कांग्रेस भवन लखीमपुर खीरी पर प्रियकां गाँधी जी का जन्म दिवस हर्ष-उल्लास से मनाया गया।

कांग्रेस भवन लखीमपुर खीरी पर प्रियकां गाँधी जी का जन्म दिवस हर्ष-उल्लास से मनाया गया।



====================


 लखीमपुर खीरी, 12 जनवरी, जिला कांग्रेस कमेटी लखीमपुर खीरी द्वारा माननीय प्रियंका गांधी जी वायनाड सांसद, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव व पूर्व उत्तर प्रदेश प्रभारी का जन्म दिवस हर्ष-उल्लास जोशो-खरोश से मनाया गया, तथा प्रिंस मोहम्मद जुल्करनैन उस्मानी द्वारा केक काट कर श्रीमती गांधीं को जन्म दिन की हार्दिक बधाई दी गई । व उनके उम्र दराज होने की कामना की गई। इस मुबारक मौके पर प्रियंका गांधी जिन्दाबाद, राहुल गांधी जिन्दाबाद, सोनिया गांधी जिन्दाबाद व मल्लिकार्जुन खड़के जी के जिन्दाबाद के नारों से हाल गूंज उठा। डा०रईस अहमद उस्मानी ने माननीय प्रियंका गांधी जी शान उर्दू का शेर पढ़ा, तुम जिओ हजारों साल ,हर बरस के दिन हों, पचास हजार।,,कार्यक्रम में डा०रईस अहमद उस्मानी उपाध्यक्ष, डा०रवि शंकर त्रिवेदी, दीपक बाजपेई, संजय गोस्वामी, अब्दुल रहीम, अब्दुल कैयूम, अब्दुल लतीफ, रामपाल शाक्य महासचिव,अकील अहमद, अंजुम कद्र प्रदेश महासचिव, संध्या जयसवाल प्रदेशमहासचिव , रवि तिवारी,और राजेंद्र प्रसाद गुप्ता,तथा राम जीवन राज जी आदि शामिल प्रमुख रूप से शामिल हुए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन