ऑपरेशन अमानत के तहत यात्री का HP कंपनी का लैपटॉप कीमत 30000/- तथा 2360 रुपए नगद कुल कीमत Rs.32360/ रुपए- सुपुर्द
हिंडौन सिटी,जिला करौली,
ब्यूरो चीफ उमा प्रकाश समाचार पत्र विजय कुमार पांडेय
रेल:-पश्चिम मध्य रेल- मंडल:कोटा-पोस्ट : भरतपुर
ऑपरेशन अमानत के तहत यात्री का HP कंपनी का लैपटॉप कीमत 30000/- तथा 2360 रुपए नगद कुल कीमत Rs.32360/ रुपए- सुपुर्द करने बाबत।
दिनांक 30/10/2024 को समय लगभग 12.30 बजे DSCR /कोटा एवं 139 से सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 12416 इंटरसिटी एक्सप्रेस के कोच नंबर A2 की बर्थ नंबर 5 पर PNR 2224197821 के अनुसार नई दिल्ली से मथुरा की यात्रा कर रही महिला यात्री सुश्री आर्या पुत्री मनीष गर्ग, उम्र 20 वर्ष निवासी, मथुरा, उत्तर प्रदेश मथुरा में उतर गई है एवं उनका एक काले रंग का बैग जिसके अंदर एचपी कंपनी का एक लैपटॉप तथा 2360 रुपए नकद थे ट्रेन में ही छूट गया है । सूचना के आधार पर महावीर जी स्टेशन में तैनात कांस्टेबल बाबू सिंह द्वारा ट्रेन को अटेंड कर लैपटॉप को मय बैग उतारकर हिंडौन आउट पोस्ट में लाया गया व सूचना DSCR को दी गई।
आज दिनांक 02.11.2024 को उक्त यात्री के कहने पर उक्त बैग उनके परिजन भगवान सिंह पुत्र ठकुरी जाति ठाकुर उम्र 45 वर्ष निवासी सतोहा पुलिस थाना सतोहा जिला मथुरा को बैग चेक करके समक्ष गवाह के सही सलामत हालत में सुपुर्द किया गया। यात्री द्वारा RPF स्टाफ की तारीफ करते हुए धन्यवाद दिया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें