राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय भाई श्री मदन राठौड़ जी व राजस्थान की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीया बहन श्रीमती रक्षा भंडारी जी के मार्गदर्शन में प्रवासी व जिला करौली जिला अध्यक्ष-लज्जा रानी अग्रवाल ब जिला मंत्री शिमला शर्मा और दोनों प्रवासी बहनों ने हरियाणा जींद जिले की विधानसभा नरवाडा के गांव उझाना-बूथ संख्या 6 में भाई काशीराम जी की अध्यक्षता में बैठक ली।

आज दिनांक 10 सितंबर 2024 को उमा प्रकाश समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ विजय कुमार पांडे ने राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय भाई श्री मदन राठौड़ जी व राजस्थान की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीया बहन श्रीमती रक्षा भंडारी जी के मार्गदर्शन में  प्रवासी व जिला करौली जिला अध्यक्ष-लज्जा रानी अग्रवाल ब जिला मंत्री शिमला शर्मा और दोनों प्रवासी बहनों ने हरियाणा जींद जिले की विधानसभा नरवाडा के गांव उझाना-बूथ संख्या 6 में भाई काशीराम जी की अध्यक्षता में बैठक ली।



विधानसभा नरवाडा के गांव-घीनोरी-बूथ संख्या 7 किसान मोर्चा अध्यक्ष, भाई बलवान जी की अध्यक्षता में बैठक ली। विधानसभा नरवाडा के गांव- धिनौरी- बूथ संख्या 10 में भाई कुलदीप जी की अध्यक्षता में बैठक ली। विधानसभा नरवाडा के गांव-उझाना-बूथ संख्या 11 में भाई राजेंद्र ढाडा जी की अध्यक्षता में बैठक ली। विधानसभा नरवाडा के गांव-उझाना- वूथ संख्या 32 में भाई बलजीत सिंह जी की अध्यक्षता में बैठक ली। विधानसभा नरवाडा के गांव-उझाना-वूथ संख्या 33 में भाई जगै सिंह डवाई जी की, अध्यक्षता में बैठक ली। विधानसभा नरवाडा के गांव-उझाना-बूथ संख्या 34 मैं ,पूर्व मंडल अध्यक्ष, भाई आवा सिंह जी की, अध्यक्षता में, बैठक ली। सभी जगह ढानी- ढानी- घर-घर जाकर के, जनसंपर्क करते हुए, मोदी जी की, जन कल्याणकारी योजनाओं का, लोगों को, अधिक से अधिक, लाभ लेने पर ,जोर दिया।सभी से आग्रह एवं निवेदन किया की, यशस्वी प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी जी, के नेतृत्व में, भारत को, विश्व पटल पर, विकसित राष्ट्र बनाने, का, संकल्प लेते हुए, भारतीय जनता पार्टी के- पक्ष में- समर्थन करना है। साथ ही बताया कि हम सभी को कमल के फूल पर ही वोट डालना है। साथ ही बताया कि, सर्वव्यापी सर्वसमावेशी और सर्वस्पर्शी पर जोर देते हुए सदस्यता अभियान चलाने का आह्वान करते हुए कहां की भाजपा समाज के सभी वर्गों के लोगों के कल्याण का विचार रखती है। धन्यवाद। जय हिंद ,जय भारत, वंदे मातरम, जय भाजपा, विजय भाजपा, जय नरेंद्र भाई मोदी, जय श्री राम।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन