संदेश

दिसंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन द्वारा 11 जनवरी को आचार्य चाणक्य स्मृति दिवस का आयोजन

चित्र
वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन द्वारा 11 जनवरी को आचार्य चाणक्य स्मृति दिवस का आयोजन रायपुर, वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन छ.ग. एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद छ.ग. के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा की अध्यक्षता में शनिवार, दिनाँक 28 दिसम्बर, 2024 को प्रांतीय कार्यालय, प्रोसेसर कालोनी, रायपुर में आयोजित की गयी, जिसका शुभारंभ श्री गणेश पूजन कर किया गया.  इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा ने बताया कि समाज की एकता के सूत्रधार विप्र प्रतीक आचार्य चाणक्य स्मृति दिवस का आयोजन 11 जनवरी 2025 शनिवार, शाम 4.00 बजे से वृन्दावन हॉल, सिविल लाइन, रायपुर में किया जा रहा है जिसमें आचार्य चाणक्य जी के जीवन पर विद्वान वक्ताओं व्याख्यान एवं सनातन धार्मिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जाना है. महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा ने बताया की कार्यक्रम में उपस्थित समस्त दर्शकों से धार्मिक प्रश्न पूछे जाएंगे, सही उत्तर देने पर सम्मान पत्र से सम्मानित किया जाएगा एवं सर्वाधिक सही उत्तर देने पर स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा.  संभागीय अध्यक्ष नितिन झा ने बताया कि सम्मानित अतिथियों एवं वक्ताओं के नाम तय...

जेसीआई की नवीन शाखा गठन हेतु ओयल में ओरियेंटेशन सम्पन्न हुआ...

चित्र
जेसीआई की नवीन शाखा गठन हेतु ओयल में ओरियेंटेशन सम्पन्न हुआ... "यदि आप चाहते हैं कि अपने जीवन के विभिन्न क्रिया क्षेत्रों में विशेष सफलता, ख्याति और स्थान प्राप्त करें तो अंतर्राष्ट्रीय व्यक्तित्व संगठन जेसी आई में आपका स्वागत है।" उक्त वक्तव्य जेसीआई लखीमपुर खीरी के राष्ट्रीय प्रशिक्षक राममोहन गुप्त द्वारा ओयल स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में, जेसी आई लखीमपुर के जेसी शुभम टंडन की अध्यक्षता में आयोजित किए गए ओरियंटेशन कार्यक्रम में दिया गया। मुख्य प्रशिक्षक जेसी राम मोहन गुप्त ने उपस्थित सहभागियों को जेसी आई के विभिन्न क्रिया क्षेत्रों, जेसीज से जुड़ कर प्राप्त होने वाले लाभ और सुअवसरों, जेसी कार्य विधि आदि की जानकारी प्रदान की। सह प्रशिक्षक जेसी मीता गर्ग द्वारा उपस्थित जन को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नेतृत्व, परस्पर सहयोग और जेसी संगठन की सार्वभौमिकता से परिचित कराया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा उत्साह पूर्वक सहभागिता की गई। विभिन्न सत्रों में सक्रियतम सहभागिता करने के लिये मनी शुक्ला, गहना गुप्ता, तिनकेश कुमार, तनु गुप्ता, गोविन्द गुप्ता व अश...

निघासन डिवीजन के अंतर्गत सिंगाही पावर हाउस पर अवर अभियंता महोदय रोहितास शर्मा द्वारा अनिल कुमार लाइनमैन को गाली गलौज किया गया उसके विरोध में आज सभी लोग धरने पर बैठ गए

आज दिनांक 26/12/2024 को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के तत्वाधान में निघासन डिवीजन के अंतर्गत सिंगाही पावर हाउस पर अवर अभियंता महोदय रोहितास शर्मा द्वारा अनिल कुमार लाइनमैन को गाली गलौज किया गया था  उसके विरोध में आज सभी लोग धरने पर बैठ गए जिसमें अधिशाषी अभियंता व उपखंड अधिकारी व संगठन के बीज 3 वार्ताएं हुईं जिसमें कर्मचारी अपनी मांग पर अड़े रहे और वार्ताएं विफल होती रहीं अंत में अधीक्षण अभियंता महोदय से फोन पर वार्ता हुई और उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि 3 दिन में अवर अभियंता का ट्रांसफर कर दिया जाएगा। जिसमें जिला कार्यकारिणी से जिला अध्यक्ष श्री ध्रुव कुमार मिश्रा जिला महामंत्री अमित कुमार मिश्रा जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार अवस्थी जिला संगठन मंत्री मुनेश चंद्र वर्मा जिला मीडिया प्रभारी विक्रम चंन्द्र गाँधी आदि पदाधिकारी व ढखेरवा ,पलिया ,सिंगाही ,निघासन,तिकुनिया पावर हाउस के कर्मचारी मौजूद रहे ।इस एकता के लिए जिला कार्यकारिणी की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद। विक्रम चंद्र गांधी जिला मीडिया प्रभारी जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा क...

राजीव कुमार शुक्ला निवासी सौजन्य चौक लखीमपुर खीरी के घर हुई चोरी

चित्र
 राजीव कुमार शुक्ला निवासी सौजन्य चौक लखीमपुर खीरी के घर हुई चोरी  चोरों ने घर का सारा सामान ही साफ कर दिया इनवर्टर बैटरी के साथ लोहे की अलमारी तोड़कर उसमें रखा ₹50000 साफ कर दिया  प्रार्थी ने दी थाने में तहरीर

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

चित्र
मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत (सूत्र) मोतिहारी रेलवे अस्पताल चारागाह बनकर रह गया है। डॉक्टर मनीष कुमार पर रेलवे के आलाधिकारियों की मेहरबानी सिगनल विभाग के मोतिहारी यूनिट के असिस्टेंट अशोक कुमार की मृत्यु आज दिनांक:-26/12/2024 सुबह 03:00 बजे के आसपास हो गया ।मृत्यु के कारणों पता नही लग सका संभवतः हृदयाघात हो सकता है ।हँसमुख स्वभाव के अशोक जी कार्यालय के कार्यो में काफी निपुण थे। कल रात में 21:30 बजे ECREU के एक पदाधिकारी संतोष मिश्रा जी उनसे एक असिस्टेंट सुरेश कुमार के HRMS के संबंध में फोन पर बात भी किये थे ।रात्रि में एकदम स्वस्थ थे ।ऐसा मृत्यु भी बहुत विरले लोंगों का ही होता है। जिस समय अशोक कुमार को रेलवे अस्पताल मोतिहारी लाया गया , उस समय वहाँ कोई डॉक्टर मौजूद नही था । सूत्रों के अनुसार अस्पताल के द्वारा बताया गया कि डॉ० मनीष कुमार , अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक , मोतिहारी अपने मुख्यालय में नही रहते है ।यदा कदा समस्तीपुर से आकर अपना हाज़री बना लेते है और फिर समस्तीपुर...

अजमानी इंटरनेशनल स्कूल में विंटर फीएस्टा का मचा धमाल।

चित्र
अजमानी इंटरनेशनल स्कूल में विंटर फीएस्टा का मचा धमाल। गत 22 दिसंबर 2024 अजमानी इंटरनेशनल में धूमधाम से शीतकालीन मेले का आयोजन विंटर फिस्टा के नाम से किया गया। मेले का उद्घाटन स्कूल की प्रबंध  निर्देशिका श्रीमती हरविंदर कौर के कर कमलो द्वारा किया गया इस अवसर पर अध्यक्ष जसमीत सिंह अजमानी,डायरेक्टर ब्रह्मदीप सिंह अजमानी प्रधानाचार्य प्रिंस सलूजा सहित समस्त कोऑर्डिनेटर  उपस्थित रहे। इसमें विभिन्न प्रकार के खाने-पीने और आइसक्रीम सहित कई उपयोगी वस्तुओं के स्टाल लगाए गए। स्कूल की कला अध्यापिकाओ द्वारा स्व निर्मित कलाकृतियां और अन्य डेकोरेशन सामानों को आर्ट गैलरी के नाम से सजाया गया जिसे लोगों ने खूब सराहा और बढ़ चढ़कर खरीदारी करी वही आसरा के बच्चों द्वारा तैयार की गई स्व निर्मित सामग्री ने भी खूब सराहना बटोरी । इसके अतिरिक्त नारी सेवा समिति ने अपना स्टॉल लगाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। " हांटेड शो, ट्विन हेड, जिनी,  थ्री मेन लेविटेशन ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया । मेले में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। दुबई के तनौरा...

लखीमपुर के कस्बा खीरी टाउन में सन 1568 ई में स्थापित श्री ठाकुरद्वारा पक्का तालाब प्रांगण में स्थापित श्री राघवेंद्र सरकार एवं श्री गोपेश्वर महादेव सरकार मंदिर प्रांगण में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री रामलीला एवं धनुष यज्ञ मेला समिति पक्का तालाब खीरी टाउन के तत्वाधान में आयोजित होने वाली रामलीला वृंदावन के कलाकारों के द्वारा अति मनमोहक मंचन रामलीला के अवसर पर प्रभु की आरती करने का परम सौभाग्य प्रभु की कृपा से सभी श्रद्धालुओं को प्राप्त हुआ।

चित्र
 लखीमपुर के कस्बा खीरी टाउन में सन 1568 ई में स्थापित श्री ठाकुरद्वारा पक्का तालाब प्रांगण में स्थापित श्री राघवेंद्र सरकार एवं श्री गोपेश्वर महादेव सरकार मंदिर प्रांगण में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री रामलीला एवं धनुष यज्ञ मेला समिति पक्का तालाब खीरी टाउन के तत्वाधान में आयोजित होने वाली रामलीला वृंदावन के कलाकारों के द्वारा अति मनमोहक मंचन रामलीला के अवसर पर प्रभु की आरती करने का परम सौभाग्य प्रभु की कृपा से सभी श्रद्धालुओं को प्राप्त हुआ।   श्री ठाकुर द्वारा पक्का तालाब मंदिर कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट रजत शेखर संरक्षक श्री राम गोपाल शेखर जी के कुशल मार्गदर्शन में रामलीला समिति के महामंत्री डॉ रमेश मिश्रा कोषाध्यक्ष भगवान शंकर शर्मा , जगदीश मिश्रा, दुर्गा प्रसाद शंकधर, पूर्व सभासद राकेश सिंह आदि सक्रिय सदस्यों के द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्रीमान अभिषेक जी, जिला प्रचारक अविनाश जी की गरिमामयाई उपस्थित में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रजत शेखर के संयोजन में मुख्य अतिथि राष्ट्...

प्रयागराज महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेन: राजकोट-बनारस-राजकोट कुम्भ मेला विशेष गाड़ी का संचालन

प्रयागराज महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेन: राजकोट-बनारस-राजकोट कुम्भ मेला विशेष गाड़ी का संचालन (सूत्र) वाराणसी, 21 दिसंबर, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 09537/09538 **राजकोट-बनारस-राजकोट कुम्भ मेला विशेष गाड़ी** का संचालन किया जाएगा। यह गाड़ी 06, 15, और 19 फरवरी, 2025 को राजकोट से तथा 07, 16, और 20 फरवरी, 2025 को बनारस से कुल तीन फेरे लगाएगी।    **09537 राजकोट-बनारस कुम्भ मेला विशेष गाड़ी का विवरण**   - **प्रस्थान:**     - राजकोट से सुबह 06:05 बजे     - वांकानेर: 06:50 बजे     - सुरेन्द्रनगर: 08:15 बजे     - वीरमगाम: 09:22 बजे     - महेसाणा: 11:52 बजे     - पालनपुर: 14:40 बजे     - आबूरोड: 15:30 बजे     - पिण्डवाड़ा: 16:07 बजे     - फालना: 16:57 बजे     - रानी: 17:12 बजे     - मारवाड़: 18:07 बजे     - ब्यावर: 19:4...

संस्कार भारती के संगठन मंत्री ने जनपद बागपत के कार्यकर्ताओं को दिये दिशा निर्देश

चित्र
संस्कार भारती के संगठन मंत्री ने जनपद बागपत के कार्यकर्ताओं को दिये दिशा निर्देश - कला द्वारा प्रकट अभिव्यक्ति समाज को अपने आप में बहुत मजबूती देती है - विजय कुमार वर्गीय, संगठन मंत्री संस्कार भारती - संस्कार भारती की स्थापना ललित कला के क्षेत्र में राष्ट्रीय चेतना लाने के उद्देश्य को सामने रखकर की गयी थी - इंद्रपाल शर्मा, प्रान्तीय महामंत्री  बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।  बागपत नगर के बड़ौत रोड़ पर स्थित जयभगवान फैमिली रेस्टोरेंट में संस्कार भारती राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संस्कार भारती के पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा एवं राजस्थान के संगठन मंत्री विजय कुमार वर्गीय व प्रांतीय महामंत्री इंद्रपाल शर्मा ने जनपद बागपत इकाई के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और संगठन के कार्यों को आगे बढ़ाने के सम्बन्ध में दिशा- निर्देश दिए। विजय कुमार वर्गीय ने अपने संबोधन में कहा कि कला द्वारा प्रकट अभिव्यक्ति समाज को अपने आप में बहुत मजबूती देती है। संस्कृति की रक्षा के लिए कला अपना बहुमूल्य योगदान देती आई है तथा आगे भी कलाओं के माध्यम से संस्...

हेलमेट पहनो -जान बचाओ अभियान'हेलमेट पहनने की अनिवार्यता को लेकर चलाया अभियान, लोगों को किया जागरूक।

चित्र
हेलमेट पहनो -जान बचाओ अभियान'हेलमेट पहनने की अनिवार्यता को लेकर चलाया अभियान, लोगों को किया जागरूक। हिण्डौन सिटी,जिला करौली ब्यूरो चीफ विजय कुमार पांडे *1 जनवरी से जिले में हेलमेट पहनना होगा अनिवार्य।* *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व यातायात पुलिस निरीक्षक रामनिवास ने की वाहन चालकों से समझाइश, ऑटो पर लगाए जागरूक अभियान के स्टीकर्स।* हिन्डौन सिटी। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय द्वारा सम्पूर्ण करौली जिले में दुपहिया वाहन चालकों को 1 जनवरी से हेलमेट पहनने की अनिवार्यता को लेकर अभियान शुरू किया गया है। जिसके बाद आज हिन्डौन सिटी में चौपड़ सर्कल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र पाल सिंह व यातायात पुलिस प्रभारी रामनिवास के द्वारा दुपहिया वाहन चालकों को जागरूक करने व हेलमेट पहनने की अनिवार्यता को लेकर समझाइश की और ऑटो पर अभियान की जागरूकता के लिए स्टीकर्स लगाए। 1 जनवरी से हेलमेट नहीं पहनने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही की जायेगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा वाहन चालकों व लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई एवं सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्ये...

आभास महासंघ चित्रकूट द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी कर्वी को सौंपा गया

चित्र
आभास महासंघ चित्रकूट युनिट के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार भास्कर के नेतृत्व में दिया गया ज्ञापन उन्होंने आरोप लगाया कि बीते दिनों देश के ग्रह मंत्री अमित शाह द्वारा करोड़ों शोषित पीड़ित वंचित समाज के मसीहा संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का अपमान भरे संसद भवन किया है, जो बहुत ही निंदनीय है, जिसके कारण आम्बेडकरवादी व पूरे देश के 85 % बहुजन समाज में काफी आक्रोश है जिससे उनकी भावना आहत हुई है अतः महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी से आभास महासंघ के पदाधिकारियों की मांग है कि देश के ग्रह मंत्री अमित शाह पूरे देश के शोषित पीड़ित वंचित समाज से माफी मांगे और वो अपने ग्रह मंत्री पद से इस्तीफा दे अन्यथा की स्थिति में बहुजन समाज पूरे देश में आंदोलन करेगा जिसकी जिम्मेदारी आपकी सरकार की होगी। इसी आंदोलन की कड़ी में आभास महासंघ चित्रकूट द्वारा ग्रह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया है जिसमें प्रशासन ने संगठन के दो पदाधिकारियों बुद्ध विलास वर्मा, लवकुश वर्मा को जिला प्रशासन ने गिरफ्तार कर लिया है जिनकी रिहाई को लेकर लगभग दो घंटे आंदोलन चलता रहा, पुलिस के आश्व...

लखीमपुर के मोहल्ला जोड़ी बंगला,नौरंगाबाद के चंदेल लाॅन में श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन कथा का वर्णन करते हुए भागवत व्यास पं०अमित कृष्ण जी महाराज ने कथा का विस्तार करते हुए कहा जो व्यक्ति जैसा कर्म करेगा उसे वैसे ही फल भोगना पड़ेगा ।

चित्र
लखीमपुर के मोहल्ला जोड़ी बंगला,नौरंगाबाद के चंदेल लाॅन में श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन कथा का वर्णन करते हुए भागवत व्यास पं०अमित कृष्ण जी महाराज ने कथा का विस्तार करते हुए कहा जो व्यक्ति जैसा कर्म करेगा उसे वैसे ही फल भोगना पड़ेगा ।  इस लिए व्यक्ति को भगवान का ध्यान करते हुए अच्छे कर्म करना चाहिए। अच्छी संगति अच्छी ओर लजाती गलत संगति गलत की ओर भगवान के दर्शन के लिए व्यक्ति को समाज में दीन होने की सेवा गौ सेवा करनी होगी । जब व्यक्ति के अच्छे कर्म होते सत्संग होता तो स्वयं सज्जन शक्तियां संतो की कृपा होने लगती क्योंकि बाबा तुलसीदास जी ने भी कहा "बिन सत्संग विवेक न होती" सत्संग होते ही संत मिलते संत मिलते ही प्रभु के दर्शन होने लगते। ब्यास जी ने नारद चरित का बड़े ही मार्मिक ढंग से सुनाई। कथा में आत्म देव धुंधकारी और गोकर्ण की कथा विस्तार से सुनाया ।भागवत कथा को बार बार सुनना चाहिए । शास्त्र कहते है जो फल यज्ञ से गायत्री जप से आदि मिलता वो एक बार भगवत कथा सुनने से प्राप्त होता है। व्यक्ति को अपने घर को मंदिर बनाना हो तो घर के बच्चों को तुलसी जी को जल , सूर्य भगवान को प्...

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

चित्र
ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गया पहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा आज दिनांक:-19/12/24 को पूर्व मध्य रेलवे SBE III 2024 चुनाव में मान्यता प्राप्त करने पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के सहरसा शाखा के द्वारा सभी कर्मचारियों से मिलकर जीत का बधाई दिया गया ।श्री मिथिलेस ठाकुर जी , मंडल अध्यक्ष , ECREU के नेतृत्व में ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन का जुलूस विभिन्न विभाग से होते हुए प्लेटफॉर्म 1 के बाद सभा में परिवर्तित हो गया इसमे विभिन्न विभागों के सभी कर्मचारियों ने भाग लिया। सभा की अध्यक्षता ECREU के मंडल अध्यक्ष श्री मिथिलेस ठाकुर ने किया।  सभा को संबोधित करते हुए श्री मिथिलेस ठाकुर ने कहा कि अब आपका अपना यूनियन है । यह सत्ता पूर्णतः पारदर्शी रहेगी सभी का काम होगा । यूनियन के जोनल संयुक्त महामंत्री श्री रत्नेश वर्मा ने कहा की रेलकर्मिगण के द्वारा दिया गया एक एक वोट उनके भविष्य के लिए काम आएगा।100 वर्षों से जो यूनियन मान्यता में थी,उसके अकर्मण्यता के वजह से आम कर्मचार...

बिजली के निजीकरण के विरोध में प्रदेश भर में बिजली कर्मियों ने बंधी काली पट्टी :उप्र के बिजली कर्मियों के समर्थन में पंजाब और महाराष्ट्र में हुए प्रदर्शन:11 दिसंबर को बिजली के निजीकरण के विरोध में लखनऊ में तय होगी राष्ट्रव्यापी आंदोलन की रणनीति

चित्र
  बिजली के निजीकरण के विरोध में प्रदेश भर में बिजली कर्मियों ने बंधी काली पट्टी :उप्र के बिजली कर्मियों के समर्थन में पंजाब और महाराष्ट्र में हुए प्रदर्शन:11 दिसंबर को  बिजली के निजीकरण के विरोध में लखनऊ में तय होगी राष्ट्रव्यापी आंदोलन की रणनीति        उत्तर प्रदेश में बिजली के निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के आवाहन पर आज प्रदेश के सभी जनपदों परियोजनाओं और राजधानी लखनऊ में बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज किया। संघर्ष समिति के निर्णय के अनुसार बिजली कर्मियों ने कार्य नहीं प्रभावित होने दिया किंतु काली पट्टी बांधकर अपनी फौलादी एकता का परिचय दिया और निजीकरण के विरोध में निर्णायक संघर्ष का संकल्प लिया । मुख्य अभियंताओं ने भी बांधी काली पट्टी।         11 दिसंबर को लखनऊ में नेशनल कोऑर्डिनेशन कमिटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स(एन सी सी ओ ई ई ई)की मीटिंग हो रही है जिसमें उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ में किए जा रहे बिजली के निजीकरण के विरुद्ध राष्ट्रव्यापी आंदो...