ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लांइज यूनियन क़े द्वारा पुरे ई •सी •आर •जोन मे काला दिवस मनाया गया।

ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लांइज यूनियन क़े द्वारा पुरे ई •सी •आर •जोन मे काला दिवस मनाया गया।









NPS और UPS से अलग OPS का भी ऑप्शन दिया जाए। रत्नेश वर्मा




*आज दिनांक 01 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन क़े द्वारा NPS / UPS क़े विरोध मे काला दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम स्थानीय रेलवे स्टेशन क़े नजदीक ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन क़े जोनल जॉइंट सेक्रेटरी श्री रत्नेश वर्मा क़े नेतृत्व मे NPS / UPS ब्लैक डे ( काला -दिवस ) का बैच सभी रेल कर्मचारियों को लगाने क़े साथ आरम्भ हुआ।कर्मचारियों क़े द्वारा NPS और UPS क़े विरोध मे खूब नारेवाजी कि गयी। ECREU क़े जोनल जॉइंट सेक्रेटरी श्री रत्नेश वर्मा ने NPS - UPS को हटाकर O. P. S. लागु करने कि मांग सरकार से की।उनके द्वारा बताया गया कि आज का यह कार्यक्रम पुरे ई• सी•आर• जोन मे एक साथ मनाया जा रहा हैं क्योंकि हमें एकमात्र पुरानी पेंशन प्रणाली यानि O. P. S. से कम कुछ भी मंजूर नहीं हैं। पुरे देश कि पेंशन प्रणाली एक हीं होनी चाहिए। आगे जोनल संयुक्त सचिव श्री रत्नेश वर्मा ने बताया कि पूंजीवाद और उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए चार नए श्रम कानून का गठन किया गया है। देश क़े 29 श्रम कानून संहिताओं को बदलकर चार नए श्रम कानून बना दिए गए हैं। देश कि सरकार पार्ट पार्ट मे रेलवे को निजीकरण क़े तरफ धकेल रही हैं। 1924 से लागु रेल बजट को आनन फानन मे 2016 मे पूरी तरह से बंद कर दिया गया। NPS/UPS देश हित और कर्मचारी हित में नहीं है।इस कार्यक्रम में NPS / UPS ऑप्शन पर जागरूकता , रेलवे कर्मचारी को मिलने वाली सुविधाओं ,सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। श्री रत्नेश वर्मा ने कहा कि रेलवे मे कर्मचारियों कि भारी कमी हैं। रेलकर्मी पर अत्यधिक कार्य का बोझ हैं, जिसक़े चलते हीं कर्मिगण लगातार रन -ओवर भी हो रहे हैं। रेल - लाइन पर jकार्य करनेवाले सभी रेलकर्मी को जीवन रक्षक यन्त्र दिया जाना चाहिए तथा एक करोड़ का जीवन बीमा का प्रावधान हो।पॉइंट्स मैन, गेटमैंन 12 घंटे, सिग्नल आर्टिज़न स्टॉफ 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं। ड्यूटी रोस्टर हीं नहीं हैं। BOS क़े अनुसार रेलकर्मियों कि भर्ती होनी चाहिए। स्टेशन एवं लाइन क़े सभी कर्मचारी दिन भर NPS /UPS काला दिवस का बैच लगाकर अपना ड्यूटी किए। इस कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियों मे श्री रत्नेश वर्मा,श्री संजय कुमार, श्री अंगद राम, श्री संजीत कुमार, श्री रामनाथ राय, श्री जैकी कुमार, श्री सत्यम कुमार, श्री सुरेंद्र दास,श्री आतिश कुमार, श्रीमती निर्मला देवी, श्री आनंद राजन, श्री सूरज कुमार, श्री जय प्रकाश गुप्ता, श्री रमन कुमार,श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, श्री भरत बैठा, श्री रवि रंजन, श्री रामबाबू प्रसाद, श्री अजय राम, श्री शिवम् कुमार, श्री दीपक कुमार, श्री लीलाधर कुमार, श्री प्रभात कुमार, श्री ओम शंकर, श्री फन्नेनदु कुमार, श्री मनीष कुमार, श्री पंकज कुमार राम, श्री कृष्णा कुमार आदि प्रमुख थे*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन