हिंडोन सिटी के बंदवाड़ा से आज राजराजेश्वरी कैला माता की प्रथम पद यात्रा आज हुई रवाना

हिंडोन सिटी के बंदवाड़ा से आज राजराजेश्वरी कैला माता की प्रथम पद यात्रा आज हुई रवाना



हिण्डौन सिटी,जिला करौली,

ब्यूरो चीफ विजय कुमार पांडेय,


आज श्री शिव मंदिर बंधवाड़ा से 09.15 बजे रवाना हुई यह राजराजेश्वरी कैला माता की प्रथम पद यात्रा

आज राजराजेश्वरी कैला माता मंडल कमेटी द्वारा बंदवाड़ा मुकंदपुर से राजराजेश्वरी कैला माता की प्रथम पद यात्रा आज हुई रवाना पद यात्रा को भाजपा जिला अध्यक्ष शिवकुमार सैनी दिनेश चन्द सैनी नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद हिण्डौन सिटी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया इस अवसर पर उनके साथ छलेसर जाटव के द्वारा यात्रा को करवाया आज रवाना होकर कल भंडारे का आयोजन किया गया यात्रा के लिए सभी यात्रियों को पूर्ण व्यवस्था की गई है और पंडित महेश चंद शर्मा के द्वारा विधि विधान से पूजा आर्चना करवाकर यात्रा को करवाया रवानाइस अवसर पर साहबसिंह सैनी आड़तियां के द्वारा ध्वज को लेकर मेम्बर वीरेंद्र सैनी रामरूप ,रोशन,घनश्याम, प्रेमसिह रूपनारायण सैनी, पुष्पेंद्र सैनी ,कुंदन राम सैनी, चरणसिंह, हजारी लाल सैनी, सैनी,भमरसिंह सैनी, प्रथ्वी सिंह सैनी रामप्रसाद सैनी महेंदर सैनी रमेश सैनी राजेंद्र सैनी,एवं अन्य कैला माता जी महाराज के भक्तगण मौजूद थे और सैकड़ों की तादात में कैला माता जी प्रथम पदयात्रा हुई रवाना

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन