आईकेएमजी और खत्री महिला संगठन द्वारा आयोजित हरियाली तीज महोत्सव हमारी संरक्षक आदरणीय सविता चोपड़ा जी के मार्गनिर्देशन में अध्य्क्षा रश्मि महेंद्र और सपना कक्कड़ के नेतृत्व में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।

आईकेएमजी और खत्री महिला संगठन द्वारा आयोजित हरियाली तीज महोत्सव हमारी संरक्षक आदरणीय सविता चोपड़ा जी के मार्गनिर्देशन में अध्य्क्षा रश्मि महेंद्र और सपना कक्कड़ के नेतृत्व में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत खत्री समाज के एक शुभ श्लोक एवं खत्री जाती गान के साथ हुई। यूनिट की मेंबर प्रीति सेठ की बेटी के द्वारा सब के कुमकुम लगा कर स्वागत किया गया ।तत्पश्चात, भगवान शिव की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। हमारी आदरणीय संरक्षिका सविता चोपड़ा जी के सान्निध्य में, हमारे खत्री परिवार में नई बहू बेटी के आगमन में आँचल कक्कड़ की बेटी और मनशा धवन का स्वागत पारंपरिक तीज सिंधारे से किया गया।गोद भराई और उपहार देकर सभी सम्मानित बड़ों द्वारा आशीर्वाद प्रदान किया गया। साथ ही, समस्त आयी हुई बहू बेटियों को आशीर्वाद स्वरूप उपहार भेंट कर इस पावन तीज का जश्न मनाया* गया। कार्यक्रम के दौरान दुर्गा सेठ, नूपुर मल्होत्रा, ज्योति शेखर, प्रथा शेखर और ख्याति खन्ना के द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। इसके अलावा पासिंग द पार्सल जैसे खेलों ने उ...