लखनऊ में चोरों के हौसले बुलंद सीसीटीवी होने के बावजूद भी ट्रैक्टर नहीं हुआ बरामद

लखनऊ में चोरों के हौसले बुलंद सीसीटीवी होने के बावजूद भी ट्रैक्टर नहीं हुआ बरामद 









पूरा मामला थाना ठाकुरगंज के अंतर्गत है ठाकुरगंज थाना के अंतर्गत सुनील तिवारी का ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी हो गया, पीड़ित FIR लिखाने के लिए चौकी के चक्कर के चक्कर लगाता रहा परंतु चौकी इंचार्ज रविंद्र सिंह थोड़ी देर में ,कल, परसों आदि कहकर मामले को टालते रहे।

बाद में पीड़ित ने कमिश्नर के पास एप्लीकेशन दी और कमिश्नर के ऑफिस से फोन आने के बाद में भी चौकी इंचार्ज आ जाइए, कल लिए परसों लिए करते रहे इस मामले का संज्ञान लेते हुए लखनऊ के विधायक नीरज बोरा संज्ञान लिया और इंस्पेक्टर को फोन करके पूछा तब जाकर किसी तरह से पीड़ित का मुकदमा लिखा गया।

सूत्रों के अनुसार ज्ञात हुआ बात यह है चौकी इंचार्ज कभी इंस्पेक्टर हुआ करते थे उत्तर प्रदेश सरकार में उनकी इसी लापरवाही के कारण उनके कंधे से एक तारा हटा दिया गया और वह फिर दरोगा बन गए , सूत्रों के अनुसार सभी जगह चर्चा है के दरोगा जी को हर कार्य में लापरवाही करने की आदत है।

ठाकुरगंज थाना में पीड़ित ने जब दरोगा जी से बात की तो तो कहां गया कि एक महीना बाद बाद में फोन करना अगर जो कुछ आपको करना है आप कर लीजिए अभी वह बहुत व्यस्त चल रहे हैं बाद में जब समय मिलेगा तो बात हो जाएगी क्यों जल्दबाजी कर रहे हैं 1 महीने बाद मुझे आप कॉल करें।

मुख्यमंत्री एवं उच्च अधिकारियों के इतना ज्यादा समझाने के बावजूद कुछ दरोगा अपने आगे जनता को कुछ समझते ही नहीं है

वह इस बात को भूल जाते हैं कि जब वह रिटायर हो जाएंगे और अपने पद पर नहीं रहेंगे तो जो सम्मान उन्हें अभी कमाना चाहिए वह बाद में उन्हें कहां मिल पाएगा ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन