संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास में सहायक है एनसीसी प्रशिक्षण* : कर्नल प्रशांत कक्कड़
संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास में सहायक है एनसीसी प्रशिक्षण* : कर्नल प्रशांत कक्कड़
झांसी । एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सी ए टी सी–201 दिनांक 15 से 24 सितम्बर 2025 तक टैगोर लाइन, लाल कुर्ती, झांसी कैंट में आयोजित किया जा रहा है ! उक्त शिविर में जनपद झांसी एवं ललितपुर के 326 एनसीसी के सीनियर एवं जूनियर डिवीजन/विंग के कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं ! शिविर का शुभारंभ कैंप कमांडेंट कर्नल प्रशांत कक्कड़ द्वारा किया गया ! इस अवसर पर कैंप के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 10 दिवसीय कैंप में शारीरिक प्रशिक्षण, फौज के बारे में सिखलाई, हथियार से वाकफियत, फायरिंग और ड्रिल का विशिष्ट प्रशिक्षण दिया जाएगा ! शिविर के दौरान मिलिट्री विषय, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, बडी पेयर के महत्व पर विशेष बल देते हुए सैन्य महत्ता, सामाजिक सेवा एवं स्व जागरूकता विषयों पर अनुभवी सैन्य प्रशिक्षकों एवं एनसीसी अधिकारियों द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा ! इसके अतिरिक्त कैडेट्स में प्रतियोगी भावना को विकसित करने के लिए फुटबॉल, खो–खो, रस्सा कशी, ड्रिल, टेंट पिचिंग, आदि प्रतियोगिताएं एवं विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के माध्यम से कैडेट्स के मध्य आपसी साहचर्य एवं नेतृत्व क्षमता विकसित करने का प्रयत्न किया जाएगा ! कैम्प कमांडेंट द्वारा शिविर में सम्मिलित सभी एनसीसी कैडेट्स को कैंप के दौरान पूर्ण अनुशासन में रहने पर जोर दिया !
उक्त शिविर में एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर कानपुर की फुटबॉल सीनियर/जूनियर डिवीजन एवं बास्केटबॉल की सीनियर/जूनियर विंग टीम का भी चयन किया जाएगा ।
उक्त शिविर में 56 उत्तर प्रदेश बटालियन एनसीसी के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल अंशुमन सक्सेना, शिविर के सूबेदार मेजर ओमवीर कैंप में अनुशासन एवं विभिन्न व्यवस्थाओं एवं प्रशिक्षण पर पैनी नजर रखे हुए हैं ! उक्त के अतिरिक्त एनसीसी अधिकारी एवं कैम्प एडजुटेंट लेफ्टिनेंट विकाश वर्मा, लेफ्टिनेंट कुलदीप वर्मा, थर्ड अफसर सुरेश, सूबेदार विजय पाल सिंह, सूबेदार राज बहादुर गुरुंग, सूबेदार विक्रम सिंह, नायब सूबेदार ओम प्रकाश यादव सहित कार्यालय के वरिष्ठ सहायक अरविंद विश्वकर्मा आनंद सिरौठिया एवं श्री चंद्र आदि उपस्थित रहे !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें