श्री ठाकुरद्वारा पक्का तालाब प्रांगण में प्रभु श्री राघवेंद्र सरकार एवं श्री गोपेश्वर महादेव सरकार के मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राजा श्री राम चंद्र जी का जन्म उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया
सन 1568 ईस्वी में शेखर परिवार के पूर्वजों द्वारा उत्तर प्रदेश के बहुत ही बड़े जनपद लखीमपुर के कस्बा खीरी टाउन में स्थापित
श्री ठाकुरद्वारा पक्का तालाब प्रांगण में प्रभु श्री राघवेंद्र सरकार एवं श्री गोपेश्वर महादेव सरकार के मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राजा श्री राम चंद्र जी का जन्म उत्सव उत्सव मंदिर कमेटी के संरक्षक रामगोपाल शेखर, अध्यक्ष रजत शेखर, मार्गदर्शक मंडल के विष्णु गोपाल शेखर, शत्रुघ्न शेखर, राम जी शेखर राजकुमार शेखर, शंभू नाथ शेखर, चेतन शेखर , उपाध्यक्ष बाल गोविंद शेखर राम जी शेखर ,अरविंद शेखर लोकेश शेखर ,धीरज शेखर, रमन शेखर, गौरव शेखर, महामंत्री श्याम जी शेखर संयुक्त मंत्री रोहित शेखर कुशाग्र शेखर ,कोषाध्यक्ष श्रीमती सरिता शेखर सांस्कृतिक मंत्री शुभम शेखर प्रज्वल शेखर ,मीडिया प्रभारी युवराज शेखर के कुशल मार्गदर्शन में प्रभु के श्री चरणों में हर्ष उल्लास के साथ धूमधाम से बनाया गया।
कमेटी के सदस्य रतन , तनमय एवं सार्थक शेखर ने बताया कि इस पावन पर्व पर ठीक 12:00 बजे शंक घड़ियालों आतिशबाजी, फूलों,इत्यादि के साथ मंदिर के पुजारी कुबेरनाथ तिवारी के द्वारा प्रभु की आरती के साथ संपन्न हुआ शेखर परिवार की महिला मंडल की संरक्षिका श्रीमती कमलेश शेखर,रिचा शेखर खुशबू शेखर ,रूपाली शेखर ,रति शेखर व उनकी कर्मठ टीम के सदस्यों के द्वारा इस पुनीत पावन अवसर पर बहुत ही मनमोहक भजनों की श्रृंखला प्रस्तुत की गई जिससे संपूर्ण परिसर राम मय हो गया जोकि इस भजन कीर्तन का जो यह कार्यक्रम था वह काफी देर तक चलता रहा
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट रजत शेखर ने बताया कि सन 1568 ईस्वी में परिवार के पूर्वजों द्वारा स्थापित सिद्धि प्राप्त प्रांगण मे आस्था व श्रद्धा के साथ वर्ष के प्रत्येक माह में कोई ना कोई आयोजन प्रभु के श्री चरणों में निरंतर होता रहता है जिसमें काफी दूर दराज से श्रद्धा के साथ भक्तों की लंबी कतार इस प्रांगण में सदैव बनी रहती है।लखीमपुर जनपद की इस ऐतिहासिक पौराणिक तीर्थ स्थल धरोहर के रूप में श्री ठाकुरद्वारा पक्का तालाब को बचाने और भव्य रूप प्रदान करने हेतु शासन द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के अंतर्गत इस वर्ष जनवरी माह में जो धन आवंटित हुआ था उस रशि का कुछ भी उपयोग सिद्धि प्राप्त तीर्थ एवं पौराणिक स्थल के सौंदर्यद्रीकरण हेतु अभी तक नहीं हो पाया है यदि शासन द्वारा आवंटित धनराशि जो इस तालाब के सौंद्रीकरण हेतु आवंटित की गई है उसका उपयोग हो जाए तो सन 1568 ई की यह पौराणिक धरोहर बची रहेगी जोकि उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर व कस्बा खिरी टाउन की पहचान श्री ठाकुरद्वारा पक्का तालाब के रूप में बनी रहेगी ।
इस अवसर पर बहुत सी शैक्षिक सांस्कृतिक सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले युवराज दत्त महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर डी एन.मालपानी जी एवं श्री ठाकुरद्वारा पक्का तालाब खीरी टाउन के मंदिर कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट रजत शेखर जी के द्वारा बताया गया कि इसी पौराणिक तीर्थ स्थल पर एक अति प्राचीन कुआं है जो की बहुत ही जर्जर हालत में मौजूद है जिस पर काफी लंबे समय से तो पूजा अर्चना का जो कार्यक्रम होता था वह आज के समय में बाधित है जिसके शीघ्र सुधार की अति महत्वपूर्ण जरूरत है, क्योंकि इस ऐतिहासिक पौराणिक धरोहर के सिद्धि प्राप्त प्रांगण में वर्ष के प्रत्येक माह में अनेकों आयोजन, धार्मिक अनुष्ठान ,सत्संग, रामलीला का मंचन, आदि निरंतर चलता रहता है जिसमें बहुत ही दूरदराज से श्रद्धालुओं का ताता निरंतर यहां लगा रहता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें