सेवा पखवाड़ा/सदस्यता बालाघाट टोडाभीम करौली
सेवा पखवाड़ा/सदस्यता बालाघाट टोडाभीम करौली
टोडाभीम/बालाघाट* *यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा एवं सदस्यता अभियान के निमित्त टोडाभीम विधानसभा के बालघाट भाजपा मंडल में भाजपा नेता रविना प्रेमराज ने बतौर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की जिला सहसंयोजक एवं बालाघाट मंडल सदस्यता प्रभारी निमित्त प्रवास कर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम तहत मोदी जी का जन्मदिन मनाया और सदस्यता ग्रहण करवाई।
अभियान के दौरान पधारे भाजपा जिला प्रभारी श्री प्रेमप्रकाश शर्मा जी ने कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी संत आश्रम उरदैन श्री बालाजी महाराज के मंदिर परिसर में मंडल अध्यक्ष आदरणीय जनकसिह गुर्जर जी की अगुवाई में साफ सफाई का कार्य संपन्न हुआ तत्पश्चात सैकड़ों लोगों को मिसकाल से भाजपा की सदस्यता दिलावाई गई कार्यकर्ताओं को बुथ वाइज सदस्यता और सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमो की जिम्मेदारी सौंपी गई
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कंजौली सरपंच बहादुर सिंह जी,सिंघानिया सरपंच समयसिह जी, महामंत्री हरिसिंह जी बैरवा, मुकेश जी महस्वा, हरगुण सिंह जी राजकुमार जी पैचला, रामकेश जी मेड़िया, रामकिशोर जी,कौशल जी नरसी जी ,गोविंद जी, हरिसिंह जी रानौली, कन्हैयालाल जी कैलाश जी रहमान खान, उदय सिंह जी ब्रह्मसिंह जी जीतराम जी आईटी शक्ति केंद्र संयोजक प्रभारी, जनप्रतिनिधि,बुथ अध्यक्षों सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रमों में रूचि रखते हुए भागीदारी निभाई।
आप सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं एवं मंडल अध्यक्ष जनकसिह जी द्वारा जो मान सम्मान स्नेह आशिर्वाद मिला अदभुत है अद्वितीय है मैं हृदय से आभारी हूं
हिण्डौन सिटी जिला करौली ब्यूरो चीफ विजय कुमार पांडेय,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें