नागदा -लेन्सैस उधोग में काम करने वाले ठेका श्रमिक की हार्टअटैक आने से हुई मौत।

नागदा -लेन्सैस उधोग में काम करने वाले ठेका श्रमिक की हार्टअटैक आने से हुई मौत।



ऐकर-नागदा लेंक्सैस उधोग में काम करने वाले ठेका श्रमिक दोपहर भोजन करने जा रहा था ।तभी अचानक चक्कर आकर बेहोश हो गये।जहां से उन्हें उधोग के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन हालत ज्यादा खराब होने से उसे नीजि हास्पिटल रेफर किया गया लेकिन वही हास्पिटल में उसकी मौत हो गयी ।जिसको लेकर परिजनो ने उधोग से उसकी मुआवजा राशि व परिवार के एक सदस्य को स्थाई नोकरी के लिए हास्पिटल के बाहर ही प्रदर्शन किया जिसमें उधोग कि युनियन के नेता व प्रबंध के बीच परिवार को समझा कर मृतक के परिजन को सात लाख रुपए व एक व्यक्ति को ठेकेदारी में नोकरी का आश्वासन दिया तब जाकर हंगामा शांत हुआ ।

नागदा से महेश कछावा की रिपोर्ट।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन