संदेश

अगस्त, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा द्वारा आयोजित प्रथम इंटरसिटी मीट ‘प्रियस्मिता – रेट्रो टू मेट्रो’ का आयोजन 31 अगस्त को लखनऊ के रेगनेंट होटल, निराला नगर में बड़े उत्साह और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।

चित्र
लखनऊ में ‘प्रियस्मिता’ इंटरसिटी मीट का भव्य आयोजन इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा द्वारा आयोजित प्रथम इंटरसिटी मीट ‘प्रियस्मिता – रेट्रो टू मेट्रो’ का आयोजन 31 अगस्त को लखनऊ के रेगनेंट होटल, निराला नगर में बड़े उत्साह और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और इनरव्हील प्रार्थना से हुई। मुख्य अतिथि डॉ. निरुपमा अशोक एवं मंडलाध्यक्षा प्रिया नारायण की गरिमामयी उपस्थिति ने इस आयोजन को विशेष बना दिया। कार्यक्रम की कन्वेनर पीडीसी पूनम आगा, को-कन्वेनर कुमकुम गुप्ता और अध्यक्ष दीपाली गुप्ता के कुशल नेतृत्व में यह मीट एक यादगार अवसर बना। इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा की अध्यक्ष दीपाली गुप्ता ने सभी का स्वागत किया। मंडलाध्यक्षा प्रिया नारायण जी ने सभी को IIW थीम 2025-26 का मतलब भी बताया। नव दिशा क्लब के सदस्यों ने डिवोशनल नृत्य,योग प्रस्तुति और रेट्रो टू मेट्रो थीम पर शानदार डांस परफॉर्मेंस से माहौल को जीवंत कर दिया। इसी अवसर पर होस्ट क्लब की एडिटर लता अग्रवाल ने क्लब न्यूज़लेटर ‘प्रेरणादीप’ का विमोचन मुख्य अतिथि व मंडलाध्यक्षा से कराया। इसके बाद अन्य क्लबों के न्यूज़...

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ द्वारा बुद्धि - शुद्धि हवन कार्यक्रम

चित्र
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन प्रबन्धन द्वारा वर्ष 2017 के अपने स्वयं के आदेश का उलंघन कर बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों कि छंटनी करने, 55 वर्ष का हवाला देकर आउटसोर्स कर्मचारियों को कार्य से हटाने,लेबर का अनुबन्ध कर लाइन मैन का कार्य कराने, कर्मचारियों कि दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश न लगाने आदि के कारण उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ द्वारा दिनांक 01/09/2025 को अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मण्डल प्रथम लखीमपुर खीरी कार्यालय पर उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन एवं आधिकारियों का ध्यान कर्मचारियों कि मागों को माने जाने हेतु बुद्धि - शुद्धि हवन कार्यक्रम रखा गया हैं।  जिलाध्यक्ष- ध्रुव कुमार मिश्र,  जिला महामंत्री-अमित कुमार मिश्र,   जिला उपाध्यक्ष-पंकज कुमार अवस्थी, प्रदीप दीक्षित,राम बहादुर, जिला संगठन मंत्री- मुनेश चन्द्र, जिला मीडिया प्रभारी- विक्रम चन्द्र गांधी🙏🚩🙏                      (अमित कुमार मिश्र)                   जिला महामंत्री

लखीमपुर कपूरथला चौराहे के पास श्री शिवशक्ति हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत के मामले की जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम से हुआ बड़ा विवाद मांगी गई आईडी नहीं दे पाए जांच अधिकारी

चित्र
 लखीमपुर सूत्रों के अनुसार कपूरथला चौराहे के पास श्री शिवशक्ति हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत के मामले की जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम से हुआ बड़ा विवाद मांगी गई आईडी नहीं दे पाए जांच अधिकारी सूत्रों के अनुसार भवन स्वामी ने जब जांच टीम पहुंची तो पुलिस से कहा सबसे पहले अपना सर्च वारंट दिखाइए और जांच टीम से कहा अपना आई कार्ड दिखाइए जिसमें जांच टीम अपना कोई पर पत्र न दिखा पाई परिसर को सील होने की बात पर भवन स्वामी ने कहा गोली चलवा दीजिए परंतु मैं किसी को भी अपने परिसर में घुसने नहीं दूंगा 

प्रांतीय खत्री सभा उत्तर प्रदेश ( रजिस्टर्ड )। के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किए जाने की खत्री समाज ने बहु त-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं ।

चित्र
प्रांतीय खत्री सभा उत्तर प्रदेश ( रजिस्टर्ड )। के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किए जाने की खत्री समाज ने बहु त-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं । आनंद कुमार टंडन,ब्यूरो चीफ,उमा प्रकाश समाचार पत्र- लखीमपुर खीरी खत्री समाज में कहा की आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इस पद पर आसीन रहते हुए आप प्रांतीय खत्री सभा को नए शिखर पर ले जाने का प्रयास करेंगे तथा नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे । साथ ही साथ मुख्य चुनाव अधिकारी एवं चुनाव समिति के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि अध्यक्ष पद हेतु चुनाव बहुत ही सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराया गया । 

उ. प्र. उद्योग व्यापार संगठन (पंजी.)लखीमपुर खीरी द्वारा आज खानीपुर बाढ़ राहत चौकी पर जिला प्रशासन की देखरेख में पीड़ितों को 100 बाढ़ राहत राशन किट का वितरण संगठन द्वारा किया गया ।

चित्र
उ. प्र. उद्योग व्यापार संगठन (पंजी.)लखीमपुर खीरी द्वारा आज खानीपुर बाढ़ राहत चौकी पर जिला प्रशासन की देखरेख में पीड़ितों को 100 बाढ़ राहत राशन किट का वितरण संगठन द्वारा किया गया ।   इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला जिला महामंत्री गोपाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता,पवन गुप्ता जी,संदीप मिश्राजी,रितेश मित्तलजी,श्यामजी गुप्ता,प्रांजल शुक्ला, संजीव मिश्रा जी व अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।  जिला प्रशासन की तरफ से भी अधिकारीगण मौजूद रहे।

लखीमपुर खीरी साउथ खीरी डिवीज़न के गोला रेंज में कई दिनों से घूम रहे बाघ को वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पिंजरे में क़ैद कर लिया गया।

चित्र
 लखीमपुर खीरी साउथ खीरी डिवीज़न के गोला रेंज में कई दिनों से घूम रहे बाघ को वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पिंजरे में क़ैद कर लिया गया।  सूत्रों के अनुसार यह बाघ ग्रामीण इलाकों में भटक कर पहुंच गया था, जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल था। वन विभाग लगातार उसकी लोकेशन ट्रैक कर रहा था और आखिरकार शुक्रवार को लगाए गए पिंजरे में वह कैद हो गया।अधिकारियों का कहना है कि बाघ की स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी और फिर दिशा-निर्देशों के अनुसार उसे सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है ।

बागपत में गुरू ग्रन्थ साहिब व जपुजी साहिब के अखण्ड़ पाठ का हुआ प्रकाश

चित्र
बागपत में गुरू ग्रन्थ साहिब व जपुजी साहिब के अखण्ड़ पाठ का हुआ प्रकाश बागपत, उत्तर प्रदेश। गौरीपुर बागपत के सोनीपत रोड़ स्थित संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर राम लखन जानकी जी के पावन दरबार में श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी व जपुजी साहिब के 48 घंटे के अखंड़ पाठ व 48 घंटे के लिए मूल मंत्र माला का अखण्ड़ प्रकाश हुआ। श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी, जपुजी साहिब व मूल मंत्र माला के प्रकाश से पूर्व गुरू महाराज धर्मवीर भगत जी ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कराते हुए यज्ञशाला में 12 माला ब्रहम गायत्री से हवन शुरू कराया और हवन पूर्ण आहुति के साथ सम्पन्न हुआ। हवन में हवन आचार्य पंड़ित पुरूषोत्तम उपाध्याय और हवन में ओमप्रकाश आर्य, भीमसिंह, राजेन्द्र सिंह अहैड़ा, विक्की व बाबूराम ने आहूति डाली। संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर राम लखन जानकी जी के पावन दरबार की ओर से रणवीर सिंह ने बताया कि 25 अगस्त को लगभग 9 बजे सुबह पाठ का प्रकाश हुआ है। 26 अगस्त 2025 को लगभग 9 बजे सुबह मध्य का भोग होगा। उसके बाद यज्ञशाला में 12 माला ब्रहम गायत्री से हवन होगा और हवन की पूर्ण आहुति होगी। 27 अगस्त 2025 को लगभग 9 बजे सुबह यज्ञशाला में 12 म...

महेवागंज के गोलदार अस्पताल की लापरवाही से नवजात की मौत-डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर अस्पताल सील!

चित्र
 ब्रेकिंग न्यूज़...  महेवागंज के गोलदार अस्पताल की लापरवाही से नवजात की मौत का जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान!   डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर अस्पताल सील!  सीएमओ और एसडीएम सदर ने दलबल के साथ की कार्रवाई  अस्पताल में भर्ती मरीजों को जिला महिला अस्पताल शिफ्ट किया गया जांच के आदेश, प्रशासन बोला- लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी  प्रसूता का इलाज सृजन अस्पताल में जारी  एडीएम अनिल कुमार रस्तोगी ने अस्पताल जाकर लिया प्रसूता का हालचाल  डीएम ने कहा- खीरी का हर शख्स मेरा परिवार, प्रशासन हर मदद को तैयार, प्रसूता के इलाज का पूरा खर्च डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल स्वयं उठाएंगी, प्रसूता की हालत में लगातार हो रहा सुधार

लखनऊ सी.एम .एस. कानफ्लुएंस 2025 में अजमानी इंटरनेशनल स्कूल ने लहराया परचम!

चित्र
लखनऊ सी.एम .एस. कानफ्लुएंस 2025  में अजमानी इंटरनेशनल स्कूल ने लहराया परचम! 17 से 19 अगस्त 2025 तक चलने वाले सी.एम.एस.कानफ्लुएंस (गोमतीनगर)लखनऊ में अजमानी इंटरनेशनल स्कूल ने अपना जलवा बिखेरा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस कानफ्लुएंस।                                                              में देश-विदेश के विभिन्न स्थानों से आए 55 स्कूलों द्वारा भागीदारी की गई थी।जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। जिसमें  रिचमेंड कालेज श्रीलंका,गेटवे कालेज कोलंबो, एकता शिशु निकेतन , नेपाल ,पंचकन्या विद्या मंदिर नेपाल , किड्स गुरुकुल महाराष्ट्र, जी,डी गोयंका, लखनऊ, हार्टमन कालेज बरेली, सी .एम. एस कालेज लखनऊ आदि के साथ कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें अजमानी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कई पुरस्कार अपने नाम किए ।‘फ्रेमस आफ एंटीक्विटी’ तथा ’क्राफ्ट ऑफ़ द क्विल’ में अजमानी इंटरनेशनल...

सन 1568 ईस्वी में शेखर परिवार श्री ठाकुरद्वारा पक्का तालाब प्रांगण में श्री राघवेंद्र सरकार एवं श्री गोपेश्वर महादेव सरकार के मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभु श्री कृष्ण का प्रकट उत्सव जोर शोर से मनाया गया

चित्र
सन 1568 ईस्वी में शेखर परिवार के पूर्वजों द्वारा लखीमपुर के कस्बा खीरी टाउन में स्थापित   श्री ठाकुरद्वारा पक्का तालाब* प्रांगण में श्री राघवेंद्र सरकार एवं श्री गोपेश्वर महादेव सरकार के मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभु श्री कृष्ण का प्रकट उत्सव मंदिर कमेटी के संरक्षक रामगोपाल शेखर, अध्यक्ष एडवोकेट रजत शेखर, मार्गदर्शक मंडल के विष्णु गोपाल शेखर, शत्रुघ्न शेखर, राम जी शेखर राजकुमार शेखर, शंभू नाथ शेखर, चेतन शेखर , उपाध्यक्ष बाल गोविंद शेखर राम जी शेखर ,अरविंद शेखर लोकेश शेखर ,धीरज शेखर, रमन शेखर, गौरव शेखर, महामंत्री श्याम जी शेखर संयुक्त मंत्री रोहित शेखर कुशाग्र शेखर ,कोषाध्यक्ष श्रीमती सरिता शेखर सांस्कृतिक मंत्री शुभम शेखर, हर्षित शेखर ,प्रज्वल शेखर ,मीडिया प्रभारी युवराज शेखर के कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अभिषेक जी भारतीय जनता पार्टी लखीमपुर के जिला अध्यक्ष सुनील सिंह जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अविनाश जी जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कमलाकांत दिक्षित उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व अध...

ब्रेकिंग फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अध्यापक बने 22 अभ्यर्थियों की सेवा समाप्ति की कार्रवाई की गई प्रस्तावित दर्ज हो सकती है FIR

चित्र
 ब्रेकिंग  फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अध्यापक बने 22 अभ्यर्थियों की सेवा समाप्ति की कार्रवाई की गई प्रस्तावित दर्ज हो सकती है FIR

अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं को म्यांमार और कंबोडिया के अवैध कॉल सेंटरों में भेजने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया

चित्र
अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं को म्यांमार और कंबोडिया के अवैध कॉल सेंटरों में भेजने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया  अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं को साइबर क्राइम में धकेलने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में... बैंकॉक में वर्क परमिट के नाम पर अहमदाबाद के युवक को साइबर क्राइम में फंसाने वाले बिचौलिए किंजल शाह को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अभिषेक सिंह सोशल मीडिया पर ऐसे व्यक्तियों को फंसाया करता था

दिनांक 18 अगस्त 2025 को kkrsv महाराज नगर स्कूल के अंदर रोटरी क्लब लखीमपुर सेंट्रल ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई

चित्र
दिनांक 18 अगस्त 2025 को kkrsv महाराज नगर स्कूल के अंदर रोटरी क्लब लखीमपुर सेंट्रल ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जिसमें रोटेरियन चंद्र भूषण साहनी , रोटेरियन राजेश सक्सेना, रोटेरियन संजय अग्रवाल रोटेरियन सुनील अग्रवाल रोटेरियन संजीव पोद्दार रोटेरियन सबल गुप्ता रोटेरियन हर्षित बेरी रोटेरियन राकेश गुप्ता गोल्डी रोटेरियन अरविंद मिश्रा रोटेरियन संध्या बरनवाल रोटेरियन मनीष बरनवाल रोटेरियन राजीव बरनवाल रोटेरियन अंशल गर्ग रोटेरियन अनुज अग्रवाल रोटेरियन रोचक टंडन रोटेरियन धर्मेंद्र पालीवाल रोटेरियन सुमित पुरी रोटेरियन ca अमित गुप्ता आज लोग उपस्थित रहे और अनुज अग्रवाल और हर्षित बेरी की बिटिया ने मनमोहन नृत्य किया

रील की दुनिया में सुनीता पति को बताती थी देवता लेकिन रियल में हत्या कर नीले ड्रम में दफना दिया

चित्र
रील की दुनिया में सुनीता पति को बताती थी देवता लेकिन रियल में हत्या कर नीले ड्रम में दफना दिया जयपुर राजस्थान। राजस्थान के खैरथल-तिजारा के किशनगढ़बास में प्रेमी के साथ मिलकर पति हंसराम की हत्या कर शव नीले ड्रम में छुपाने वाली लक्ष्मी देवी उर्फ सुनीता को पुलिस ने पकड़ लिया।  राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़ बास कस्बे में एक पत्नी और तीन बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को नीले ड्रम में नमक के साथ डालकर सड़ने को छोड़ दिया।  उसका बॉयफ्रेंड जितेंद्र शर्मा भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।पुलिस आज पूरे मामले का खुलासा करेगी। असर जिंदगी में पति को मार कर नीले ड्रम में लाश ठिकाने लगाने वाली सुनीता रिली लाइफ में अपने पति हंसराम को अपना देवता बताती थी। लक्ष्मी उर्फ सुनीता को रील बनाने का शौक था। ससुराल वालों ने इस पर टोका भी था लेकिन उसने नहीं सुनी।  यही नहीं लक्ष्मी उर्फ़ सुनीता की रील की दुनिया में पति के साथ, बच्चों के साथ रील बनाती। उसकी इंस्टा आईडी पर दर्जनों ऐसी रिल्स मिली हैं जिसमें वह अपने पति के लिए गाने गा रही है।  उसकी रील की दुनि...

