रूस से बिलकुल ना खरीदें तेल; लगाएंगे कड़े प्रतिबंध, NATO देशों को डोनाल्ड ट्रंप ने भेजा संदेश
रूस से बिलकुल ना खरीदें तेल; लगाएंगे कड़े प्रतिबंध, NATO देशों को डोनाल्ड ट्रंप ने भेजा संदेश
रूस-यूके्रन युद्ध को लेकर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी नाटो देशों और विश्व के नाम एक पत्र लिखा है। इस पत्र में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मैं रूस पर बड़े प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हूं, जब सभी नाटो देश सहमत हो जाएं और ऐसा करना शुरू कर दें और जब सभी नाटो देश रूस से तेल खरीदना बंद कर दें। उन्होंने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं कि डब्ल्यूआईएन के प्रति नाटो की प्रतिबद्धता 100 फीसदी से भी कम रही है और कुछ लोगों द्वारा रूसी तेल की खरीद चौकाने वाली रही है। यह रूस पर आपकी बातचीत की स्थिति और सौदेबाजी की शक्ति को बहुत कमजोर करता है। खैर जब आप तैयार हों तो मैं जाने के लिए तैयार हूं।
बस बताइए कब? डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मेरा मानना है कि इसके साथ ही नाटो, एक समूह के रूप में चीन पर 50 फीसदी से 100 फीसदी टैरिफ लगा रहा है, जिसे रूस और यूके्रन के साथ युद्ध समाप्त होने के बाद पूरी तरह से वापस ले लिया जाएगा। इस घातक, लेकिन हास्यास्पद युद्ध को समाप्त करने में भी बहुत मदद करेगा। उस पकड़ को तोड़ देगा। यह ट्रंप का युद्ध नहीं है (अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यह कभी शुरू ही नहीं होता!)। यह बाइडेन और जेलेंस्की का युद्ध है। उन्होंने लिखा कि मैं सिर्फ इसे रोकने और हजारों रूसी-यूके्रनी लोगों की जान बचाने के लिए हूं। अगर नाटो मेरी बात मान ले तो युद्ध जल्दी खत्म हो जाएगा और उन सभी की जान बच जाएगी। अगर नहीं तो आप बस मेरा समय और संयुक्त राज्य अमरीका का समय, ऊर्जा और पैसा बर्बाद कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें