संदेश

अक्टूबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उत्तरप्रदेश पावर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ कर्मचारियों की छँटनी के खिलाफ सत्याग्रह करने को मजबूर

चित्र
 उत्तरप्रदेश पावर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ द्वारा आउटसोर्सिग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों में हो रही छटनी के विरोध में प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड गोखले मार्ग लखनऊ कार्यालय पर 28 अक्टूचर 2004 की सत्याग्रह करने का लिया गया निर्णय 

लखीमपुर नगर की धरा को सजाने इसे हरा-भरा बनाने वाले पर्यावरण मित्र समूह के अद्वितीय कार्यों को नगर पालिका परिषद द्वारा सराहते हुए कोर कमेटी सदस्यों का सार्वजनिक अभिनंदन कर सम्मानित किया गया।

चित्र
 लखीमपुर नगर की धरा को सजाने इसे हरा-भरा बनाने वाले पर्यावरण मित्र समूह के अद्वितीय कार्यों को नगर पालिका परिषद द्वारा सराहते हुए कोर कमेटी सदस्यों का सार्वजनिक अभिनंदन कर सम्मानित किया गया। दशहरा मेला के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिष्ठित मंच पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद शंकर अवस्थी, विधायक धौरहरा, श्रीमती दिव्या सिंह ब्लाक प्रमुख लखीमपुर एवं भारी संख्या में उपस्थित जन मानस के मध्य नगर पालिका परिषद लखीमपुर की अध्यक्ष डा इरा श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, मेला कमेटी एवं विभिन्न सभासदों द्वारा नगर भर में ट्री गार्ड्स सहित पौधारोपण, सतत देखभाल करते हुए सफलता पूर्वक हरियाली महा अभियान चला रहे पर्यावरण मित्र समूह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण मित्र समूह की संरक्षक डा इरा श्रीवास्तव अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, पर्यावरण मित्र समूह कोर कमेटी सदस्य विशाल सेठ, राम मोहन गुप्त, मयूरी नागर, अनुश्री गुप्ता, प्रिया दीक्षित, पूनम श्रीवास्तव, कुमकुम गुप्ता, रश्मि महेंद्रा, सपना कक्कड़, सीमा गुप्ता, पूजा सिंह, मधुलिका त्रिपाठी एवं संजय गुप्ता को माल्यार्पण, शाल्यार्पण और ...

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ लखीमपुर ने भरी हुंकार और किया आह्वान अधीक्षण अभियंता कार्यालय गोला पर विशाल धरना प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ लखीमपुर ने भरी हुंकार और किया आह्वान अधीक्षण अभियंता कार्यालय गोला पर विशाल धरना प्रदर्शन  जनपद लखीमपुर खीरी के सभी साथियों को सूचित किया गया है की गोला सर्किल के अंतर्गत आने वाले सभी पावर हाउस से लोग अपने-अपने पावर हाउस पर एस एस ओ, सहायक दो लाइनमैन छोड़कर सभी को आना है  उमा प्रकाश समाचार पत्र को विक्रम चन्द्र गाँधी जिला मीडिया प्रभारी लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ ने आज यह सूचना देते हुए कहा आज अधीक्षण अभियंता कार्यालय गोला पर विशाल धरना प्रदर्शन है और लखीमपुर सर्किल के अंतर्गत आने वाले जितने भी पावर हाउस हैं उनमें से एस एस ओ, सहायक जो ड्यूटी पर नहीं है उन सभी को आना अति आवश्यक है एवं पावर हाउस के जो साथी लाइनमैन है उनको भी ज्यादा से ज्यादा आना है संगठन ने सबसे निवेदन किया है कि इतना ध्यान रखना है कि पावर हाउस की व्यवस्था ना बिगड़े क्योंकि अभी हमारा धरना प्रदर्शन है कार्य बहिष्कार नहीं है धन्यवाद

संविदाकर्मियों के प्रदर्शन से डरे अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक पावर कॉरपोरेशन क्योंकि अब तक अधिकारियों के पास कोई भी नहीं है जवाब

चित्र
संविदाकर्मियों के प्रदर्शन से डरे अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक पावर कॉरपोरेशन क्योंकि अब तक अधिकारियों के पास कोई भी नहीं है जवाब लखनऊ - संविदा कर्मियों का प्रदर्शन को देखते हुए अध्यक्ष पावर कारपोरेशन ने छोड़ा लोकार्पण का कार्यक्रम लखनऊ के इंद्रलोक हाइडिल कॉलोनी (आवसीय) कृष्णानगर लखनऊ में लोकार्पण करने नहीं पहुंचे आशीष कुमार गोयल जो कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष और न ही पहुंचे पंकज कुमार जो कि प्रबंध निदेशक उमा प्रकाश समाचार पत्र को यह सूचना उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड विक्रम चन्द्र गाँधी जिला मीडिया प्रभारी जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ उत्तर प्रदेश ने दी  इन्हीं दोनो को करना था लोकार्पण जब नहीं पहुंचे दोनों तब एम डी मध्यांचल भवानी सिंह खंगारौत ने किया लोकार्पण एवं वृक्षारोपण। माननीय उर्जा मंत्री श्री ए के शर्मा जी के निर्देश को न मानने व छंटनी करने के विरोध में बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/ संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ के बैनर तले पहुंचे साविदा कर्मी ।   

सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड अरनीखाना खीरी के सभापति पद पर अशोक अवस्थी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।

चित्र
अरनीखाना सोसाइटी के सभापति बने अशोक अवस्थी लखीमपुर खीरी। जिले की सहकारी गन्ना विकास समितियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर बृहस्पतिवार को चुनाव कराया गया। इसमें अरनीखाना, भीरा, जंगबहादुर गंज, खमरिया और पलिया समिति में एकल नामांकन के चलते अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड अरनीखाना खीरी के सभापति पद पर अशोक अवस्थी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ बेलरायां चीनी मिल का संचालक चुनाव हुआ संपन्न, अशोक अवस्थी को विधायक सदर योगेश वर्मा ने दिया प्रमाण पत्र  इस अवसर पर सदर विधायक योगेश वर्मा, नगर पालिका परिषद गोला गोकर्णनाथ के अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू, नीरज सिंह चौहान, रोहित अवस्थी आदि मौजूद रहे। संवाद

सन 1568 ईस्वी में शेखर परिवार के पूर्वजों द्वारा लखीमपुर के कस्बा खीरी टाउन में स्थापित श्री ठाकुरद्वारा पक्का तालाब प्रांगण में श्री राघवेंद्र सरकार एवं श्री गोपेश्वर महादेव सरकार के मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा का उत्सव धूमधाम से बनाया गया

चित्र
सन 1568 ईस्वी में शेखर परिवार के पूर्वजों  द्वारा लखीमपुर के कस्बा खीरी टाउन  में स्थापित  श्री ठाकुरद्वारा पक्का तालाब प्रांगण में श्री राघवेंद्र सरकार एवं श्री गोपेश्वर महादेव सरकार के मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा का उत्सव  मंदिर कमेटी के संरक्षक रामगोपाल शेखर, अध्यक्ष  रजत शेखर, मार्गदर्शक मंडल के विष्णु गोपाल शेखर, शत्रुघ्न शेखर, राम जी शेखर राजकुमार शेखर, शंभू नाथ शेखर, चेतन शेखर , उपाध्यक्ष  बाल गोविंद शेखर  राम जी शेखर ,अरविंद शेखर लोकेश शेखर ,धीरज शेखर, रमन शेखर, गौरव शेखर, महामंत्री  श्याम जी शेखर संयुक्त मंत्री  रोहित शेखर कुशाग्र शेखर ,कोषाध्यक्ष श्रीमती सरिता शेखर सांस्कृतिक मंत्री शुभम शेखर प्रज्वल शेखर ,मीडिया प्रभारी युवराज शेखर के कुशल मार्गदर्शन में  प्रभु के श्री  चरणों में  हर्ष उल्लास के साथ धूमधाम से बनाया गया।*   कमेटी के  सदस्य रतन व तनमय शेखर  ने बताया कि  इस पावन पर्व पर रात ठीक 12:00 बजे शंक घड़ियालों आतिशबाजी, फूलों,इत्यादि के साथ मंदिर के पुजारी कुबेरना...

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मथुरा भवन में ध्वजारोहण एवं गणेश पूजन के साथ प्रारंभ हुआ श्री रामलीला का १६०वाँ वार्षिकोत्सव

चित्र
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मथुरा भवन में ध्वजारोहण एवं गणेश पूजन के साथ प्रारंभ हुआ श्री रामलीला का १६०वाँ वार्षिकोत्सव यह कार्यक्रम भव्य तरीके से किया गया जिसमें खत्री महिला संगठन के द्वारा प्रति दिन दर्शन और पूजन कराया गया।यह कार्यक्रम ०३ अक्टूबर से प्रारंभ होकर १५ अक्टूबर तक चला। यह कार्यक्रम खत्री महिला संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रश्मि महेन्द्र के नेतृत्व में आयोजित हुआ और सदस्या प्रीति सेठ,अनामिका सेठ,किशोरी सेठ (चाचीजी),कविता शेखर,इति कपूर का विशेष सहयोग रहा।  श्री राम जी के दर्शन व पूजन के सुखद पलों से  सभी लाभान्वित हुए।प्रतिदिन संगठन के सदस्यों द्वारा भी महत्वपूर्ण सहयोग भगवान के भोग,पूजा अर्चना इत्यादि में भी दिया गया।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने गोचर भूमि के साथ तालाब नहर पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने गोचर भूमि के साथ तालाब नहर पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र। नागदा -विगत कुछ दिनो पहले एक साधु के साथ मारपीट को लेकर संत समाज व संतो के भक्तों द्वारा शहर में कभी पैदल तो कभी वाहन रैली निकाल कर प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए कि साधु के साथ मारपीट करने वाले को सजा तथा उन्हीं के परिवार द्वारा शासकीय गोचर भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर शहर में चर्चा का विषय बन गया है।इसी बात को लेकर मप्र शासन कामगार कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुल्तान सिंह शेखावत द्वारा मुख्यमंत्री के उज्जैन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि नागदा शहर व उसके आसपास के कई ग्रामीण इलाकों में गोचर भूमि के साथ तालाब नहर पर भी अवैध कब्जा को हटाने की मांग की है।वहीं असंगठित कामगार कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री शेखावत ने एक प्रेस वार्ता भी रखी जिसमें उन्होंने अपने व अपने परिजनों पर शासकीय भूमि पर कब्जा को ग़लत बताते हुए उन्होंने राजनीतिक शुभचिंतकों पर आरोप लगाते हुए किसी भी नेता का नाम लेने से इंकार किया।तथा प्रेस वार्ता में उनके छोटे भाई लक्ष्...

*जिले में आज से द्वितीय रेस्क्यू अभियान, हिन्डौन सिटी से पीएमओ ने दिखाई रेस्क्यू वैन को हरी झंडी।

चित्र
 *जिले में आज से द्वितीय रेस्क्यू अभियान, हिन्डौन सिटी से पीएमओ ने दिखाई रेस्क्यू वैन को हरी झंडी। हिण्डौन सिटी,जिला करौली, रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय हिन्डौन सिटी। अपना घर आश्रम एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश को आश्रयहीन व्यक्तियों से बीमार रहित बनाने के लिए रेस्क्यू अभियान के द्वितीय चरण 7 संभागों में शुरू किया। अपना घर आश्रम संस्था देश में आश्रयहीन, असहाय व लावारिस लोगों की मदद के लिए काम कर रहा है, जिसकी 35 एम्बुलेंस 14 अक्टूबर से पूरे प्रदेश के सभी जिलों में आश्रयहीन असहाय, लावारिस लोगों का रेस्क्यू करेगी। इसके लिए रविवार को अपनाघर आश्रम के रेस्क्यू अभियान का द्वितीय चरण शुरू किया गया है, जो 13 से 19 अक्टूबर तक चलेगा। अभियान में आज क्यारदा कलां, महवा रोड स्थित अपना घर आश्रम हिन्डौन सिटी को जिम्मेदारी दी गई है। करौली जिले को पूर्ण रूप से आश्रयहीन व असहाय हालत में दर-दर घूम रहे लोगों (प्रभुजीओं) से मुक्त किया जाए। जिले में अभियान की शुरुआत आज़ जिला चिकित्सालय से सुबह 10 बजे पीएमओ डॉ. पुष्पेंद्र गुप्ता एवं डॉ अंकुश अग्रवाल व डॉ आशीष शर्मा ने...

भुकरावली में भागवत कथा के समापन पर भंडारा आयोजित फोटो

चित्र
 भुकरावली में भागवत कथा के समापन पर भंडारा आयोजित फोटो  हिण्डौन सिटी,जिला करौली, रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय, सूरौठ। गांव भुकरावली में देव बाबा एवं हनुमान मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का सोमवार को भंडारे के साथ समापन किया गया। भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी जीमी। इस अवसर पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। लोगों ने बताया कि सभी गांव वासियों के सहयोग से देव बाबा एवं हनुमान मंदिर परिसर में भागवत कथा का आयोजन किय गया था। कथा का वाचन आचार्य घनानंद महाराज ने किया। भागवत कथा के समापन पर हवन करवाया गया जिसमें सर्व समाज के लोगों ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ आहुतियां दी। इस मौके पर ग्रामीणों ने आचार्य घनानंद महाराज का भव्य सम्मान किया।

सूरौठ तहसीलदार रेणु कुमारी का हुआ तबादला

सूरौठ तहसीलदार रेणु कुमारी का हुआ तबादला  हिण्डौन सिटी,जिला करौली, रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय, सूरौठ। राज्य सरकार ने सूरौठ तहसीलदार रेणु कुमारी का तबादला हिंडौन कर दिया है। राजस्व मंडल अजमेर के रजिस्ट्रार ने आदेश जारी कर तहसीलदार रेणु चौधरी को हिंडौन में नायब तहसीलदार पद पर लगाया है। इसी तरह राजस्व मंडल ने सूरौठ तहसील में कार्यरत नायब तहसीलदार संतोष कुमार गुप्ता का तबादला कैला देवी कर दिया है। संतोष कुमार गुप्ता के स्थान पर भरतपुर जिले के लखनपुर में कार्यरत नायब तहसीलदार ओम प्रकाश शर्मा को सूरौठ लगाया है।

हिंडोन सिटी के बंदवाड़ा से आज राजराजेश्वरी कैला माता की प्रथम पद यात्रा आज हुई रवाना

चित्र
हिंडोन सिटी के बंदवाड़ा से आज राजराजेश्वरी कैला माता की प्रथम पद यात्रा आज हुई रवाना हिण्डौन सिटी,जिला करौली, ब्यूरो चीफ विजय कुमार पांडेय, आज श्री शिव मंदिर बंधवाड़ा से 09.15 बजे रवाना हुई यह राजराजेश्वरी कैला माता की प्रथम पद यात्रा आज राजराजेश्वरी कैला माता मंडल कमेटी द्वारा बंदवाड़ा मुकंदपुर से राजराजेश्वरी कैला माता की प्रथम पद यात्रा आज हुई रवाना पद यात्रा को भाजपा जिला अध्यक्ष शिवकुमार सैनी दिनेश चन्द सैनी नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद हिण्डौन सिटी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया इस अवसर पर उनके साथ छलेसर जाटव के द्वारा यात्रा को करवाया आज रवाना होकर कल भंडारे का आयोजन किया गया यात्रा के लिए सभी यात्रियों को पूर्ण व्यवस्था की गई है और पंडित महेश चंद शर्मा के द्वारा विधि विधान से पूजा आर्चना करवाकर यात्रा को करवाया रवानाइस अवसर पर साहबसिंह सैनी आड़तियां के द्वारा ध्वज को लेकर मेम्बर वीरेंद्र सैनी रामरूप ,रोशन,घनश्याम, प्रेमसिह रूपनारायण सैनी, पुष्पेंद्र सैनी ,कुंदन राम सैनी, चरणसिंह, हजारी लाल सैनी, सैनी,भमरसिंह सैनी, प्रथ्वी सिंह सैनी रामप्रसाद सैनी महेंदर सैनी रमेश सैनी र...

तुम हो सहाय असहयों की तुम दिनों की दुख हरनी हो हो तुम ही जन्मदाता जग की तुम जग की पालन करनी हो

चित्र
अमर शहीद सुकवि स्वर्गीय भोलानाथ शेखर जयंती समारोह जन्मदिवस  13 अक्टूबर 1912  निर्वाण दिवस 13 अक्टूबर 1965 तलवार चली कविता संग्रह के रचयिता ओज और  तेज के धनी स्नेही मंडल के प्रमुख कविवर भोलानाथ शेखर जी की 112 वीं जयंती लखीमपुर खीरी में स्थित उनके निज निवास मोहल्ला नई बस्ती में बहुत ही सादगी पूर्वक परिवार के सभी बड़े व छोटे सदस्यों के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी पुस्तक तलवार चली से  कविता शीर्षक के अंतर्गत सभी सदस्यों ने पाठ किया। उनके बड़े पुत्र रामगोपाल  जी ने शेखर जी की भारतीय नारी कविता से कुछ पंक्तियां प्रस्तुत की तुम हो सहाय असहयों की तुम दिनों की दुख हरनी हो हो तुम ही जन्मदाता जग की तुम जग की पालन करनी हो वहीं छोटे पुत्र विष्णु गोपाल शेखर जी के द्वारा खप्पर त्रिशूल वाली बनकर  चांदके मुंड माली बनाकर तुम कूद पड़ो सीमाओं पर काली बन कंकाली बनकर उनकी पुत्री श्रीमती मंगला टंडन जी के द्वारा होली पर रचित कविता के कुछ अंश प्रस्तुत किए गए त्याग अभियान मान अपमान शत्रु कर रहा शत्रु से प्यार अजब है होली का त्यौहार वहीं कविवर भोलानाथ जी शेखर के पोत्र रजत शेखर...

पर्यावरण मित्र समूह को मिला सम्मान सौभाग्य पैलेस में

चित्र
पर्यावरण मित्र समूह को मिला सम्मान सौभाग्य पैलेस में

विषयक निदेशक वितरण उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड शक्ति भवन लखनऊ के कार्यालय पत्रांक संख्या1461/रेस्पो/क्वालिटि सेल दिनाँक 02/08/2024का सन्दर्भ गुण करे।

चित्र
विषयक निदेशक वितरण उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड शक्ति भवन लखनऊ के कार्यालय पत्रांक संख्या1461/रेस्पो/क्वालिटि सेल दिनाँक 02/08/2024का सन्दर्भ गुण करे।    जिसके माध्यम से दिनांक09/10/2024 दिन बुधवार समय 11:00 से 14:00से16:00तक M/S stelmec द्वारा33k.vएवं 11k. V VCB हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्युत वितरण खंड प्रथम लखीमपुर के अंतर्गत33/11k.v विद्युत उपकेंद्र नंबर 1 नई बस्ती के परिसर में उक्त प्रशिक्षण संचालित कराया गया इस अवसर पर स्टील में टीम लीडर हरीश सारस्वत इस इंजीनियर अजय यादव उपखंड अधिकारी लखीमपुर प्रथम अनिल कुमार चौरसिया जीje नई बस्ती अमरदीप कुमारje श्री je विकास तिवारी je अली तथा जिला मीडिया प्रभारी विक्रम चन्द्र गाँधी उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ उत्तर प्रदेश के साथ-साथ 33/11उपकेंद्र परिचालक (S.S.O)मौजूद रहे।।

आभास महासंघ चित्रकूट युनिट के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही के नेतृत्व में करोड़ों शोषित पीड़ित वंचित समाज रहबर, बहुजन नायक मान्यवर श्री कांशीराम साहब जी के 18 वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर बहुजन स्वाभिमान महासम्मेलन का आयोजन ग्राम पंचायत सिद्धपुर तहशील कर्वी जिला चित्रकूट में बड़े धूमधाम से मनाया गया।

चित्र
  आभास महासंघ चित्रकूट युनिट के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही के नेतृत्व में करोड़ों शोषित पीड़ित वंचित समाज रहबर, बहुजन नायक मान्यवर श्री कांशीराम साहब जी के 18 वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर बहुजन स्वाभिमान महासम्मेलन का आयोजन ग्राम पंचायत सिद्धपुर तहशील कर्वी जिला चित्रकूट में बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटक डा भईयालाल वर्मा जी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही, विशिष्ट अतिथि तीरथ प्रसाद वर्मा, व  इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान रामकिंकर जी व कुशल संचालन पुष्पराज ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश कुमार सनेही जी ने कहा कि अंधविश्वास पाखंडवाद को त्यागना पड़ेगा इसे त्यागकर ही व्यक्ति अपना विकास कर सकता है। जो ब्यक्ति राजनीतिक या सामाजिक संगठन में स्वयं का चेहरा चमकाने के उद्देश्य से जुड़ता है,  वो ब्यक्ति समाज का कभी भला नहीं कर सकता है...  "ऐसे लोगों से हमेशा सावधान रहें" साहब कांशीराम जी ने हमें आगे बढ़ाने के लिए अपनी पूरा जीवन बहुजन समाज के लिए लगा दिया व सोती हुई कौम को जगा दिया, लेकिन आज कुछ समाज के चाटु...

ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के पुत्र डॉ कुणाल शर्मा को भरतपुर से चुनाव लड़ाने की उठाई मांग

चित्र
ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के पुत्र डॉ कुणाल शर्मा को भरतपुर से चुनाव लड़ाने की उठाई मांग  हिण्डौन सिटी,जिला करौली, ब्यूरो चीफ उमा प्रकाश समाचार पत्र विजय कुमार पांडेय सूरौठ। ब्राह्मण समाज के लोगों ने राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आगामी विधानसभा चुनाव में भरतपुर सीट से उनके पुत्र डॉक्टर कुणाल शर्मा को चुनाव लड़वाने की मांग की है। सर्वशक्ति मित्र मंडल फाउंडेशन के संस्थापक विप्र शिरोमणि भरतपुर निवासी सुरेंद्र पाराशर एवं राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री व अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के करौली जिला अध्यक्ष राम पंडा ने बताया कि डॉ कुणाल शर्मा युवा है एवं उनकी जन्म व कर्म स्थली भरतपुर ही है। इसलिए उन्हें भरतपुर विधानसभा पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि इस विधानसभा से ऐसे लोग चुनाव जीतते आ रहे हैं जिन पर कई गंभीर आरोप लगे हुए हैं। ब्राह्मण नेता सुरेंद्र पाराशर एवं राम पंडा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भरतपुर विधानसभा क्षेत्र से डॉक्टर कुणाल शर्मा को चुनाव लड़वाने को लेकर शीघ्र ही ब्राह्मण समाज का शिष्ट मंडल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलकर इस मांग क...

शिवम रेस्टोरेंट के स्वामी नागर परिवार ने आज राम बारात का स्वागत अपने पूरे परिवार एवं सगे संबंधियों के साथ बहुत धूमधाम से किया

चित्र
शिवम रेस्टोरेंट के स्वामी नागर परिवार ने आज राम बारात का स्वागत अपने पूरे परिवार एवं सगे संबंधियों के साथ बहुत धूमधाम से किया

राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्रा वर्ग की टीम हुई रवाना

चित्र
राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्रा वर्ग की टीम हुई रवाना     फोटो  हिण्डौन सिटी,जिला करौली, ब्यूरो चीफ विजय कुमार पांडेय, सूरौठ। राज्यस्तरीय हॉकी 19 वर्ष प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए करौली जिले की छात्रा वर्ग की टीम कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के खेल मैदान से रवाना हुई। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक भूपाल सिंह मीणा ने बताया कि छात्रा वर्ग की राज्यस्तरीय हॉकी 19 वर्ष प्रतियोगिता ब्यावर के राजकीय उच्च माध्यमिक शिक्षा स्कूल जैतारण में आयोजित होगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले करौली जिले की छात्रा वर्ग टीम को राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सूरौठ के खेल मैदान में पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान खिलाड़ियों को जीत के गुर सिखाए गए।

सनातन बोर्ड का गठन करवाने की मांग को लेकर ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा

 सनातन बोर्ड का गठन करवाने की मांग को लेकर ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा  हिंडौन सिटी,जिला करौली, ब्यूरो चीफ विजय कुमार पांडेय, सूरौठ। अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर सनातन बोर्ड का गठन करने की मांग की है। अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के जिलाध्यक्ष राम पंडा, संरक्षक भागीरथ लाल शर्मा, यातेंद्र सहारिया, ओम प्रकाश शुक्ला, सूरौठ तहसील अध्यक्ष प्रमोद तिवाड़ी, कमलेश पाराशर, राज गिरीश सहारिया, युवा जिला अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज, अवधेश गोदुहन, राजेंद्र चतुर्वेदी, संजय शुक्ला, भगवान सहाय कटारा, गौरी पडित आदि ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर सनातन बोर्ड का गठन करने एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को आरक्षित वर्ग की सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की है। इसके अलावा पुजारी प्रोटेक्शन कानून एवं ब्राह्मण एक्ट बनाने की मांग की गई है।

आज जाट समाज 84 की तरफ से भाजपा जिला अध्यक्ष शिवकुमार सैनी का धूमधाम से किया भव्य स्वागत किया

चित्र
 हिण्डौन सिटी,जिला करौली, ब्यूरो चीफ विजय कुमार पांडेय, आज जाट समाज 84 की तरफ से भाजपा जिला अध्यक्ष शिवकुमार सैनी का धूमधाम से किया भव्य स्वागत किया   इस अवसर पर जाट समाज 84 जिला अध्यक्ष गजानंद चौधरी जी देवीसिंह सोलंकी जी जाट समाज महामंत्री विष्णु चौधरी जी,देवीसिंह जाट जी,विजयसिंह डागुर कोषाध्यक्ष जी,भरतलाल जी महू गुलाबसिंह पीटीआई जी चरणसिंह चौधरी जी सुरोठ मण्डल अध्यक्ष, पिंटु सोलंकी जी प्रवक्ता, उधमसिंह डागुर सचिव जी,दिनेश चंद सैनी नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद हिंडौन सिटी दिलीप गुप्ता जी रीको अध्यक्ष भाजपा सदस्यता अभियान जिला सहसंयोजक सत्येंद्र चौधरी जी पूर्व जिला उपाध्यक्ष इस अवसर पर जाट समाज अध्यक्ष गजानंद जी को भाजपा की सदस्यता और अन्य समाज बंधुओ को भी सदस्यता ग्रहण करवाई और सभी ने भाजपा जिला अध्यक्ष जी का सभी समाज बंधुओ में किया भव्य स्वागत  🌹🌹🌹