विषयक निदेशक वितरण उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड शक्ति भवन लखनऊ के कार्यालय पत्रांक संख्या1461/रेस्पो/क्वालिटि सेल दिनाँक 02/08/2024का सन्दर्भ गुण करे।

विषयक निदेशक वितरण उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड शक्ति भवन लखनऊ के कार्यालय पत्रांक संख्या1461/रेस्पो/क्वालिटि सेल दिनाँक 02/08/2024का सन्दर्भ गुण करे। 



  जिसके माध्यम से दिनांक09/10/2024 दिन बुधवार समय 11:00 से 14:00से16:00तक M/S stelmec द्वारा33k.vएवं 11k. V VCB हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्युत वितरण खंड प्रथम लखीमपुर के अंतर्गत33/11k.v विद्युत उपकेंद्र नंबर 1 नई बस्ती के परिसर में उक्त प्रशिक्षण संचालित कराया गया इस अवसर पर स्टील में टीम लीडर हरीश सारस्वत इस इंजीनियर अजय यादव उपखंड अधिकारी लखीमपुर प्रथम अनिल कुमार चौरसिया जीje नई बस्ती अमरदीप कुमारje श्री je विकास तिवारी je अली तथा जिला मीडिया प्रभारी विक्रम चन्द्र गाँधी उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ उत्तर प्रदेश के साथ-साथ 33/11उपकेंद्र परिचालक (S.S.O)मौजूद रहे।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन