह, पूजा पुरी, शिप्रा श्रीवास्तव, मुक्ति अग्रवाल, पारुल पटेल, निशि अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, शिल्पी बरनवाल आदि कार्यक्रम के अन्त तक उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें