संदेश

युवक युवती परिचय सम्मेलन की तैयारी बैठक में श्री प्रमोद दुबे जी का सम्मान

चित्र
युवक युवती परिचय सम्मेलन की तैयारी बैठक में श्री प्रमोद दुबे जी का सम्मान रायपुर, शनिवार, दिनांक 28-09-2024 को सायं श्री प्रमोद दुबे जी, पूर्व महापौर और वर्तमान सभापति नगर निगम, रायपुर सौजन्य भेट हेतु वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन छत्तीसगढ़ एवं सर्व ब्राह्मण परिषद के प्रांतीय कार्यालय, प्रोफेसर कालोनी, रायपुर में पहुंचे. श्री प्रमोद दुबे जी का संगठन के पदाधिकारी और सदस्यों ने शाल श्रीफल से स्वागत किया एवं उनके साथ चाय पर समाजिक विषय पर चर्चा की.  इस अवसर पर रायपुर से वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष अरविन्द ओझा, प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती नमिता शर्मा, युवा अध्यक्ष अविनय शर्मा, प्रदेश सलाहकार रज्जन अग्निहोत्री, महासचिव सुनील ओझा, संभागीय अध्यक्ष नितिन कुमार झा, सचिव सतीष शर्मा, महिला उपाध्यक्ष मिथिलेश रिछारिया, सांस्कृतिक सचिव प्रीति मिश्रा, राजेश दीक्षित, जितेन्द्र दीक्षित, राकेश नारायण पाण्डेय, रवि शर्मा, उमेश शर्मा, सतीश गोस्वामी, ललित शुक्ला, अंकुर ओझा, विनोद ओझा सहित अन्य सदस्य शामिल रहे. वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के पदाधिकारियों ने 1 दिसम्बर, 2024 को दूधाधारी सत्संग भवन, रायप...

धूमधाम के साथ निकली किरठल गांव में श्रीजी की वार्षिक रथयात्रा

चित्र
 धूमधाम के साथ निकली किरठल गांव में श्रीजी की वार्षिक रथयात्रा बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।  जनपद बागपत के प्राचीन दिगम्बर जैन मन्दिरों में शुमार किरठल स्थित प्राचीन श्री दिगम्बर जैन मन्दिर में वार्षिक रथयात्रा को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ निकाला गया। सर्वप्रथम मंदिर जी मे श्रीजी का अभिषेक किया गया। उसके बाद सकल जैन समाज किरठल की और से रथयात्रा में आने वाले अतिथियों का सम्मान किया गया और रथयात्रा की बोलियां लगाई गई। बोलियों के उपरान्त श्रीजी को रथयात्रा में विराजमान किया गया। रथयात्रा दिगम्बर जैन मन्दिर किरठल से प्रारम्भ होकर गांव के विभिन्न मार्गो से होती हुई पांडुकशिला पर पहुॅंची, जहॉं श्री जी की पूजा अर्चना की गई। रथयात्रा में अनेकों बैंड़-बाजे, भजन मंडलियां और भव्य झांकियां मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे। इसके उपरान्त रथयात्रा फिर से गांव के विभिन्न मार्गो से होती हुई श्री दिगम्बर जैन मन्दिर किरठल पर आकर समाप्त हुई। श्री जी की मूर्ति को फिर से मंदिर में यथा स्थान पर विराजित कर दिया गया। रथयात्रा में दिल्ली एनसीआर से आये सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भोजन की व्य...

अन्याय भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी महिला शोषण अवैध वसूली के विरुद्ध कार्य करने के दिए निर्देश

चित्र
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा फाउंडेशन की प्रदेश स्तरीय बैठक जयपुर में हुई आयोजित अन्याय भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी महिला शोषण अवैध वसूली के विरुद्ध कार्य करने के दिए निर्देश फोटो सूरौठ। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा फाउंडेशन की प्रदेश स्तरीय बैठक बीते दिवस जयपुर में आयोजित की गई। बैठक में संगठन को मजबूत करने एवं अन्य गतिविधियों पर चर्चा की गई। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा फाउंडेशन के सूरौठ तहसील मीडिया प्रभारी प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि बैठक में फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे एवं अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ मयंक अग्रवाल ने की। जयपुर के वैशाली नगर में स्थित जिंदल हॉस्पिटल में हुई इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को बढ़ावा देना, भ्रष्टाचार एवं अन्याय के विरुद्ध बेखौफ होकर बोलना व पीड़ित परिवारों का साथ देना रहा। बैठक में संगठन की राजस्थान राज्य महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता देवी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयराज जैन, जयपुर जिले के कार्यकारी अध्यक्ष अजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, चाकसू तहसील अध्यक्ष राज...

सांड ने बोला वृद्ध पर जानलेवा हमला, बाजार मे मचा हड़कंप फोटो

चित्र
  आवारा सांड ने बोला वृद्ध पर जानलेवा हमला, बाजार मे मचा हड़कंप फोटो  सूरौठ। कस्बे के मुख्य चौराहे के पास आवारा सांड ने एक 75 वर्षीय वृद्ध पर जानलेवा हमला बोल दिया। जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। लहुलुहान हालात में वृद्ध रमेश छीपी को हिंडौन के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कस्बा सूरौठ के बाजार में मिठाई की दुकान करने वाला दुकानदार रमेश छीपी शाम 5 बजे के करीब बाजार में ब्राह्मण धर्मशाला के बाहर लगी प्याऊ में पानी पीने गया था। तभी एक आवारा सांड ने अचानक रमेश छिपी पर हमला बोल दिया जिससे बाजार में हड़कंप मच गया। आसपास के दुकानदारों एवं ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से सांड से वृद्ध को बचाया। हमले से वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया तथा पेट के नीचे गहरे जख्म हो गए। परिजनों ने वृद्ध को हिंडौन के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। कस्बे के लोगों ने प्रशासन से कस्बा वासियों को आवारा सांडों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है। लोगों ने बताया कि पिछले महीने भी सब्जी मंडी चौराहे पर आवारा सांड के हमले से वृद्ध सूका राम सैनी की मृत्यु हो चुकी है। इसके बावजूद भी प्रशासन ने कस्...

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बालिका वर्ग की खो-खो टीम रवाना

चित्र
  राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बालिका वर्ग की खो-खो टीम रवाना  - कोटा के कापरेन में होगी छात्राओं की राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता।।   हिंडौन सिटी । 26 सितंबर से बूंदी जिले के कापरेन में आयोजित होने वाली छात्रा वर्ग की राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए बुधवार को जिले की टीम रवाना हुई। जिसे भारतीय जनता पार्टी की खेड़ा मंडल अध्यक्ष गीता देवी चौधरी ने शुभकामनाओं के साथ विदाई दी ।  उल्लेखनीय की छात्र वर्ग की तृतीय समूह के अंतर्गत खो खो की प्रतियोगिता बूंदी जिले के कापरेन स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में आयोजित की जावेगी। गुरुवार से शुरू होने वाली इससे प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जिले से चयनित मेधावी खिलाड़ी छात्राओं के 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग के दोनों दल बुधवार को विभाग की प्रक्रिया संपूर्ण होने के बाद रवाना हुए। इस दौरान 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग दोनों टीमों की सभी 24 खिलाड़ी छात्राओं को लेकर जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए जा रहे शारीरिक शिक्षक रज्जो धोबी, करण सिंह एवं नेमीचंद को भारतीय जनता पार्टी की खेड़ा मंडल अध्यक्ष गीता देवी च...

अहंकार मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु

चित्र
 अहंकार मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु श्रीमद् भागवत कथा में संत की महिमा का किया विस्तार से वर्णन  सूरौठ। कस्बे के उदासी का बाग मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दौरान शुक्रवार को आचार्य घनानंद महाराज ने महाभारत काल से जुड़ी कई कथाओं का विस्तार से वर्णन किया। आचार्य ने कहा कि अहंकार मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है। उन्होंने कहा कि सदाचार का पालन करना ही मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म है। भागवत आचार्य घनानंद महाराज ने कहा कि किसी भी जीव को परेशान कर कमायें गए धन में कलयुग का निवास होता है वही मेहनत से कमाए हुए धन में परमात्मा का निवास होता है। उन्होंने कहा कि जहां शराब एवं जुआ खेला जाता है वहां कलयुग का ही निवास होता है। कथा के दौरान आचार्य ने संत की महिमा का भी विस्तार से वर्णन किया। कथा सुनने के लिए पांडाल में काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

तीन दिवसीय सी.बी.एस.ई. क्लस्टर चतुर्थ बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट का आज दिनांक 26.9.2024 को अजमानी इंटरनेशनल स्कूल के खेल परिसर में परिणाम घोषणा के साथ रंगारंग समापन हुआ।

चित्र
तीन दिवसीय सी.बी.एस.ई. क्लस्टर चतुर्थ बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट 2024-25 का रंगारंग समापन तीन दिवसीय सी.बी.एस.ई. क्लस्टर चतुर्थ बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट का आज दिनांक 26.9.2024 को अजमानी इंटरनेशनल स्कूल के खेल परिसर में परिणाम घोषणा के साथ रंगारंग समापन हुआ।  अंडर 14 बालिका वर्ग में विजेता विद्या ज्ञान स्कूल सीतापुर रहा। द्वितीय विजेता जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल लखनऊ तथा तृतीय स्थान अजमानी इंटरनेशनल स्कूल लखीमपुर खीरी एवं सेठ एम.आर.जयपुरिया, बहराइच ने प्राप्त किया।  वही अंडर 14 बालक वर्ग में विद्याज्ञान सीतापुर विजेता रहा और द्वितीय स्थान पर एम.आर.जयपुरिया, बाराबंकी तथा तृतीय स्थान जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल सीतापुर और जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल लखनऊ में प्राप्त किया।  इसी श्रृंखला में अंडर 17 बालिका वर्ग में कुंस कैप्स कोलन ने विजय हासिल की। द्वितीय स्थान पर ए.पी.एस. कानपुर कैंट ने अपना परचम लहराया और तृतीय स्थान पर जागरण पब्लिक स्कूल लखनऊ तथा ए.पी.एस., एल.बी.एस. मार्ग लखनऊ ने प्राप्त किया।  अंडर 17 बालक वर्ग के अंतर्गत विजेता ए.पी.एस. कानपुर कैंट की टीम रही। द्वितीय स्थान पर से...