संदेश

जनवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पलिया /मैलानी तिकुनिया के लोग सामूहिक रूप से मिलकर चलाएंगे जोरदार अभियान जब तक मैलानी, पलिया ,तिकुनिया ,नानपारा रेलवे बड़ी लाइन नहीं हो जाती तब तक जारी रहेगा आन्दोलन

चित्र
पलिया /मैलानी तिकुनिया के लोग सामूहिक रूप से मिलकर चलाएंगे जोरदार अभियान जब तक मैलानी, पलिया ,तिकुनिया ,नानपारा रेलवे बड़ी लाइन नहीं हो जाती तब तक जारी रहेगा आन्दोलन रेलवे लाइन को लेकर हाईकोर्ट में  रिट दायर करने वाले तिकुनिया निवासी तराई विकास सेवा संस्थान के महामंत्री सत्य प्रकाश श्रीवास्तव मंत्री अशोक सिंघल एवं दीपक श्रीवास्तव के साथ भाजपा नेता समाजसेवी रवि गुप्ता ने अपने ऑफिस में मैलानी, पलिया, तिकुनिया, नानपारा रेलवे बड़ी लाइन बने इस पर विस्तृत चर्चा की!क्षेत्र की जनता बुद्धिजीवी वर्ग एवं संगठनों को साथ लेकर आम जनता की सबसे बड़ी लड़ाई को लड़ने की बात पर सहमति बनी! रेलवे लाइन से जुड़े तथ्यों का रवि गुप्ता को संस्थान द्वारा एक फाइल बनाकर ब्यौरा प्रदान किया गया! आने वाले समय में पलिया क्षेत्र की आम जनता की सबसे बड़ी मांग को पूरा करा कर पलिया का गौरव फिर से वापस दिलाने का संकल्प लिया रवि गुप्ता ने!

नकहा ब्लाक सभागार में महिला मंगल दल की संयोजिका अमृता दीक्षित "अनु" के संयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

चित्र
राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं उत्तर प्रदेश दिवस 2025 के उपलक्ष्य में आज दिनांक 24 जनवरी 2025 को नकहा ब्लाक सभागार में महिला मंगल दल की संयोजिका अमृता दीक्षित "अनु" के संयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम में नकहा ब्लाक के अलग-अलग गांव से आए हुए लगभग 50 से अधिक बच्चों ने अपने एकल सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें नित्य, विधान, राज ,रमन, इशिका पीहू ज्योति माही सूर्यांश और अर्पित वर्मा आदि इन कार्यक्रमों में शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य (एकल), शास्त्रीय संगीत (एकल गायन व वादन) लोक संगीत गायन, एकल काव्य पाठ आदि विभिन्न विधाओं का समन्वय रहा। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल द्वारा 10 सर्वश्रेष्ठ विजेताओं को चुना गया। सभी प्रतिभागियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि प्रति वर्ष 24 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में नकहा क्षेत्र के युवाओं द्वारा पिछले 11 वर्षों से यह बालिका दिवस कार्यक्रम मनाया जा रहा है, इस वर्ष यह कार्यक्रम महिला मंगल दल नकहा के संयोजन मे...

राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 My Bharat मेरा युवा भारत के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र संगठन लखीमपुर खीरी के आह्वान पर विकास खण्ड नकहा में मां दुर्गा युवा मण्डल के युवा एवं महिला यूथ के संयोजन में राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 के उपलक्ष्य में एक जनजागरुकता रैली (प्रभात फेरी) नकहा क्षेत्र में निकाली गई।

चित्र
 राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 My Bharat मेरा युवा भारत के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र संगठन लखीमपुर खीरी के आह्वान पर विकास खण्ड नकहा में मां दुर्गा युवा मण्डल के युवा एवं महिला यूथ के संयोजन में राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 के उपलक्ष्य में एक जनजागरुकता रैली (प्रभात फेरी) नकहा क्षेत्र में निकाली गई।  इस रैली में नकहा ब्लाक के तीन विद्यालय *सरस्वती ज्ञान मन्दिर जूo हाo स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सुमन आशा पब्लिक स्कूल* के लगभग 500 छात्र छात्राओं ने संयुक्त रूप से सम्मिलित होकर बालिका शिक्षा और संवर्द्धन के लिए क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया। रैली में बालिकाओं के विभिन्न रूप भारत माता, रानी लक्ष्मी बाई, रानी दुर्गावती आदि की झांकिया समाज में बेटी के महत्व को दर्शाती दिखीं। मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी नकहा, प्रधानाचार्य श्री विमलेश कुमार वर्मा विजय आचार्य, पूर्व प्रधान श्री श्याम किशोर वर्मा, प्रसिद्ध समाजसेवी श्री राम नरेश सोनी जी, प्रदीप वर्मा जी, श्री रामनरेश प्रधानाचार्य जी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जनजागरुकता रैली नकहा के श्री राघवेंद्र मन्दिर प्रांगण से...

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ ने सुनवाई न होने पर दी पुन: सत्याग्रह करने की चेतावनी

चित्र
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ ने सुनवाई न होने पर दी पुन: सत्याग्रह करने की चेतावनी

डीएम ने कलेक्ट्रेट व कैंप कार्यालय में किया ध्वजारोहण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित सम्मानित

चित्र
पूरे जनपद में उत्साह, उल्लास व उमंग के साथ मना गणतंत्र दिवस डीएम ने कलेक्ट्रेट व कैंप कार्यालय में किया ध्वजारोहण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित सम्मानित लखीमपुर खीरी 26 जनवरी। दिल में उमंग, चेहरे पर उत्साह और जुबां पर भारत माता के जयकारे के बीच गणतंत्र दिवस का पर्व पूरे जनपद में उत्साह, उल्लास व उमंग के साथ मनाया गया। सभी सरकारी व गैर सरकारी भवनों पर झंडा फहराया गया।  रविवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने डीएम कैम्प कार्यालय और कलेक्ट्रेट परिसर में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया। गांधी बालोद्यान विद्यालय के बच्चों ने राष्ट्रगान किया। डीएम ने मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों को संविधान का संकल्प दिलाया। कलेक्ट्रेट में डीएम ने स्वंत्रतता संग्राम सेनानियों के आश्रितो को शाल ओढ़ाकर, माला पहनाकर सम्मानित किया।  कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने लोगो का आवाह्नन किया कि गणतंत्र दिवस पर संविधान के मूल सिद्धान्तों स्वतंत्रता, समानता और राष्ट्र की एकता और अखण्डता को सुनिश्चित करने वाली बन्धु...

लखनऊ पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

चित्र
लखनऊ पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  विद्यालय परिसर में तिरंगे का ध्वजारोहण विद्यालय के प्रधानाचार्य ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने देश भक्ति के रंगों से ओतप्रोत समूह गीत 'लहरा के झूमे तिरंगा..' की उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने सभी उपस्थित अभिभावकों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

नेपाल में बंधक बनाए गए भारतीय गरीब मजदूरों को भाजपा नेता रवि गुप्ता ने कराया बंधक मुक्त

चित्र
 इंटरनेशनल ब्रेकिंग न्यूज नेपाल में बंधक बनाए गए भारतीय गरीब मजदूरों को भाजपा नेता रवि गुप्ता ने कराया बंधक मुक्त नेपाल के मुख्यमंत्री एवं प्रशाशन डीएम/ एसपी के सहयोग से रवि गुप्ता ने मजदूरों को वापस बुलवाया अपने वतन कामगार मजदूरों के साथ किया गया अमानवीय व्यवहार ; बुरी तरीके से मारा पीटा गया औरतें और बच्चों को भी किया गया प्रताड़ित मिली सूचना के अनुसार 6 भारतीय मजदूर अभी भी हैं लापता  वतन वापसी पर बोले मजदूर नई जिंदगी मिली है वरना जान से मार देते वह लोग भारत के उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के जिलों के रहने वाले हैं पीड़ित मजदूर परिवार पीड़ितों का छलका दर्द रोते हुए सुनाई आप बीती सभी लोग है अभी गहरे सदमे में बंधक बनाए गए मजदूरों में अमन वाल्मीकि,लालता प्रसाद,अब्दुल नसीम,लक्ष्मी देवी,दीक्षा,पूजा,देव,सुनीता,रोहित,शिवा,हिमांशु,आयुष,ब्रजेश,सचिन कुल चौदह लोग है जोकि उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत व उत्तराखंड के किच्छा के मूल निवासी हैं!

लखीमपुर खीरी cm सामूहिक विवाह योजना में हुई घपलेबाजी को लेकर दूसरी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कसेगा शिकंजा

चित्र
लखीमपुर खीरी cm सामूहिक विवाह योजना में हुई घपलेबाजी को लेकर दूसरी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कसेगा शिकंजा लखीमपुर खीरी सीएम सामूहिक विवाह योजना के टेंडर में घपलेबाजी के मामले में समाज कल्याण निदेशक कुमार प्रशांत ने संज्ञान लिया है। उन्होंने इस पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि सामूहिक विवाह योजना के तहत लाभार्थियों को 10 हज़ार का सामान दिया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि टेंडर के दौरान अपात्र व्यक्तियों का चयन हुआ था, जिसके कारण मामले की जांच की गई और टेंडर को निरस्त कर दिया गया है। कुमार प्रशांत ने चेतावनी दी कि दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

दिनांक 22.01.2025 को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के पावन पर्व पर खत्री महिला संगठन के द्वारा चाय,समोसे,ऊनी-वस्त्र,कंबल,टोपे,मोजे आदि का वितरण किया गया।

चित्र
दिनांक 22.01.2025 को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के पावन पर्व पर खत्री महिला संगठन के द्वारा चाय,समोसे,ऊनी-वस्त्र,कंबल,टोपे,मोजे आदि का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम श्री राम चौराहे पर स्थित आर॰आर॰ एंड संस पर श्री रोहित महेन्द्र जी के सहयोग से हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुकुल के बच्चों के द्वारा परंपरागत तरीके से सनातन धर्म संस्कृति के अनुसार मंत्र उच्चारण कर श्री राम भगवान के पूजन से आरंभ किया गया।  प्रथम भोग प्रभु श्री राम को लगाया गया।आए हुए गुरुकुल विद्यार्थियों की भी विदाई अध्यक्षा श्रीमती रश्मि महेन्द्र,संरक्षिका श्रीमती सविता चोपड़ा,सचिव श्रीमती कविता शेखर व समस्त सदस्यों के द्वारा की गई।तत्पश्चात सामान वितरण का कार्यक्रम शुरू किया गया,इस कार्यक्रम में सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।विशेष सहयोग कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती रचना बेरी जी का रहा।

IkmG टीम लखीमपुर के द्वारा संस्कार भारती के शिशुओं का किया गया दंत परीक्षण शिविर

चित्र
IkmG टीम लखीमपुर के द्वारा संस्कार भारती के शिशुओं का किया गया दंत परीक्षण शिविर आज दंत चिकित्सा शिविर सरस्वती शिशु मंदिर विद्या भारती द्वारा संचालित संस्कार भर्ती की दोनों शाखाओं और स्कूल के बच्चों के साथ लगाया गया शहर के वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ प्रदीप टंडन जी द्वारा 75 बच्चो को दांत के स्वास्थ और स्वच्छता के बारे मे जानकारी दी गई ,बच्चो ने बड़े ही उत्साह से इस शिविर में भाग लिया  बच्चो को टूथ पेस्ट , ब्रश ओर सर्दी को देखते हुए गर्म टोपी विस्तृत की गई स्कूल के प्रधानाचार्य और वहां के स्टाफ ने भरपूर सहयोग दिया , स्कूल की तरफ से वहां पहुंचे सभी सदस्यों ओर डॉ प्रदीप टंडन जी को गिफ्ट दे कर सम्मानित किया गया IkmG टीम के द्वारा भी डॉ प्रदीप टंडन जी को स्मृति चिन्ह पौधे☘️🪴 के रूप में दिया गया कार्यक्रम में अध्यक्ष अंजुल जलोटा के साथ सहयोगी टीम सदस्य रजनी टंडन जी , नीता चोपड़ा जी, इति कपूर, नूपुर महेन्द्र और श्वेत धवन उपस्थित रहे 

हिन्डौन प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के वार्षिक कैलेंडर विमोचन का हुआ भव्य कार्यक्रम आयोजित।

चित्र
हिन्डौन प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के वार्षिक कैलेंडर विमोचन का हुआ भव्य कार्यक्रम आयोजित। हिण्डौन सिटी,जिला करौली, रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय, पत्रकारों के हितों व उनकी सुरक्षा सर्वोपरि - विधायक अनीता जाटव। हिन्डौन सिटी। पत्रकार संगठन "हिन्डौन प्रेस क्लब" रजिस्टर्ड के वार्षिक कैलेंडर विमोचन। कार्यक्रम रविवार को बयाना रोड स्थित रोशनी बंधन मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया। जिसमें शहर के सैंकड़ों प्रतिष्ठित संस्थानों के संचालक व भामाशाह मौजूद रहें। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भामाशाह ठेकेदार हट्टी राम रहे।वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक अनीता जाटव ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में निर्मल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के डायरेक्टर प्रशान्त चौधरी, पूर्व उपसभापति नफीस अहमद, सौरभ एज्यूकेशन ग्रुप के ज्वाला सिंह एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष चरणसिंह चौधरी रहें। कार्यक्रम में मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार देवी सहाय शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हट्टी राम ठेकेदार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए पत्रकारों द्वारा हर विषम परिस्थितियों में किए जाने वाले दायित्व निर्वहन कि अपने शब्दों में प्र...

मध्यांचल डायरेक्टर द्वारा किया गया वादा कि आउटसोर्सिंग निविदा संविदा कर्मचारियों में किसी निविदा संविदा आउटसोर्स कर्मचारी की छटनी नहीं होगी

चित्र
मध्यांचल डायरेक्टर द्वारा आउटसोर्सिंग निविदा संविदा कर्मचारियों की छटनी के संबंध में अपने द्वारा लिखित आदेश को स्वयं पढ़कर सुनाया गया  तथा साथ-साथ निवेदन किया गया कि सभी साथी अपने कर्म स्थल पर जाएं तथा पूरी दृढ़ता तथा संतोष के साथ अपना कार्य करते हुए विभाग तथा सरकार तथा उत्तर प्रदेश की जनता के हित में  निसंकोचता के साथ में कार्य करें ,किसी निविदा संविदा आउटसोर्स कर्मचारी की छटनी नहीं होगी दूसरा LOI टेंडर होने के लिए 15 दोनों का समय मांगा गया है ।।जिला मीडिया प्रभारी जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ उत्तर प्रदेश

ग्राम टिकरी, तहसील सदर एवं ग्राम मूर्छा तहसील पुवायाँ में सरकारी जमीनों का निरीक्षण किया गया और उनके बेहतर उपयोग के निर्देश दिये गये।

चित्र
ग्राम टिकरी, तहसील सदर एवं ग्राम मूर्छा तहसील पुवायाँ में सरकारी जमीनों का निरीक्षण किया गया और उनके बेहतर उपयोग के निर्देश दिये गये।

महाकुंभ 2025: पहले अमृत स्नान पर 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, मुख्यमंत्री योगी ने दिया संदेश

चित्र
महाकुंभ 2025: पहले अमृत स्नान पर 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, मुख्यमंत्री योगी ने दिया संदेश उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुरू हुए सनातन के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ मेला 2025 की आभा देखते ही बन रही है। महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान पर्व पर मंगलवार को 3.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। पवित्र संगम में साधु-संत और अखाड़ों के साथ-साथ श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले अमृत स्नान के अधिकारिक डुबकी लगाने वालों की संख्या का ऐलान किया है। हालांकि, देर शाम तक श्रद्धालुओं का रेला संगम तट पर पहुंचता दिखाई दे रहा है। ऐसे में इस आंकड़ा के बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है। मकर संक्रांति के मौके पर पहले अमृत स्नान पर्व के दौरान आसमान से फूलों की बारिश होती रही। महाकुंभ मेला में भाग लेने आए लोग योगी आदित्यनाथ सरकार के इस प्रयास की सराहना करते दिखे। योगी सरकार की ओर से प्रथम अमृत स्नान के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं, साधु-संतों पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश कराई गई। मुख्यमंत्री योगी ने प्रथम अमृत स्नान को आस्था का महासिंधु और एक...

लखीमपुर खीरी में खत्री महिला संगठन और ओजस्विनी फाउंडेशन ने बनाया संयुक्त रूप से मकर संक्रांति का पर्व

चित्र
 लखीमपुर खीरी में खत्री महिला संगठन और ओजस्विनी फाउंडेशन ने बनाया संयुक्त रूप से मकर संक्रांति का पर्व लखीमपुर खीरी में खत्री महिला संगठन और ओजस्विनी  फाउंडेशन ने धूमधाम से मनाया मकर संक्रांति का पर्व जिसमें बच्चों को बांटी गई पतंगे,चरखी और मिठाइयां

जयपुर में पतंगबाजी और लोहड़ी महोत्सव का धमाल ।

चित्र
जयपुर में पतंगबाजी और लोहड़ी महोत्सव का धमाल । हिण्डौन सिटी जिला करौली, रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,                                                                                                                    जयपुर। शिल्पी और श्रेष्ठा फाउंडेशन की ओर से रविवार को जवाहर नगर स्थित श्रेष्ठा क्लासेज में पतंग एवं लोहड़ी महोत्सव का आयोजन हुआ। "पंजाबी कुड़ी" थीम पर आधारित इस कार्यक्रम ने शहरवासियों को परंपराओं और मस्ती का अनूठा संगम प्रदान किया। कार्यक्रम की शुरुआत पंजाबी ढोल की थाप और "उड़ चली रे पतंग मेरी" जैसे लोकप्रिय गानों के साथ हुई, जिसने उत्सव को और भी जीवंत बना दिया। महिलाएं पंजाबी स्टाइल की पारंपरिक वेशभूषा में सज-धज कर पहुंचीं, जबकि अन्य प्रतिभागियों ने पतंगबाजी का लुत्फ उठाते हुए गजक, रेवड़ी,...

अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल चेतना शक्ति सम्मेलन ने कन्यादान करके पुण्य कमाया।

चित्र
अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल चेतना शक्ति सम्मेलन ने कन्यादान करके पुण्य कमाया। हिंडौन सिटी,जिला करौली, रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय, बांरा कन्यादान महा दान कन्यादान कर कमाया पुण्य अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल चेतना शक्ति सम्मेलन की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सपना गोयल ने बताया शुक्रवार को अपने निजी आवास पर निर्धन परिवार की बेटी अरुणा पारस बारां निवासी विवाह के लिए कन्यादान स्वरूप सहायता प्रदान की गई।  कार्यक्रम में संगठन की महिलाओं द्वारा दुल्हन के हाथो में मेंहदी रचाई एव हल्दी लगाई गई। सभी महिलाओ ने हर्ष उल्लास के साथ महिला संगीत का आयोजन किया।  अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रवींद्र बंसल ने बताया कि संस्था की ओर से निस्वार्थ भाव से 3 सालो से निरंतर सेवा की जा रही है जिसके तहत निर्धन परिवार की बेटी का कन्यादान किया जा रहा है। संस्था द्वारा नव दंपति के लिए उपयोगी सामग्री 21 साड़ी,, पानी की बोतल, बर्तन, दीवार घड़ी, बाउल सेट, सूट का कपड़ा, ब्रेकफास्ट सेट, क्रॉस्ट रोल, बिछिया, लेडिज पर्स, कांच के गिलास, डबल बेड शीट, साबूदानी, लड़के के पेंट शर्ट के कपड़े, जूस जग, सुहाग की सामग्री, स्टील की चरी, स्टील...

नेपाल (धनगढ़ी कैलाली) के डीएम एसपी से मिले भाजपा नेता रवि गुप्ता

चित्र
नेपाल (धनगढ़ी कैलाली) के डीएम एसपी से मिले भाजपा नेता रवि गुप्ता भारतीय गाड़ियों के लिए भंसार सुविधा को महेंद्रनगर, गोदावरी ,और चिसापनी तक निशुल्क किए जाने की करी मांग दोनों अधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए भाजपा नेता रवि गुप्ता ने पलिया आने का दिया निमंत्रण

कड़ाके की शीतलहर में जेसीआई लखीमपुर ने कम्बल वितरित कर मानव सेवा की अलख जगाई...

चित्र
कड़ाके की शीतलहर में जेसीआई लखीमपुर ने कम्बल वितरित कर मानव सेवा की अलख जगाई... लखीमपुर, अन्तर्राष्ट्रीय व्यक्तित्व विकास एवं समाजसेवी संगठन जेसीआई लखीमपुर खीरी द्वारा शीतलहर से बचाव के लिए कम्बल वितरित करके अपने ध्येय वाक्य "मानवता की सेवा जीवन का सर्वोत्तम कार्य है" को चरितार्थ किया। "ब्रिंग बैक दि स्माइल"  कार्यक्रम के तहत संस्थाध्यक्ष शुभम टण्डन के नेतृत्व में देर रात सड़को का भ्रमण करते हुये ठंड से निजात दिलाने के उद्देश्य से कम्बल वितरित करने का कार्यक्रम चलाया गया। इससे दर्जनों की तादाद में लोग लाभान्वित हुये। इस समाजसेवी मुहिम में अध्यक्ष शुभम टण्डन के साथ राममोहन गुप्त, कुमार उत्कर्ष, विश्वास सेठ, लव पुरी, सचिन अग्रवाल, पूजा पुरी, नैना मेहरोत्रा, योगेश जोशी, अमर सिंह, कनिष्क बरनवाल, स्पर्श अग्रवाल, अंकित मित्तल, राहुल माथुर, रजत शेखर, राहुल अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, अर्चित महेन्द्र, आलोक शुक्ला, कुशाग्र अग्रवाल, सुमित शर्मा व दिलीप बरनवाल आदि संस्था सदस्यों की सक्रिय सहभागिता रही। उक्त जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी पूर्वाध्यक्ष आर्येन्द्र पाल सिंह ने एक प्रे...

बिग ब्रेकिंग नेपाल के मुख्यमंत्री से मिले भाजपा नेता रवि गुप्ता

चित्र
 बिग ब्रेकिंग नेपाल के मुख्यमंत्री से मिले भाजपा नेता रवि गुप्ता भाजपा नेता ने उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के आवाहन पर नेपाल की जनता को प्रयागराज कुंभ में आने का मुख्यमंत्री श्री कमल शाहा को दिया निमंत्रण सनातन परंपरा के महाकुंभ प्रयागराज कुंभ में नेपाल की जनता को निमंत्रण पर गदगद हुए मुख्यमंत्री कमल शाहा भाजपा नेता रवि गुप्ता को लगाया गले मुख्यमंत्री ने कहा भारत से नेपाल आने वाले भारतीयों की सुरक्षा का रखा जाएगा विशेष ख्याल  रवि गुप्ता ने मुख्यमंत्री जी को भगवा अंग वस्त्र ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर समस्त भारतीय/ पलिया नगर/ क्षेत्र वासियों की ओर से सम्मानित किया

कांग्रेस भवन लखीमपुर खीरी पर प्रियकां गाँधी जी का जन्म दिवस हर्ष-उल्लास से मनाया गया।

चित्र
कांग्रेस भवन लखीमपुर खीरी पर प्रियकां गाँधी जी का जन्म दिवस हर्ष-उल्लास से मनाया गया। ====================  लखीमपुर खीरी, 12 जनवरी, जिला कांग्रेस कमेटी लखीमपुर खीरी द्वारा माननीय प्रियंका गांधी जी वायनाड सांसद, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव व पूर्व उत्तर प्रदेश प्रभारी का जन्म दिवस हर्ष-उल्लास जोशो-खरोश से मनाया गया, तथा प्रिंस मोहम्मद जुल्करनैन उस्मानी द्वारा केक काट कर श्रीमती गांधीं को जन्म दिन की हार्दिक बधाई दी गई । व उनके उम्र दराज होने की कामना की गई। इस मुबारक मौके पर प्रियंका गांधी जिन्दाबाद, राहुल गांधी जिन्दाबाद, सोनिया गांधी जिन्दाबाद व मल्लिकार्जुन खड़के जी के जिन्दाबाद के नारों से हाल गूंज उठा। डा०रईस अहमद उस्मानी ने माननीय प्रियंका गांधी जी शान उर्दू का शेर पढ़ा, तुम जिओ हजारों साल ,हर बरस के दिन हों, पचास हजार।,,कार्यक्रम में डा०रईस अहमद उस्मानी उपाध्यक्ष, डा०रवि शंकर त्रिवेदी, दीपक बाजपेई, संजय गोस्वामी, अब्दुल रहीम, अब्दुल कैयूम, अब्दुल लतीफ, रामपाल शाक्य महासचिव,अकील अहमद, अंजुम कद्र प्रदेश महासचिव, संध्या जयसवाल प्रदेशमहासचिव , रवि तिवारी,और राजेंद्र प्...

वर्ष 2025 मंगल द्वारा शासित अंक - 9 (2+0+2+5=9) का वर्ष है जो तीव्र क्रिया, परिवर्तन का वर्ष है

चित्र
प्रोफेसर (डॉ.) अनिल मित्रा ज्योतिष शिरोमणि एवं संस्थापक ग्लोबल फाऊंडेशन ऑफ़ एस्ट्रोलॉजिकल साइंस, दिल्ली ने आज उमा प्रकाश को एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया  जनवरी 2025 में मंगल ग्रह का प्रभाव प्रारंभ : वर्ष 2025 मंगल द्वारा शासित अंक - 9 (2+0+2+5=9) का वर्ष है जो तीव्र क्रिया, परिवर्तन का वर्ष है। हमारी पृथ्वी जैसे-जैसे सूर्य के चारों ओर मंगल ग्रह के साथ आगे बढ़ रही है मंगल ग्रह की ऊर्जा का पृथ्वी पर प्रभाव और अधिक बढ़ता जा रहा है.  प्राकृतिक आपदा और मंगल ग्रह का प्रभाव : लॉस एंजिल्स के जंगलों में 07 जनवरी, 2025 मंगलवार की शाम को अब तक की सबसे भयानक आग भड़क उठी।  यह आग अब तक लगभग 11700 हैकटेयर से अधिक क्षेत्र में तेजी से फैल रही है, जिससे अभी तक 10,000 से अधिक घर जल चुके हैं. श्रीमती कमला हैरिस का घर भी इस आग से जल चुका है. इसके अतिरिक्त एवं तीन लाख से अधिक लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है.  07 जनवरी,2025 की रात को  सैन फर्नांडो में एक और बड़ी आग भड़क उठी। मंगल ग्रह की खगोलीय स्थिति : वर्तमान में मंगल ग्रह पृथ्वी के सबसे नजदीक से गोचर कर रहा है. मंगल ग्रह क...

भा०वि०प० की संस्कृति शाखा ने सिंह फॉर्म हाउस पर मानवता का दीप जलाकर मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस एवं मकर संक्रांति पर्व..

चित्र
भा०वि०प० की संस्कृति शाखा ने सिंह फॉर्म हाउस पर मानवता का दीप जलाकर मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस एवं मकर संक्रांति पर्व.. लखीमपुर। भारत विकास परिषद, संस्कृति शाखा लखीमपुर खीरी ने स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर ग्राम सिसौना स्थित "सिंह फॉर्म हाउस" में मानवता का दीप जलाते हुए युवा दिवस एवं खिचड़ी भोज कार्यक्रम संयुक्त रूप से मनाया। ठिठुरती ठंड में कुदरत की गोद में सिंह फॉर्म हाउस पहुंचे शाखा सदस्यों ने स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता के चित्रों पर पुष्प अर्चन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई। संस्कृति शाखाध्यक्ष एडवोकेट आर्येन्द्र पाल सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। साथ ही शाखा सदस्य एवं पदाधिकारी स्वामी विवेकानंद के आदर्शो पर चलने के लिए संकल्पित भी हुए। इस बीच आसपास के गांवों से दर्जनों बच्चों को शीत कवच रूपी गर्म वस्त्रों के वितरण के साथ शिक्षण सामग्री भी प्रदत्त की गई। तदोपरांत कन्याओं एवं जन सामान्य को खिचड़ी भोज करवाकर मकरसंक्रांति कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कन्या खिचड़ी भोज के बाद क्रमशः सभी ब...