गाजियाबाद के वरिष्ठ पत्रकार कपिल शर्मा का जन्मदिवस पर विशेष आध्यात्मिक दौरा

चित्र
गाजियाबाद के वरिष्ठ पत्रकार कपिल शर्मा का जन्मदिवस पर विशेष आध्यात्मिक दौरा उमा प्रकाश समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ रोहित कुमार गुप्ता की रिपोर्ट गाजियाबाद। वरिष्ठ पत्रकार कपिल शर्मा ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर उत्तराखंड स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थलों — बाबा नीम करोली महाराज का कैंची धाम और जागेश्वर धाम — में पहुँचकर दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। जानकारी के अनुसार, जन्मदिन के शुभ अवसर पर कपिल शर्मा ने अपने परिवार एवं सहयोगियों संग इन पवित्र स्थलों का भ्रमण किया। सबसे पहले उन्होंने नैनीताल जिले में स्थित कैंची धाम पहुँचकर बाबा नीम करोली महाराज की समाधि पर पुष्प अर्पित किए और देश तथा समाज की सुख-समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं से बातचीत में कपिल शर्मा ने कहा कि बाबा नीम करोली का धाम एक ऐसी दिव्य ऊर्जा प्रदान करता है, जहाँ पहुँचते ही आत्मिक शांति का अनुभव होता है। इसके बाद उन्होंने अल्मोड़ा जिले में स्थित प्राचीन शिवनगरी जागेश्वर धाम में भगवान महादेव के दर्शन किए। कहा जाता है कि जागेश्वर धाम 125 से अधिक प्राचीन मंदिरों का समूह है और यह स्थल स्वयं भगवान शंकर की तपोस्थली माना जाता है। कपिल ...

लखीमपुर खीरी में तंत्र के नाम पर ठगे 18 लाख रुपए और किया शारीरिक शोषण

चित्र
लखीमपुर खीरी में तंत्र के नाम पर ठगे 18 लाख रुपए और किया शारीरिक शोषण सूत्रों के अनुसार एक लड़की को कनाडा जाने के लिए वीजा की आवश्यकता थी उसने इस तांत्रिक से संपर्क किया तो उसने विश्वास दिलाया कि काली मां की पूजा करोगी तो आपको वीजा आसानी से मिल जाएगा। उसने अपनी जमीन बेचकर तांत्रिक को 18 लाख रुपए दिया। लेकिन वीजा नहीं मिला बाद में उस ने पैसे वापस मांगे तो तांत्रिक ने घर बुलाकर चाय में नशीली दवा मिलाकर  रेप किया। अगली सुबह जब उसने इसका विरोध किया तो तांत्रिक ने घर में फूलों का माला मंगवाकर जयमाला डाल कर कहने लगा कि अब तुम मेरी पत्नी हो। हम साथ रहेंगे लेकिन अभी तुम पंजाब जाओ। इसके बाद युवती पंजाब चली गई दोनों फोन पर बात करते रहे लेकिन धीरे धीरे तांत्रिक ने युवती से बात करना बंद कर दिया. 15 अगस्त को जब लड़की निघासन पहुंची तो तांत्रिक ने उसके साथ मारपीट की। युवती ने पुलिस के पूरे मामले की शिकायत की इसके बाद रविवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिंगाही थाना क्षेत्र के सिंगाही कस्बे का है. सूत्रों के अनुसार सिंगाही कस्बे में तांत्रिक रविंद्र जैन का घर है। रविंद्र की अभी ...

तेज बारिश भी नहीं रोक पाई विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का हौसला : बंथरा से आशियाना तक साथ चलीं हजारों मोटर साइकिलें

चित्र
सरोजनीनगर बाइक रैली: तिरंगामय हुआ सरोजनीनगर हज़ारों युवाओं ने विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में 25 किमी लंबी बाइक रैली निकाली सरोजनीनगर बाइक रैली: बुलेट पर सवार विधायक राजेश्वर, बारिश में भी अडिग रहा उत्साह *साथ चलता सरोजनी नगर : विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने निकाली 25 किमी लम्बी बाइक रैली* *तिरंगे के प्रति सरोजनीनगर ने दिखाया जोश - विधायक की बाइक रैली में उमड़ा जन सैलाब* तेज बारिश भी नहीं रोक पाई विधायक का हौसला : बंथरा से आशियाना तक साथ चलीं हजारों मोटर साइकिलें *भारत का आत्मविश्वास ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है: डॉ. राजेश्वर सिंह* *स्वतंत्रता दिवस पर डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया युवाओं में आत्मबल, आत्मसम्मान और आत्मगौरव का संचार* *लखनऊ* : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरोजिनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में भव्य 25 किमी लंबी बाइक रैली निकाली गई। बंथरा से शुरू हुई इस यात्रा में हज़ारों युवाओं ने तिरंगा लहराते हुए बारिश की परवाह किए बिना देशभक्ति का अद्भुत उत्साह दिखाया। डॉ. सिंह स्वयं बुलेट पर सवार होकर युवाओं को प्रेरित करते रहे। रैली ट्रांसपोर्ट नगर, तेलीबाग, बंगला बाज़ार होत...

गुजरात की डायमंड और टेक्सटाइल सिटी सूरत इन दिनों हत्या की वारदातों से जनता में आक्रोश फैल गया है

गुजरात की डायमंड और टेक्सटाइल सिटी सूरत इन दिनों हत्या की वारदातों से जनता में आक्रोश फैल गया है  ब्यूरो चीफ गिरीश कुमार गुप्ता सूरत अहमदाबाद दो दिनों में तीन हत्याओं की घटनाएं सामने आने के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई है. इन घटनाओं में सबसे चौंकाने वाली वारदात सचिन जीआईडीसी क्षेत्र से सामने आई है, जहां विवाद के चलते एक नाबालिग बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. दूसरी तरफ सूरत के महिधरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के सहारा दरवाजा इलाके में भी एक युवक की हत्या कर दी गई.  तीसरी वारदात डिंडोली क्षेत्र के डेलाड़वा गांव से सामने आई. यहां एक 40 साल के अज्ञात युवक का शव खेत में बने पानी के कुएं से बरामद हुआ. युवक की गर्दन, छाती और सिर पर गहरे जख्म पाए गए.

प्रयागराज में पैसों के विवाद में हो गई सुनार की हत्या

चित्र
प्रयागराज में पैसों के विवाद में हो गई सुनार की हत्या   पैसों के विवाद में तीन लोगों ने किया वारदात, एक गिरफ्तार; दो फरार प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र में एक सुनार की चाकू से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रमना मानी उमरपुर निवासी अमन सोनी (24) के रूप में हुई है। घटना रविवार दोपहर की है। अमन को कलुआपुर मजरा हरखपुर गांव के पास छोटी नहर के निकट तीन लोगों ने चाकू से हमला किया। हमलावरों ने उसका गला रेत कर शव को नहर में फेंक दिया। स्थानीय लोगों ने एक आरोपी शुभम पटेल को पकड़ लिया। दो अन्य आरोपी प्रेम कुमार और धीरेन्द्र कुमार मौके से फरार हो गए।

79वें स्वतंत्रता दिवस के महापावन अवसर पर उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा, लखनऊ ने हजरतगंज अग्निशमन केंद्र में एक गरिमामय और भव्य समारोह का आयोजन किया।

चित्र
उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा, लखनऊ लखनऊ, 15 अगस्त 2025 – 79वें स्वतंत्रता दिवस के महापावन अवसर पर उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा, लखनऊ ने हजरतगंज अग्निशमन केंद्र में एक गरिमामय और भव्य समारोह का आयोजन किया।  इस प्रेरणादायक अवसर पर हजरतगंज की जनता, जनार्दन, पत्रकार बंधु और वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। अपर पुलिस महानिदेशक अग्निशमन तथा आपात सेवा, श्रीमती पदमजा चौहान और पुलिस उप महानिरीक्षक अग्निशमन तथा आपात सेवा, श्री सूर्यकांत त्रिपाठी की उपस्थिति एवं नेतृत्व में अग्निशमन विभाग के वीर अधिकारियों और कर्मियों को उनकी अदम्य बहादुरी, समर्पण और उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इस समारोह में पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के प्रशंसा चिन्ह से कुल सात वीर अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मानित हुए, जो अपनी निस्वार्थ और निडर सेवाओं के लिए पूरे विभाग एवं समाज के लिए मिसाल हैं। सम्मानित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नाम इस प्रकार हैं: मुख्य अग्निशमन अधिकारी: श्री राजीव कुमार पाण्डेय, जनपद मुरादाबाद – सिल्वर मेडल अग्निशमन अधिकारी: श्री सुशील कुमार, कमिश्नरेट लखनऊ – प्लेटिनम मेडल अग्निशम...