इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा द्वारा आयोजित प्रथम इंटरसिटी मीट ‘प्रियस्मिता – रेट्रो टू मेट्रो’ का आयोजन 31 अगस्त को लखनऊ के रेगनेंट होटल, निराला नगर में बड़े उत्साह और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।

लखनऊ में ‘प्रियस्मिता’ इंटरसिटी मीट का भव्य आयोजन इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा द्वारा आयोजित प्रथम इंटरसिटी मीट ‘प्रियस्मिता – रेट्रो टू मेट्रो’ का आयोजन 31 अगस्त को लखनऊ के रेगनेंट होटल, निराला नगर में बड़े उत्साह और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और इनरव्हील प्रार्थना से हुई। मुख्य अतिथि डॉ. निरुपमा अशोक एवं मंडलाध्यक्षा प्रिया नारायण की गरिमामयी उपस्थिति ने इस आयोजन को विशेष बना दिया। कार्यक्रम की कन्वेनर पीडीसी पूनम आगा, को-कन्वेनर कुमकुम गुप्ता और अध्यक्ष दीपाली गुप्ता के कुशल नेतृत्व में यह मीट एक यादगार अवसर बना। इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा की अध्यक्ष दीपाली गुप्ता ने सभी का स्वागत किया। मंडलाध्यक्षा प्रिया नारायण जी ने सभी को IIW थीम 2025-26 का मतलब भी बताया। नव दिशा क्लब के सदस्यों ने डिवोशनल नृत्य,योग प्रस्तुति और रेट्रो टू मेट्रो थीम पर शानदार डांस परफॉर्मेंस से माहौल को जीवंत कर दिया। इसी अवसर पर होस्ट क्लब की एडिटर लता अग्रवाल ने क्लब न्यूज़लेटर ‘प्रेरणादीप’ का विमोचन मुख्य अतिथि व मंडलाध्यक्षा से कराया। इसके बाद अन्य क्लबों के न्यूज़...