मुझे पीनी है पीनी है -राजधानी लखनऊ का हुसैनगंज पॉवर हाउस बना शराब पीनें का अड्डा।

उमा प्रकाश समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ से संदीप शुक्ला, हुसैनगंज पावर हाउस के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल







राजधानी लखनऊ का हुसैनगंज पॉवर हाउस बना शराब पीनें का अड्डा।

दिन में ही हुसैनगंज पॉवर हाउस में छलकते है जाम पर जाम।

एसएसओ संतोष कुमार और उसके सहयोगी पॉवर हाउस में आए दिन पीते है शराब। सूत्रों के अनुसार गर्मी अधिक पड़ रही है इसलिए यह उनका लगभग रोज का काम है

वीडियो से साफ पता चल रहा है कि संतोष कुमार और उसके सहयोगी को नहीं है विद्युत विभाग के किसी अधिकारियों का डर।

हुसैनगंज पॉवर हाउस में ड्यूटी पर तैनात एसएसओ संतोष कुमार बियर की केन पीते हुए साफ दिखाई दे रहे है।

यदि नशे की हालत में विद्युत सप्लाई चालू या बंद करते समय फील्ड के किसी कर्मचारी के साथ कोई बड़ी घटना हो जाए तो कौन होगा जिम्मेदार ?

एसएसओ संतोष कुमार लगभग पांच साल से अधिक समय से हुसैनगंज पॉवर हाउस पर है जमा। सूत्रों का कहना है इन अधिकारी की पहुंच सत्ता में ऊपर तक है इसलिए किसी में हिम्मत नहीं है कि कोई इनके खिलाफ एक्शन दे सके


बड़ा सवाल ?


संतोष कुमार का दिन दिहाड़े हुसैनगंज पॉवर हाउस में शराब पीना अपने आप में बड़ा सवाल है ?

सूत्रों की माने तो हुसैनगंज के अवर अभियंता, उपखंड अधिकारी और अधिशासी अभियंता का एसएसओ संतोष कुमार को पूर्ण संरक्षण है प्राप्त।

राजधानी में विद्युत विभाग के आला अधिकारियों पर सवाल निशान खड़ा होता नजर आ रहा है।

आखिर किसके संरक्षण में एसएसओ संतोष कुमार आए दिन पॉवर हाउस में दिन में पीता खहै शराब।

अब देखने वाली बात यह होगी कि हुसैनगंज पॉवर हाउस में लगभग पांच वर्षों से अधिक समय से जमे एसएसओ संतोष कुमार पर उच्च अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई होती है या नहीं ?

या फिर इस मामले में जनता की आंखों में धूल झोंक कर लीपापोती कर खाना पूर्ति कर दी जाती है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन