संदेश

राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय भाई श्री मदन राठौड़ जी व राजस्थान की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीया बहन श्रीमती रक्षा भंडारी जी के मार्गदर्शन में प्रवासी व जिला करौली जिला अध्यक्ष-लज्जा रानी अग्रवाल ब जिला मंत्री शिमला शर्मा और दोनों प्रवासी बहनों ने हरियाणा जींद जिले की विधानसभा नरवाडा के गांव उझाना-बूथ संख्या 6 में भाई काशीराम जी की अध्यक्षता में बैठक ली।

चित्र
आज दिनांक 10 सितंबर 2024 को उमा प्रकाश समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ विजय कुमार पांडे ने राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय भाई श्री मदन राठौड़ जी व राजस्थान की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीया बहन श्रीमती रक्षा भंडारी जी के मार्गदर्शन में  प्रवासी व जिला करौली जिला अध्यक्ष-लज्जा रानी अग्रवाल ब जिला मंत्री शिमला शर्मा और दोनों प्रवासी बहनों ने हरियाणा जींद जिले की विधानसभा नरवाडा के गांव उझाना-बूथ संख्या 6 में भाई काशीराम जी की अध्यक्षता में बैठक ली। विधानसभा नरवाडा के गांव-घीनोरी-बूथ संख्या 7 किसान मोर्चा अध्यक्ष, भाई बलवान जी की अध्यक्षता में बैठक ली। विधानसभा नरवाडा के गांव- धिनौरी- बूथ संख्या 10 में भाई कुलदीप जी की अध्यक्षता में बैठक ली। विधानसभा नरवाडा के गांव-उझाना-बूथ संख्या 11 में भाई राजेंद्र ढाडा जी की अध्यक्षता में बैठक ली। विधानसभा नरवाडा के गांव-उझाना- वूथ संख्या 32 में भाई बलजीत सिंह जी की अध्यक्षता में बैठक ली। विधानसभा नरवाडा के गांव-उझाना-वूथ संख्या 33 में भाई जगै सिंह डवाई जी की, अध्यक्षता में बैठक ली। विधानसभा नरवाडा के गांव-उझाना-बूथ संख्या 34 मैं ,पूर्व मंडल अध्...

फुटबॉल 19 वर्ष में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल मुकुंद पुरा एवं 17 वर्ष में स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल करौली की टीम बनी विजेता

चित्र
फुटबॉल 19 वर्ष में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल मुकुंद पुरा एवं 17 वर्ष में स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल करौली की टीम बनी विजेता  जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में रोमांचक मैचो का दर्शकों ने उठाया लुत्फ फोटो  सूरौठ। राज्य सरकार की ओर से सूरौठ तहसील मुख्यालय पर स्थित नेहरू पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही 68 वीं जिला स्तरीय माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक छात्र वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान मंगलवार को कई रोमांचक मुकाबले खेले गए। मैचो को देखकर दर्शक रोमांचित हो उठे। प्रतियोगिता संयोजक राजेंद्र शर्मा व मीडिया प्रभारी नरेंद्र बाबा ने बताया कि फुटबॉल 19 वर्ष का फाइनल मुकाबला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरौठ व गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुकुंदपुरा के बीच खेला गया जिसमें मुकुंदपुरा की टीम 1-0 से विजेता रही। इसी तरह फुटबॉल 17 वर्ष का फाइनल मुकाबला स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल करौली व सर्वोदय बाल विद्या मंदिर हिंडौन सिटी के मध्य आयोजित हुआ। इसमें स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल करौली ने सर्वोदय बाल विद्या मंदिर क्यारदा कला हिंडौन को 2- 0 से हराया। स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल...

आदर्श विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज के अध्यापकों एवं मेधावियों को सम्मानित कर संस्कृति शाखा ने गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम और नशामुक्ति पर परिचर्चा आयोजित की ..

चित्र
आदर्श विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज के अध्यापकों एवं मेधावियों को सम्मानित कर संस्कृति शाखा ने गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम और नशामुक्ति पर परिचर्चा आयोजित की .. लखीमपुर। भारत विकास परिषद संस्कृति शाखा लखीमपुर खीरी द्वारा संस्कार एवं शैक्षिक उन्नयन के उद्देश्य से चलाए जा रहे कार्यक्रम श्रंखला "गुरु वंदन - छात्र अभिनंदन" की श्रंखला में आज आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम संपन्न किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखाध्यक्ष एडवोकेट आर्येन्द्र पाल सिंह ने की एवं संचालन शाखा सचिव एडवोकेट रुपाली शुक्ला ने किया। भारत माता, मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर पुष्प अर्चन तदुपरांत वन्देमातरम के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्यशैली एवं शिक्षण पद्धति हेतु विद्यालय के शिक्षक  अवनीश कुमार पाण्डेय व ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह को आदर्श शिक्षक सम्मान से नवाजा गया। इसी क्रम में विद्यालय के छात्र हर्षित, शिवम वर्मा, अवनीश जायसवाल, सरगम भार्गव व सौरभ जायसवाल को मेधावी छात्र सम्मान से अलंकृत किया गया। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आकाश को उनकी कर्मठत...

बंजारों के नंगला में घर ढहा, बड़ा हादसा टला

चित्र
बंजारों के नंगला में घर ढहा, बड़ा हादसा टला  सूरौठ। ग्राम पंचायत सूरौठ की ढाणी बंजारों के नंगला में एक कच्चा घर अचानक ढह गया। उस समय परिजनों के बाहर होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया। वार्ड पंच दशरथ सिंह बंजारा ने बताया कि ढाणी में सुजान पुत्र ओमप्रकाश बंजारा का कच्चा घर अचानक ढह गया। गनीमत यह रही कि कोई भी परिजन मलबे की चपेट में नहीं आया। जब घर धराशाई हुआ तब सभी परिजन बाहर बैठे हुए थे। घर ढहने से वहां पर रखे आभूषण, इलेक्ट्रीशियन सामान, पंखा, टीवी, कुलर, चारपाई, बर्तन आदि सामान क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने सामान को मलवे से बाहर निकाला। इस संबंध में ग्राम पंचायत सूरौठ के पूर्व सरपंच अनिल तिवाड़ी ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि देने की मांग की है।

छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का सूरौठ में समारोह पूर्वक हुआ शुभारंभ

चित्र
छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का सूरौठ में समारोह पूर्वक हुआ शुभारंभ  कबड्डी के उद्घाटन मैच में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल गोठड़ा एवं टेबिल टेनिस में सौमला की टीम ने बाजी मारी फोटो  सूरौठ। तहसील मुख्यालय पर स्थित महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को समारोह पूर्वक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कबड्डी का उद्घाटन मैच राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल टोडूपुरा एवं राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोठड़ा के बीच खेला गया जिसमें गोठड़ा की टीम विजेता रही। इसी तरह टेबल टेनिस के उद्घाटन मैच में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सौमला की टीम ने महात्मा गांधी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल करसौली की टीम को हराया। संयोजक एवं प्रधानाचार्य एम डी भावना व वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक भूपाल सिंह मीणा ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह सुग्रीव सिंह मीणा थे तथा अध्यक्षता समाज सेवी रजनीश मीणा ने की। ग्राम पंचायत सूरौठ सरपंच पिंकेश शर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवराज ...

भंडारे के साथ भागवत कथा का हुआ समापन

चित्र
भंडारे के साथ भागवत कथा का हुआ समापन  सूरौठ। कस्बे की शिव कॉलोनी स्थित नेवला वाले बाबा की बगीची में चल रही भागवत कथा का सोमवार को भंडारे के साथ समापन किया गया। भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी जीमी। इस अवसर पर सर्व समाज के लोगों ने भागवत आचार्य घनानंद शास्त्री का भव्य सम्मान किया। कथा के समापन पर बगीची में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। भंडारा सुबह 11 बजे शुरू हुआ तथा देर शाम तक चला। इस मौके पर भागवत आचार्य घनानंद महाराज ने कहा कि भागवत भगवान का रूप है ।भागवत सुनने से पुण्य तो मिलता है ही साथ ही पापों से मुक्ति भी मिलती है।

खुला प्रश्नमंच कार्यक्रम के साथ जेसीआई जन सम्पर्क सप्ताह 2024 का शुभारंभ...

चित्र
खुला प्रश्नमंच कार्यक्रम के साथ जेसीआई जन सम्पर्क सप्ताह 2024 का शुभारंभ... लखीमपुर, अन्तर्राष्ट्रीय व्यक्तित्व विकास एवं समाजसेवी संगठन जेसीआई लखीमपुर खीरी द्वारा आयोजित जेसीआई जन सम्पर्क सप्ताह 2024 का भव्य शुभारंभ नगर के हीरालाल धर्मशाला चौराहे पर प्रश्नमंच कार्यक्रम के साथ हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद लखीमपुर की चेयरमैन डॉ०इरा श्रीवास्तव ने संस्था के संस्थापक सर हेनरी गिसिन्वियर के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर हवा में गैस के गुब्बारे व जेसीआई एम्बुलम उड़ाया गया, साथ ही स्वच्छंद आकाश में शान्ति के प्रतीक श्वेत कपोतों को भी छोड़ा गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में एचआईआईटी की दीपा शुक्ला कार्यक्रम में सम्मिलित रहीं। उद्घाटन के उपरांत उपस्थित जनसमुदाय से सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्न पूंछे गए और सही उत्तर देने वालों को पुरस्कृत किया गया। कुमार उत्कर्ष की अध्यक्षता व अमित अग्रवाल के संयोजन में आयोजित जन सम्पर्क सप्ताह के प्रथम दिवस का कार्यक्रम आलोक शुक्ला व अंकित मित्तल के निर्देशन व पूर्वाध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता के मार्गद...