क्या ट्रैफिक वालों को इंतजार है दुर्घटना का
यह नजारा अलोपीबाग चुंगी फ्लाईओवर के पास का है !
इन्हें डर नहीं वर्दी का,इन्हें डर नहीं रेड लाइट का, फिल्मों में जैसे रेस होती है उसे तरीके से चलाते हैं गाड़ियाँ, आखिर क्यों नहीं होती उनके खिलाफ कार्रवाई ऐसे लोगों ने पूरे शहर में मचा रखा है आतंक, अपनी तेज रफ्तार से ऐसी जनता के पास से निकल जाते हैं की जनता सहम जाती है,जनपद प्रयागराज में लगभग 1100 कैमरे सड़क सुरक्षा के लिए हैं ,चौराहों पर लगाए गए हैं लेकिन शहर में काली गाड़ी बिना नंबर प्लेट की शाम से रात तक उत्पात मचाती रहती हैं, और अचरज की बात है उनके ऊंचे रसूखों को देखकर उन पर नहीं की जाती है कोई भी कार्यवाही, परंतु आम जनता का होता है चालान,अनियंत्रित गाड़ियों के खिलाफ कब कार्रवाई होगी या उनके द्वारा की जाने वाली दुर्घटनाओं का इंतजार हो रहा है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें