लखनऊ सी.एम .एस. कानफ्लुएंस 2025 में अजमानी इंटरनेशनल स्कूल ने लहराया परचम!
लखनऊ सी.एम .एस. कानफ्लुएंस 2025 में अजमानी इंटरनेशनल स्कूल ने लहराया परचम!
17 से 19 अगस्त 2025 तक चलने वाले सी.एम.एस.कानफ्लुएंस (गोमतीनगर)लखनऊ में अजमानी इंटरनेशनल स्कूल ने अपना जलवा बिखेरा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस कानफ्लुएंस।
में देश-विदेश के विभिन्न स्थानों से आए 55 स्कूलों द्वारा भागीदारी की गई थी।जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। जिसमें रिचमेंड कालेज श्रीलंका,गेटवे कालेज कोलंबो, एकता शिशु निकेतन , नेपाल ,पंचकन्या विद्या मंदिर नेपाल , किड्स गुरुकुल महाराष्ट्र, जी,डी गोयंका, लखनऊ, हार्टमन कालेज बरेली, सी .एम. एस कालेज लखनऊ आदि के साथ कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें अजमानी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कई पुरस्कार अपने नाम किए ।‘फ्रेमस आफ एंटीक्विटी’ तथा ’क्राफ्ट ऑफ़ द क्विल’ में अजमानी इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।'द स्कॉलर्स स्पॉटलाइट’ तथा ‘एपिस्टल ऑफ़ मूमेंट’ एवं ’सिलेएट स्टोरीज’ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।'द क्विस्ट फॉर बेनिवॉलेंस’ तथा ‘विवर्स ऑफ़ मोशन’ में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अजमानी इंटरनेशनल स्कूल की प्रबंध निदेशिका श्रीमती हरविंदर कौर भी उपस्थित रही। कार्यक्रम के समापन में कार्यक्रम निर्देशकों तथा अन्य सदस्यों द्वारा अजमानी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों की भूरि-भूरि प्रशंसा तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें