डी एम ने ब्रेनोब्रेन के छात्र–छात्राओं से पूछे सवाल और सुनहरे भविष्य की दी शुभकामनाएं और किया हौसला अफजाई

डी एम ने ब्रेनोब्रेन के छात्र–छात्राओं से पूछे सवाल और सुनहरे भविष्य की दी शुभकामनाएं और किया हौसला अफजाई डीएम से मिलकर और प्राप्त प्रोत्साहन से बच्चों में खुशी की लहर ब्रेनोब्रेन पंजाबी कालोनी लखीमपुर खीरी के बच्चों ने जिले का नाम किया रोशन 20 अप्रैल को दिल्ली त्यागराज स्टेडियम में नेशनल लेवल अबेकस प्रतियोगिता आयोज) जिसमें बच्चों को गणित के 60 सवालों का जवाब मात्र 3 मिनट में देना होता है जहां पूरे देश से हर साल हजारों की संख्या में बच्चे प्रतिभाग करते है इस साल लखीमपुर खीरी के 23 बच्चों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें से 9 बच्चे जिसमें राधिका अग्रवाल , आरुष खान , इबा फातिमा , अदिति माथुर , हंजला खान, अरनव , आरुष सचान, अनन्या वर्मा और अभिराज शाह को चैंपियंस ट्रॉफी मिली और 6 बच्चों को गोल्ड मेडल से नवाजा गया इसी श्रृंखला में 27 अप्रैल को हरदोई के सेंट जेम्स स्कूल में जोनल लेवल अबेकस प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें 10 जिले के बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें लखीमपुर खीरी के 53 बच्चों ने भाग लिया जिसमें से कस्तूभ श्रीवास्तव को *चैंपियंस ऑफ चैंपियन* ट्रॉफी मिली और ...