संदेश

मार्च, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हाथरस तथा कस्बा मुरसान में ईद की नमाज शांतिपूर्वक पढ़ी गई

चित्र
हाथरस तथा कस्बा मुरसान में ईद की नमाज शांतिपूर्वक पढ़ी गई एक महीने के रमजान पूरे होने के बाद ईद की नमाज पढ़ी जाती है पूरे रमजान इबादत करने के बाद ईद के रूप में एक बेहतर खुशी मिलती है जिसमें लोग एक दूसरे को गले लगा कर ईद की  मुबारकबाद देते हैं ईदगाह में ईद की नमाज मौलाना अखलाक हाफिज जी ने ईद की नमाज अदा काराई जिसमें मौजूद रहे कब्रिस्तान वाली मस्जिद के  मौलाना नदीम , मदर से मौलाना मुनिश, किला मस्जिद से मौलाना तथा व्यापारी मोहल्ला मस्जिद से मौलाना, मुरसान सदर हाजी हकीम कुरैशी, हाजी साबिर हुसैन सिद्दीकी, डॉ शकील, इब्राहिम, हाजी उस्मान, वर्तमान सभासद प्रतिनिधि मुकीम सिद्दीकी, समाज सेवक यासीन, भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष एवं जनशक्ति समाचार पत्र अलीगढ़ शमशेर भाई, ईद का कमेटी के तमाम सदस्य की ओर से ईद की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई मुस्लिम समाज की ओर से भी ईद की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई मौलाना ने पूरे देश की अमन शांति के लिए दुआएं मांगी तथा हमारा देश दिन रात तरक्की करें तथा सबके लिए दुआएं की गई  प्रशासन से एसडीएम साहब जी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे ,नगर पंचा...

अजमानी इंटरनेशनल स्कूल परिसर में अजमानी किडजी के नवीनीकरण एवं किडजी ग्रेड-1 के उद्घाटन समारोह का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ।

चित्र
 अजमानी किडजी ने बिखेरा जलवा ………………………………….. आज दिनांक 29 मार्च 2025 को अजमानी इंटरनेशनल स्कूल परिसर में अजमानी किडजी के नवीनीकरण एवं किडजी ग्रेड-1 के उद्घाटन समारोह का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर किडजी के बच्चों के मध्य परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण भी किया गया तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले नन्हे बच्चों को विशेष सम्मान से सम्मानित कर सभी का उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री गोपाल अग्रवाल (प्रेसिडेंट श्री अग्रवाल मारवाड़ी ठाकुर द्वारा कमेटी) और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राममोहन गुप्ता (प्रेसिडेंट अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन) तथा श्रीमती पूनम मित्तल (प्रेसिडेंट अग्रवाल महिला संघ) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में शिक्षा के स्तर में किडजी के महत्व को बताते हुए बच्चों के बेहतर विकास की पहल की तथा सभी बच्चों को स्नेह और आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष महोदय श्री जसमीत सिंह अजमानी जी, प्रबंध निदेशिका श्रीमती हरविंदर कौर जी, प्रबंधक श्री ब्रह्मजीत सिंह अजमानी जी तथा प्रधानाचार्य श्री प्रिंस सलूजा जी भी...

बागपत के विपुल जैन हुए डीपीआईएएफ 2025 इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित

चित्र
बागपत के विपुल जैन हुए डीपीआईएएफ 2025 इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित   - ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, धार्मिक व समाजसेवी कार्याे, साम्प्रदायिक सौहार्द में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए बागपत के विपुल जैन को मिला इंटरनेशनल अवार्ड डीपीआईएएफ 2025  - विपुल जैन ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिजनों, गुरूजनों सहित उन सभी शुभचिंतकों व सहयोगियों को दिया जिन्होंने उनको नेक कार्याे को करने के लिए जागरूक किया और हर कदम पर उनका साथ दिया नई दिल्ली। नई दिल्ली में आयोजित डीपीआईएएफ 2025 इंटरनेशनल अवार्ड समारोह में इंटरनेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत को डीपीआईएएफ 2025 इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। विपुल जैन को दुबई के प्रमुख समाजसेवी, शीर्ष बिजनसमेन एनएबीडी अल ऐमरेट के चेयरमैन व एएनपीएम के सीईओ डाक्टर कबीर केवी द्वारा शॉल व पटका ओढाकर व प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया। डीपीआईएएफ के संस्थापक कल्याणजी जाना ने कहा कि विपुल जैन को यह अवार्ड उनकी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, धार्मिक व समाजसेवी कार्याे, साम्प्रदायिक सौहार्द में महत्वपूर्ण...

आज दिनांक 20 मार्च 2025 दिन गुरुवार को ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन की 17 वॉ स्थापना दिवस सह कर्मचारी जागरूकता सम्मेलन अंबेडकर संस्थान समस्तीपुर में किया गया

चित्र
ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन ECREU पंजीयन सं- 4065 आज दिनांक 20 मार्च 2025 दिन गुरुवार को ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन की 17 वॉ स्थापना दिवस सह कर्मचारी जागरूकता सम्मेलन अंबेडकर संस्थान समस्तीपुर में किया गया। जिसमें ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन के संस्थापक सदस्य सह पुर्व केन्द्रीय अध्यक्ष कॉ ए एन पटेल ने दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया।कॉ बी एन चौधरी पूर्व जनरल सेक्रेटरी एसमा ने NPS -UPS को कर्मचारी हित में नहीं बताया  उनके द्वारा बताया गया कि जल्द ही पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल कि जायगी।जोनल संयुक्त सचिव कॉ रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि पूंजीवाद और उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए चार नए श्रम कानून का गठन किया गया है। देश में अबतक 29 श्रम कानून को चार नए श्रम कानून बना दिए गए हैं।देश कि सरकार पार्ट पार्ट मे रेलवे को निजीकरण क़े तरफ धकेल रही हैं। 1924 से लागु रेल बजट को आनन फानन मे 2016 मे पूरी तरह से बंद कर दिया गया।* *ज़ोनल संगठन सचिव कॉ चंदन कुमार यादव ने बताया रेलवे का निजीकरण, NPS/UPS देश हित, कर्मचारी हित में नहीं है।इस सम्मेलन में रेल कर्मचारीयों के...

वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन का होली मिलन

चित्र
वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन का होली मिलन वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद के सोशल एक्टीविटी ग्रुप की बैठक एवं होली मिलन प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा एवं महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा के अध्यक्षता में रविवार 16 मार्च, 2025 को शाम 3 बजे से होटल एमराल्ड, रायपुर में आयोजित किया गया. प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि 60 सदस्य वाले सोशल एक्टीविटी ग्रुप का कार्यकाल पूर्ण हो रहा है, जिसे माह अप्रेल, 2025 में पुर्नगठित किया जाना है. इस सत्र के सदस्य चाहें तो सदस्यता जारी रख सकते हैं और कुछ नवीन सदस्य भी जोड़ सकते हैं. सभी सदस्यों को कार्यकाल समापन हेतु स्मृति हेतु उपहार देकर सम्मानित किया गया. सभी पदाधिकारियों/सदस्यों ने पर्यावरण को ध्यान में रखते फूल की पंखुड़ियों और हर्बल गुलाल से होली खेली एवं एक दूसरे को शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर कुछ खेल प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी, जिसके विजेता नमिता शर्मा जी और सुधा शुक्ला जी रहे. अंत में सभी होली गीत पर नाचे झूमे, होली मिलन एवं स्नेह भोज का आनंद उठाया.  इस बैठक में प्रमुख रूप से अजय अवस्थी, सुनील ओझा...

छत्तीसगढ़ विभिन्न विधा की श्रेष्ठ 36 महिलाओं को वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन ने महिला शिखर सम्मान से सम्मानित किया

चित्र
छत्तीसगढ़ विभिन्न विधा की श्रेष्ठ 36 महिलाओं को वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन ने महिला शिखर सम्मान से सम्मानित किया रायपुर. वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार को महिला शिखर सम्मान समारोह का आयोजन वृन्दावन हाल, रायपुर में किया गया.  प्रदेश की विभिन्न विधा की ख्यातिलब्ध 36 विप्र महिलाओं का इस अवसर पर शॉल, बुके एवम् स्मृति चिन्ह (स्व. श्रीमती पार्वती देवी-रविशंकर मिश्रा स्मृति) देकर सम्मान किया गया. समारोह में नृत्य, गीत, संगीत ने समां बांधे रखा. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मीनल चौबे-महापौर, विशेष अतिथि पार्षदगण श्रीमती सरिता आकाश दुबे, श्रीमती स्वप्निल मिश्रा, श्रीमती सुमन अशोक पाण्डेय, श्रीमती शताब्दी पाण्डेय एवं श्रीमती अर्पिता पाठक-उप संचालक, नगरीय प्रशासन, रायपुर थीं. सभा को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि महिलाओं का सम्मान तो हर दिन किया ही जाता है पर आज का दिन विशेष है. महिलायें परिवार की जिम्मेदारियों के साथ आफिस, व्यापार, राजनीति सहित कई क्षेत्रों में सफलता पू...

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन खत्री महिला संगठन द्वारा एक अनोखे रूप में किया गया।

चित्र
अत्यंत गर्व के साथ आप सभी को सूचित करते हुए हमें हर्ष हो रहा है कि  प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हमने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन एक अनोखे रूप में किया गया। महिला दिवस का सेलिब्रेशन हमारे संगठन की मासिक बैठक के मध्य आयोजित किया गया। इस बार हमने *एक बिटिया की शादी के सामान में मदद की है* जोकि बिन माँ की बच्ची और आर्थिक रूप से काफ़ी कमज़ोर थी। हम सब कार्यकारिणी सदस्यों ने मिलकर उसकी यह संभव मदद की और शादी का सामान दिया जिससे कि उसका विवाह आशीर्वाद सहित सकुशल संपन्न हो जाए और वह अपने जीवन को आनंदमय तरीक़े से व्यतीत करें। साथ ही साथ हमने अपनी *कार्यकारिणी सदस्य प्रीति पुरी जी का भी सम्मान किया* जो कि ऐसी माँ है जिन्होंने अपने पुत्र में ऐसे संस्कार दिए और देश के लिए प्रेम और समाज के प्रति सेवाभाव के संस्कार दिए। हमारे खत्री महिला संगठन के द्वारा उनका सम्मान कर उन्हें *एक स्मृति चिन्ह भेंट किया* जो कि उन्हें इस पल की याद दिलाता रहेगा और हमारे संगठन की गरिमा को गरिमामयी बनाएगा। कार्यक्रम का समापन कार्यकारिणी सदस्या अलका धवन द्वारा सूक्ष्म जलपान के साथ किया गया।-*खत्री महिला संगठन*...

भारत विकास परिषद के नैमिष प्रान्त की संस्कृति शाखा लखीमपुर खीरी का वार्षिक चुनाव संपन्न... एडवोकेट आर्येन्द्र पाल सिंह ने तीसरी बार थामी कमान

चित्र
 भारत विकास परिषद के नैमिष प्रान्त की संस्कृति शाखा लखीमपुर खीरी का वार्षिक चुनाव संपन्न...  एडवोकेट आर्येन्द्र पाल सिंह ने तीसरी बार थामी कमान लखीमपुर, भारत विकास परिषद नैमिष प्रांत की "संस्कृति शाखा" लखीमपुर खीरी का 2025-26 सत्र का वार्षिक चुनाव नौरंगाबाद स्थित शाखा के संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट आर्येन्द्र पाल सिंह के आवास पर बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस चुनाव के पर्यवेक्षक नैमिष प्रांत के प्रकल्प संयोजक विनोद तोलानी रहे। भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुए इस चुनाव कार्यक्रम में सर्वसम्मति से संस्कृति शाखा के संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट आर्येन्द्र पाल सिंह को तीसरी बार करतल ध्वनि के बीच शाखा अध्यक्ष के रूप में चुना गया। इसी प्रकार सचिव के रूप में एडवोकेट अरविंद कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष के रूप में राज शेखर, उपाध्यक्ष पद पर शिशिर अवस्थी, संयुक्त मंत्री के रूप में आलोक शुक्ला एवं महिला संयोजिका के रूप में पूर्णिमा इंद्र को सर्वसम्मति से चयनित किया गया। इस बीच पर्यवेक्षक श्री तोलानी ने भारत विकास परिषद के नियमों एवं परम्पराओं का उल्लेख क...

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन

चित्र
ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) रजिस्ट्रेशन नंबर -4065/2009     आज दिनांक 04.03.2025 दिन मंगलवार को 13.00 बजे से 14.00 को रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं जैसे:- 1) 2003 से चली आ रही लीज व्यवस्था बंद करने के विरोध में  2) मुख्यालय में लगभग 2300  कर्मचारी कार्यरत हैं लेकिन मात्र 528आवास ही उपलब्ध है सभी कर्मचारियों के लिए  आवास उपलब्ध कराने के संबंध में । 3) पोली क्लिनिक हाजीपुर में आपातकालीन व्यवस्था उचित ट्रीटमेंट एवं जरूरी जांच की व्यवस्था किए जाने हेतु । 4) मुख्यालय में कई महिला कर्मी कार्यरत है कॉलोनी में रेलकर्मी के परिवार के इलाज हेतु पोली क्लिनिक में एक महिला चिकित्सक की व्यवस्था किया जाना चाहिए । 5) मुख्यालय के कर्मियों को दानापुर की तरह 20% HRA दिया जाय ।  6) पुरानी पेंशन बहाली किया जाय 7)ग्रुप D से ग्रुप सी में  नियमानुसार प्रोन्नति दिया जाय  इत्यादि  मुद्दे पर गेट मीटिंग की गई । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय...