मलिहाबाद में दबंग लकड़ी ठेकेदार सुरेश यादव ने पत्रकार राकेश गौतम और काशिफ को खुलेआम दी गालियां और देख लेने की धमकी
मलिहाबाद के दबंग लकड़ी लकड़ी ठेकेदार सुरेश यादव ने पत्रकार राकेश गौतम को फोन पर दी हाथ पैर तोड़ने की धमकी साथ में सभी पत्रकारों को भी दी गालियां और देख लेने की दी धमकी
अखिल राष्ट्रीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष को जैसे ही इस बात की सूचना प्राप्त हुई उन्होंने तुरंत मलियाबाद के थाना अध्यक्ष से इस संदर्भ में बात करी तो थाना अध्यक्ष ने इस संदर्भ में दोषी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया
मुख्यमंत्री के स्पष्ट आदेश कि पत्रकारों के साथ अन्याय ना हो उसके बावजूद ऐसा वायरल वीडियो सुनने में आया है जिसमें लकड़ी के ठेकेदार सुरेश यादव ने खुलेआम कहा है कि उसने लकड़ी काटी है और किसी दरोगा जी ने उसे बताया है कि कौन पत्रकार है जो लकड़ी के ठेकेदार सुरेश यादव की शिकायत कर रहा है, अगर यह सत्य है तो उक्त दरोगा के खिलाफ भी जांच करने के साथ कार्यवाही की जानी चाहिए क्योंकि अगर संबंधित पत्रकार के साथ कुछ भी अनहोनी हो जाती है तो उस लकड़ी ठेकेदार सुरेश यादव के साथ उक्त दरोगा को भी साथ में जिम्मेदार मान कर दोनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए क्योंकि ज्ञात रहे पुलिस को कोई भी अभद्रता/अनैतिकता/संभावित अथवा घटित घटनाओं की सूचना सूत्रों द्वारा जानकारी प्राप्त होने पर पत्रकार ही प्रदान करता है और अगर पुलिस ही घटना को अंजाम देने वाले के साथ पत्रकारों की गोपनीय सूचनाओं को साझा करेंगी तो पत्रकार सुरक्षित कहां रह पाएंगे यह बेहद गंभीर और जांच का विषय है जिसमें लकड़ी ठेकेदार सुरेश यादव के खिलाफ तो कठोर कार्यवाही होनी चाहिए साथ ही जांच में अगर वह पुलिस अधिकारी भी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी संज्ञेय धाराओं में मुकदमा दर्ज होना चाहिए ताकि अन्य कोई भी पुलिसकर्मी किसी भी दोषी का साथ न दे।
🟥 मलिहाबाद में दबंग लकड़ी ठेकेदार सुरेश यादव नें पत्रकार के हाथ पैर तोड़कर देख लेने की दी धमकी।
🟥 समस्त पत्रकारों को दी गंदी-गंदी गालियां और देख लेने की धमकी।
🟥 ठेकेदार ने राकेश गौतम से कहा- आपने चेले काशिफ़ को समझा लो, वरना हाथ पैर तोड़ देंगे।
🟥 ठेकेदार सुरेश यादव ने ऑडियो में माना कि उसने लकड़ी की अवैध कटाई की है।
🟥 ठेकेदार सुरेश यादव ने ऑडियो में कहा कि उसे दरोगा ने काशिफ और उसके विषय में बताया।
🟥 अगर राकेश गौतम अथवा काशिफ के साथ जैसा की लकड़ी के ठेकेदार सुरेश यादव ने कहा है कि वह उसके हाथ पैर तोड़ देगा और देख लेगा अगर वह ऐसा अनहोनी करता है तो उसके जिम्मेदार क्या उसे दरोगा को भी माना जाएगा जिसने ऐसी गोपनीय सूचना उसे लकड़ी के ठेकेदार को दी।
🟥 दबंग ठेकेदार यही नही रुका उसने कहा मैं जेल जाने से नही डरता।
🟥 थाना मलिहाबाद प्रभारी सुरेंद्र कुमार भाटी ने हल्का दरोगा से फोन पर दबंग लकड़ी ठेकेदार सुरेश यादव को थाने लाने को फोन पर कहा ।
🟥 आखिर कौन है वह दरोगा जो लकड़ी के ठेकेदार सुरेश यादव का अवैध कार्यों में साथ दे रहा है।
🟥 ताजा घटनाक्रम के अनुसार 1 घंटा बीतने के बाद भी दबंग लकड़ी ठेकेदार को मलीहाबाद पुलिस अभी तक पकड़ने में नाकाम रही रिकॉर्डिंग साथ मौजूद होने के बाद मलीहाबाद पुलिस दबंग लकड़ी ठेकेदार पर कार्रवाई करने में नाकाम रही
🟥 सूत्रों के अनुसार एसीपी मलिहाबाद सुजीत दुबे ने करवाई का आश्वासन न देकर कहा यहां क्यों आए हो वन विभाग जाना चाहिए था
🟥 एक तरफ उत्तर प्रदेश के डीजीपी पत्रकार पर हो रहे अत्याचार तत्काल तबंगों पर कार्रवाई करने का आदेश देते हैं तो वहीं दूसरी तरफ मलिहाबाद थाना क्षेत्र में पत्रकार से गाली गलौज जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है, मलीहाबाद पुलिस कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं
अब देखने वाली बात है कि पीड़ित पत्रकार को मिलेगा न्याय या ठेकेदार की चलती रहेगी दबंगई। आखिर कौन है वह दरोगा जो इस लकड़ी काटने वाले सुरेश यादव का साथ दे रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें