*जेसीआई जनसम्पर्क सप्ताह के अन्तर्गत तीन दिवसीय प्रादेशिक पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन
*जेसीआई जनसम्पर्क सप्ताह के अन्तर्गत तीन दिवसीय प्रादेशिक पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन....*
लखीमपुर,
जेसीआई लखीमपुर खीरी द्वारा आयोजित जेसीआई जनसम्पर्क सप्ताह। के अन्तर्गत चल रही तीन दिवसीय प्रादेशिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन जेसीआई लखीमपुर एवं उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। 12 सितम्बर को चैंपियनशिप का उद्घाटन जेसीआई लखीमपुर खीरी के अध्यक्ष शुभम टंडन द्वारा किया गया। इस अवसर पर सप्ताह संयोजक सचिन अग्रवाल अमित, सप्ताह प्रभारी अमित मिश्रा, विश्वास सेठ, कुशाग्र अग्रवाल, स्पर्श अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, राहुल माथुर, अंकित मित्तल, कुमार उत्कर्ष, प्रवीण सलूजा आदि सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के लगभग 23 जिलों के चार सौ पचास खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पहले दिन की विभिन्न भार वर्गों में सम्पन्न होने वाली प्रतियोगिता के परिणाम संलग्न हैं....
उक्त जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी पूर्वाध्यक्ष आर्येन्द्र पाल सिंह ने देते हुए बताया कि जेसीआई लखीमपुर खीरी का ये आयोजन युवा शक्ति और खेल जगत को समर्पित है। प्रदेश स्तरीय पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के आयोजन से स्थानीय खिलाड़ियों को इसे देखने व प्रतिभाग करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें