संदेश

नवंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सर्व ब्राह्मण समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन की तैयारी बैठक संपन्न

चित्र
सर्व ब्राह्मण समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन की तैयारी बैठक संपन्न रायपुर. वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद के संयुक्त तत्वाधान में 1 दिसम्बर, रविवार को प्रातः 11 बजे से श्री दूधाधारी सत्संग भवन, रायपुर में होने वाले सर्व ब्राह्मण समाज के विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारी बैठक श्री जगन्नाथ मंदिर, टूरी हटरी, पुरानी बस्ती में सम्पन्न हुई. बैठक में अब तक आये लगभग 350 पंजीयन और प्राप्त हो रहे नवीन पंजीयन, अतिथि स्वागत, मिलन-2024 स्मारिका विमोचन, युवक-युवतियों का परिचय, भोजन व्यवस्था आदि विषयों पर चर्चा कर कार्यभार तय किया गया. ज्ञात हो कि सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल जी, रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा जी, नपानि सभापति श्री प्रमोद दुबे जी, नपानि लोनिवि अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा जी, भाजपा पार्षद दल प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे जी, समाजसेवी श्री राजीव वोरा जी ने आतिथ्य हेतु अपनी सहमति प्रदान कर चुके हैं. आज की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा, कार्यक्रम संयोजक नितिन कुमार झा, स्मारिका सम्पादक रज्जन अग्निहोत्री, राष्ट्रीय सचिव सुरेश मिश्रा, प्रदेश महासचिव ...

खत्री महिला संगठन की सदस्याओं ने प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर में विद्यार्थियों के मध्य कला प्रतियोगिता का आयोजन कर मनाया।

चित्र
आज दिनांक 13.09.2024 का सुनहरा पल सभी खत्री महिला संगठन की सदस्याओं ने प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर में विद्यार्थियों के मध्य कला प्रतियोगिता का आयोजन कर मनाया। कार्यक्रम का प्रारंभ सभी *सदस्यों का स्वागत विद्यार्थियों द्वारा* किया गया,तत्पश्चात *द्वीप प्रज्ज्वलित कर माँ सरस्वती के वंदना व आराधना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ* किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा सभी अध्यापिकाओं एवं सदस्यों का विद्यार्थियों को परिचय दिया गया।साथ ही *अध्यक्षा रश्मि महेन्द्र और सचिव कविता शेखर द्वारा संगठन द्वारा की गई समाजसेवा के ३३ वर्ष पूर्ण होने का भी विस्तार दिया* गया। *विद्यार्थियों द्वारा अत्यंत सुंदर कला प्रस्तुति दी गई* जिसमें से प्रथम,द्वितीय और तृतीय चुनना काफ़ी कठिन हो रहा था, सभी विद्यार्थियों ने एक नए रूप से अपनी कला प्रदर्शित की थी।लगभग ३७ प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया। हमारे सदस्यों द्वारा *प्रथम पुरस्कार शालिनी,द्वितीय प्रिया और तृतीय पुरस्कार राधा* को दिया गया *साथ ही पाँच सांत्वना पुरस्कार भी दिए* गए। *विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को कलरिंग किट और चॉकलेट्स का भी वितरण* किया गया। *वि...

अजमानी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में ‘लिटिल पिकासो’ का भव्य आयोजन

चित्र
 तूलिका ने बिखेरे रंग: बच्चों के संगअजमानी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में ‘लिटिल पिकासो’ का भव्य आयोजन ………………………………………………. आज दिनांक 14 नवंबर 2024 ‘बाल दिवस’ के उपलक्ष्य में अजमानी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में ‘लिटिल पिकासो’ का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिसका शुभारंभ प्रबंध निदेशिका श्रीमती हरविंदर कौर द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीपप्रज्वलन तथा चाचा नेहरू को माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशिका श्रीमती हरविंदर कौर द्वारा बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी गई। साथ ही बच्चों को उत्साहित करते हुए ढेर सारा आशीर्वाद दिया गया। उन्होंने अपने वक्तव्य में चाचा नेहरू के जीवन दर्शन को बच्चों के साथ सांझा किया और उन्हें उत्साहित करते हुए अनुशासन और समर्पण के द्वारा जीवन को सार्थक करने की प्रेरणा दी। उनके द्वारा चाचा नेहरू पर कही गई एक छोटी सी कविता ने सभी बच्चों का मन मोह लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री जसमीत सिंह अजमानी, प्रबंधक श्री ब्रह्मजीत सिंह अजमानी तथा प्रधानाचार्य श्री प्रिंस सलूजा जी भी उपस्थित रहे। ‘लिटिल पिकासो’ तीन वर्गो...

सन 1568 ईस्वी में शेखर परिवार के पूर्वजों द्वारा लखीमपुर के कस्बा खीरी टाउन में स्थापित श्री ठाकुरद्वारा पक्का तालाब प्रांगण में श्री राघवेंद्र सरकार एवं श्री गोपेश्वर महादेव सरकार के मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अन्नकूट का उत्सव धूमधाम से मनाया गया

चित्र
सन 1568 ईस्वी में शेखर परिवार के पूर्वजों द्वारा लखीमपुर के कस्बा खीरी टाउन में स्थापित श्री ठाकुरद्वारा पक्का तालाब प्रांगण में श्री राघवेंद्र सरकार एवं श्री गोपेश्वर महादेव सरकार के मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अन्नकूट का उत्सव धूमधाम से मनाया गया मंदिर कमेटी के संरक्षक रामगोपाल शेखर, अध्यक्ष रजत शेखर, मार्गदर्शक मंडल के विष्णु गोपाल शेखर ,मीडिया प्रभारी युवराज शेखर के कुशल मार्गदर्शन में प्रभु के श्री चरणों में हर्ष उल्लास के साथ धूमधाम से बनाया गया। कमेटी के सदस्य रमन,रतन,तनमय व गौरव शेखर ने बताया कि इस पावन पर्व पर सर्वप्रथम सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ तत्पश्चात मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री रामचंद्र जी के जीवन पर विस्तृत चर्चा करते हुए धर्म के संरक्षण व संवर्धन पर अति महत्वपूर्ण विचार प्रकट किए गए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हरि प्रकाश त्रिपाठी जी, कुशल संचालकरता संस्कृत विद्वान ओंकारनाथ द्विवेदी मुख्य वक्ता लखीमपुर अधिवक्ता संघ के एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार त्रिवेदी उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष अजय शुक्ला, अधिवक्ता संघ लखीमपुर के मह...

ऑपरेशन अमानत के तहत यात्री का HP कंपनी का लैपटॉप कीमत 30000/- तथा 2360 रुपए नगद कुल कीमत Rs.32360/ रुपए- सुपुर्द

चित्र
हिंडौन सिटी,जिला करौली, ब्यूरो चीफ उमा प्रकाश समाचार पत्र विजय कुमार पांडेय रेल:-पश्चिम मध्य रेल- मंडल:कोटा-पोस्ट : भरतपुर   ऑपरेशन अमानत के तहत यात्री का HP कंपनी का लैपटॉप कीमत 30000/- तथा 2360 रुपए नगद कुल कीमत Rs.32360/ रुपए- सुपुर्द करने बाबत। दिनांक 30/10/2024 को समय लगभग 12.30 बजे DSCR /कोटा एवं 139 से सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 12416 इंटरसिटी एक्सप्रेस के कोच नंबर A2 की बर्थ नंबर 5 पर PNR 2224197821 के अनुसार नई दिल्ली से मथुरा की यात्रा कर रही महिला यात्री सुश्री आर्या पुत्री मनीष गर्ग, उम्र 20 वर्ष निवासी, मथुरा, उत्तर प्रदेश मथुरा में उतर गई है एवं उनका एक काले रंग का बैग जिसके अंदर एचपी कंपनी का एक लैपटॉप तथा 2360 रुपए नकद थे ट्रेन में ही छूट गया है । सूचना के आधार पर महावीर जी स्टेशन में तैनात कांस्टेबल बाबू सिंह द्वारा ट्रेन को अटेंड कर लैपटॉप को मय बैग उतारकर हिंडौन आउट पोस्ट में लाया गया व सूचना DSCR को दी गई।  आज दिनांक 02.11.2024 को उक्त यात्री के कहने पर उक्त बैग उनके परिजन भगवान सिंह पुत्र ठकुरी जाति ठाकुर उम्र 45 वर्ष निवासी सतोहा पुलिस थाना सतोहा ज...

प्रदीप कुमार उपाध्याय आत्महत्या प्रकरण में न्याय संगत कार्यवाही हेतु महामहिम राज्यपाल व माननीय मुख्यमंत्री को वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन ने ज्ञापन सौंपा

चित्र
प्रदीप उपाध्याय आत्महत्या प्रकरण में न्याय संगत कार्यवाही हेतु महामहिम राज्यपाल व माननीय मुख्यमंत्री को वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन ने ज्ञापन सौंपा रायपुर. दिनांक 3.11.2024 को वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने दिवंगत प्रदीप उपाध्याय, वाचक तहसील कार्यालय, रायपुर के आत्महत्या प्रकरण में उच्च स्तरीय जांच कर उचित न्याय दिलाने हेतु महामहिम राज्यपाल महोदय एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में सम्पूर्ण प्रकरण में न्याय संगत कार्यवाही की मांग की गई है. प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा, राष्ट्रीय महासचिव सुरेश मिश्रा, महासचिव द्वय अजय अवस्थी, सुनील ओझा, प्रदेश सलाहकार रज्जन अग्निहोत्री, छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण केन्द्रीय समिति अध्यक्ष विनय तिवारी, संभागीय अध्यक्ष नितिन कुमार झा, युवा अध्यक्ष अविनय दुबे, उपाध्यक्षद्वय संजय अवस्थी, मिथिलेश रिछारिया, संभागीय सचिव सतीश शर्मा, उपाध्यक्ष रवि शर्मा, कोषाध्यक्ष राघवेंद्र पाठक, बृजेन्द्र शुक्ला, राजू महराज एवं राजू दीवान आदि विप्रजन उपस्थित थे.