भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर पांचाल समाज ने निकाली शोभायात्रा
भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर पांचाल समाज ने निकाली शोभायात्रा
झांसी!
पांचाल समाज समिति झांसी के तत्वाधान में भगवान विश्वकमी जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाल धूम धाम से समारोह आयोजित किया गया। शोभायात्रा रानीमहल से प्रारम्भ होकर समापन स्थान पहुंची। कार्यक्रम में अतिथि श्री राजेश पांचाल 'भगत' जी, राजेन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष, लक्ष्मी पांचाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता धीरज शर्मा ने की। कार्यक्रम में मेधावी छात्र छात्राओं का, महिलाओं का, वशिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह हुआ। समिति ने आम सभा में आगामी कार्यक्रम हेतु रूपरेखा रखी जिसमें समाज के उत्थान हेत थ्री किस्ट मूवमेंट" के जरिए समाज की आर्थिक सुद्धाता का संकल्प लिया गया व समाज के एकीकरण के लिये प्रतिबध्दता जाहिर की गयी। महामंत्री प्रमोद पांचाल ने समाज में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने की बात कही। कार्यक्रम में, विनय पांचाल, संजीव शर्मा, मनीष पांचाल, संतराम पांचाल, कैलाश पांचाल लखन पांचाल, सोनू पांचाल, विकास पांचाल आदि सभी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन के कैलाश शर्मा ने किया। अन्त में उदय कान्त शर्मा व अरुण शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें