संदेश

वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन द्वारा भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव पर पूजा आरती व प्रसाद वितरण

चित्र
वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन द्वारा भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव पर पूजा आरती व प्रसाद वितरण रायपुर, वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद ने भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा, महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा द्वारा प्रातः 11.00 बजे प्रदेश कार्यालय, प्रोफेसर कालोनी, रायपुर में विधि विधान से पूजा अर्चना व आरती कर हर्षोल्लास के साथ मनाया. भगवान श्री परशुराम जी की सीख - जीवन में शस्त्र और शास्त्र दोनों ही उपयोगी हैं, का स्मरण किया. प्रतिवर्ष अनुसार वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन युवा विंग अध्यक्ष अविनय दुबे एवं राष्ट्रीय सचिव अमित शर्मा के द्वारा शाम 5.00 शहर के हृदय स्थल जय स्तंभ चौक में प्रसाद एवं शीतल पेय का वितरण किया गया. यह कार्यक्रम में पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, कांग्रेस शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे के आतिथ्य में हुआ.  भगवान श्री परशुराम जी के पूजा, आरती एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुणानिधि मिश्रा, प्रदेश महासचिव सुनील ओझा, संभागीय अध्यक्ष नितिन झा, अभिषेक त्रिपाठी, रवि शर्मा, सुमन मिश्रा, राकेश पाण्डेय, राघवेन्द्र पाठक, सतीश शर्मा, उम...

ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लांइज यूनियन क़े द्वारा अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया।

चित्र
ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लांइज यूनियन क़े द्वारा अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया। केंद्र-सरकार मजदूरों क़े हित में नई श्रम नीति क़ो वापस ले -------- रत्नेश वर्मा *आज दिनांक 01 मई 2025 दिन गुरुवार को ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन क़े द्वारा अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस क़े अवसर पर रेलकर्मियों क़े बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। मुख्य कार्यक्रम स्थानीय रक्सौल जंक्शन रेलवे स्टेशन क़े नजदीक ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन क़े केंद्रीय /जोनल जॉइंट सेक्रेटरी श्री रत्नेश वर्मा क़े नेतृत्व मे सभा क़े संचालन से आरम्भ हुआ ।श्री रत्नेश वर्मा ने बताया की आज हीं क़े दिन वर्ष 1886 ई• में अमेरिका क़े शिकागो शहर क़े हेमाकार्ट मार्केट में मजदूरों द्वारा कार्य की अवधि क़ो आठ (08) घंटे किए जाने क़े लिए हड़ताल की गयी थी, जहाँ धमाका होने क़े बाद पुलिस द्वारा चलायी गयी गोली से कई मजदूर मारे गए और कई घायल हुए। इन्हीं मजदूरों की याद में प्रतिवर्ष एक मई क़ो अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है। भारत में इसकी शुरुआत 1923 ई• से मद्रास से हुई। श्री रत्नेश वर्मा ने आगे कहा कि आज मजदूरों कि स्थिति बहुत हीं दयनीय ...

डी एम ने ब्रेनोब्रेन के छात्र–छात्राओं से पूछे सवाल और सुनहरे भविष्य की दी शुभकामनाएं और किया हौसला अफजाई

चित्र
डी एम ने ब्रेनोब्रेन के छात्र–छात्राओं से पूछे सवाल और सुनहरे भविष्य की दी शुभकामनाएं और किया हौसला अफजाई  डीएम से मिलकर और प्राप्त प्रोत्साहन  से बच्चों में खुशी की लहर ब्रेनोब्रेन पंजाबी कालोनी लखीमपुर खीरी के बच्चों ने जिले का नाम किया रोशन 20 अप्रैल को दिल्ली त्यागराज स्टेडियम में नेशनल लेवल अबेकस प्रतियोगिता आयोज) जिसमें बच्चों को गणित के 60 सवालों का जवाब मात्र 3 मिनट में देना होता है  जहां पूरे देश से हर साल हजारों की संख्या में बच्चे प्रतिभाग करते है इस साल लखीमपुर खीरी के 23 बच्चों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें से 9 बच्चे जिसमें राधिका अग्रवाल , आरुष खान , इबा फातिमा , अदिति माथुर , हंजला खान, अरनव , आरुष सचान, अनन्या वर्मा और अभिराज शाह को चैंपियंस ट्रॉफी मिली और 6 बच्चों को गोल्ड मेडल से नवाजा गया इसी श्रृंखला में 27 अप्रैल को हरदोई के सेंट जेम्स स्कूल में जोनल लेवल अबेकस प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें 10 जिले के बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें लखीमपुर खीरी के 53 बच्चों ने भाग लिया जिसमें से कस्तूभ श्रीवास्तव को *चैंपियंस ऑफ चैंपियन* ट्रॉफी मिली और ...

आतंकवाद के खिलाफ पूरे देश में गुस्से और रोष का माहौल

चित्र
आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा:बरेली, शाहजहांपुर और पीलीभीत में सड़कों पर उतरे लोग,पाकिस्तान का फूंका पुतला,मुर्दाबाद के लगाए नारे लखनऊ।बरेली में नाथनगरी सुरक्षा समूह ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को प्रदर्शन किया गया।सेठ दामोदरदास पार्क में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी की और जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।जिलाधिकारी कार्यालय पर पाकिस्तान के विरोध में जमकर नारेबाजी की और पुतला फूंका गया। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला को ज्ञापन सौंपा।संगठन के महामंत्री दुर्गेश गुप्ता ने कहा कि आतंकवादियों की हरकत बेहद कायरना है जिस तरह निर्दोष लोगों के धर्म पूछकर निशाना बनाया गया है वह गंभीर है।केंद्र सरकार को जल्द ही इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। पहलगाम में आतंकी हमले में निर्दोष लोगों के मारे जाने पर शाहजहांपुर के सेंट्रल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।सेंट्रल बार एसोसिएशन की ओर से बुधवार को एक आम सभा का आयोजन राजीव सभागार में किया गया।इसमें आतंकवादी हमल...

वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन सोशल एक्टीविटी ग्रुप का पुनर्गठन - बैठक में भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव पर 1100 दीपों से महाआरती का निर्णय

चित्र
वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन सोशल एक्टीविटी ग्रुप का पुनर्गठन - बैठक में भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव पर 1100 दीपों से महाआरती का निर्णय रायपुर, वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन छ.ग. के 60 सदस्यीय सोशल एक्टीविटी ग्रुप के पुनर्गठन पश्चात इस श्रृंखला की प्रथम बैठक अरविन्द ओझा प्रदेश अध्यक्ष व नमिता शर्मा महिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में होटल एमराल्ड, चंगोराभाठा, रायपुर में संपन्न हुई.  प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया कि संगठन में गतिशीलता और आपसी मेल मिलाप हेतु सोशल एक्टीविटी ग्रुप का गठन किया गया है, आशा है इसके पुनर्गठन से संगठन में सक्रियता आयेगी. महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा ने सभी सदस्यों को एकजुट होकर संगठन के आगामी कार्यक्रम भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव पर 1100 दीपों से महाआरती में सहभागिता की अपील की एवं सर्व सम्मति से नितिन कुमार झा को भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम का संयोजक चुना गया. सभी की उपस्थित सदस्यों ने संगठन के सभी आयोजनों में सहभागिता प्रदान कर सामाजिक हित में कार्य करने सहमति प्रदान की. इस बैठक में सभी सदस्यों ने अपने परिचय के साथ अपने विचार रखे...

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट।

ब्रेकिंग न्यूज़ | लखनऊ  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला PM ने गृहमंत्री अमित शाह से बात की...!! PM ने अमित शाह को पहलगाम जाने को कहा PM ने घटनास्थल का दौरा करने को कहा PM ने शाह को हर जरूरी कार्रवाई के लिए कहा!! पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ी मीटिंग़ गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई हाईलेवल बैठक!! मीटिंग के तुरंत बाद पहलगाम रवाना होंगे गृहमंत्री अमित शाह!! सूत्रों के मुताबिक बड़ा आतंकी हमला हुआ है!! कई की मौत कई घायल हैं, जिनमे कुछ की हालत नाजुक है!! पहलगाम में आतंकी हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट। बॉर्डर क्षेत्रों पर सख्त निगरानी रेलवे-बस स्टेशनों की निगरानी, नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई। डीजीपी प्रशांत कुमार ने निर्देश जारी किए, सभी राज्यों को अलर्ट रहने की सलाह। सभी कमिश्नरेट और जिलों को संदिग्धों पर नजर रखने का निर्देश।प्रमुख धार्मिक स्थलों, पर्यटन केंद्रों, रेलवे स्टेशन की निगरानी बढ़ी। बस अड्डों और हवाई अड्डों की भी निगरानी बढ़ाई गई।

गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब पंजाबी कॉलोनी लखीमपुर खीरी में आगामी 27 अप्रैल 2025 दिन रविवार को लखीमपुर के इतिहास में पहली बार होने वाले लाइट एंड साउंड शो को लेकर एक मीटिंग हुई।

चित्र
गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब पंजाबी कॉलोनी लखीमपुर खीरी में आगामी 27 अप्रैल 2025 दिन रविवार को लखीमपुर के इतिहास में पहली बार होने वाले लाइट एंड साउंड शो को लेकर एक मीटिंग हुई। जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई।  आपको बता दें कि दिनांक 27 अप्रैल 2025 दिन रविवार को लखीमपुर के इतिहास में पहली बार सिख इतिहास से संबंधित एक लाइट एंड साउंड शो का आयोजन गुरु नानक स्कूल की फील्ड में शाम 5 बजे से किया जा रहा है। जिसमें पंजाब से सिक्खी मेरी पहचान फाउंडेशन के कलाकारों द्वारा एक भव्य स्टेज पर सिख इतिहास पर प्रकाश डाला जाएगा। यह लगभग 3 घंटे का कार्यक्रम होगा।  कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत गुरु का लंगर चलेगा। मीटिंग में गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के अध्यक्ष स० रनजीत सिंह छबड़ा, गुरुद्वारा सिंह सभा हाथीपुर के सेक्रेटरी स० गुरजीत सिंह जुनेजा, गुरु नानक स्कूल के प्रबंधक स० सेवक सिंह अजमानी, उत्तर प्रदेश सिख संगठन के जिला अध्यक्ष स० पाल सिंह, आदि पूरी प्रबंधक कमेटी मौजूद रही।