आभास महासंघ चित्रकूट युनिट के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही के नेतृत्व में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 648 वीं जन्म जयंती के शुभ अवसर पर जाति तोड़ो समाज जोड़ों आन्दोलन का आयोजन ग्राम पंचायत अशोह तहशील कर्वी जिला चित्रकूट में बड़े धूमधाम से मनाया गया।

आभास महासंघ चित्रकूट युनिट के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही के नेतृत्व में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 648 वीं जन्म जयंती के शुभ अवसर पर जाति तोड़ो समाज जोड़ों आन्दोलन का आयोजन ग्राम पंचायत अशोह तहशील कर्वी जिला चित्रकूट में बड़े धूमधाम से मनाया गया।







कार्यक्रम का उद्घाटक डा ज्ञानचंद बौद्ध जी ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार भास्कर व विशिष्ट अतिथि रामराज निर्मल,

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान मुन्नीलाल यादव व कुशल संचालन संगठन के जिला प्रवक्ता रामकेवल वर्मा ने किया।


कार्यक्रम में संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही जी ने रविदास जी के जीवन परिचय पर विचार से जानकारी दी व रविदास जी के पदचिन्हों पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया और आगे कहा कि बहुजन समाज को अंधविश्वास पाखंडवाद को त्यागना पड़ेगा इसे त्यागकर ही व्यक्ति अपना विकास कर सकता है। जो ब्यक्ति राजनीतिक या सामाजिक संगठन में स्वयं का चेहरा चमकाने के उद्देश्य से जुड़ता है,

 वो ब्यक्ति समाज का कभी भला नहीं कर सकता है...

 "ऐसे लोगों से हमेशा सावधान रहें"

साहब कांशीराम जी ने हमें आगे बढ़ाने के लिए अपनी पूरा जीवन बहुजन समाज के लिए लगा दिया व सोती हुई कौम को जगा दिया, लेकिन आज कुछ समाज के चाटुकार गद्दार लोग साहब कांशीराम जी के एहसानों को भूलकर स्वयं की राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं, हमें ऐसे लोगों से भी सावधान रहना है।


मुख्य अतिथि धर्मेंद्र कुमार भास्कर जी ने कहा कि हमारे जीवन में शिक्षा बहुत जरूरी है शिक्षा से ही हम अपना व समाज का विकास कर सकते हैं। भारतीय संविधान में पुरूषों के बराबर महिलाओं के लिए अधिकार दिए गए हैं इसलिए महिलाओं को अब आगे आना होगा,


मुख्य वक्ता रामराज निर्मल जी ने  कहा कि भगतसिंह पड़ोसी के घर में नहीं बल्कि अपने घर में पैदा करो, और हाथ में क्रांति की मशाल लेकर अपने अधिकार छीन लो।


तीरथ प्रसाद वर्मा जी ने कहा भारतीय संस्कृति में बदलाव लाने की आवश्यकता है और समतामूलक समाज बनाना होगा, जातियों में बटे समाज को एक करना होगा।


मुख्य वक्ता के रूप में रामकुमार सर ने कहा कि आज जरुरत है भगत सिंह, कबीर, रविदास को पढ़ने और उनके सपनों का समाज बनाने के लिए संकल्पित होने का। वहीं  ने कहा कि समाज के बदलाव की शुरुवात स्वयं से करना होगा। नशा और अज्ञानता पर वर कर समतामूलक समाज बनाने के लिए आगे आना होगा। 


वहीं वीरेंद्र कुमार विश्वकर्मा जी कहा कि आप अपना विकास करिए समाज की तरक्की करने के लिए संघर्ष करिए।


आदि वक्ताओं ने बहुजन महापुरुषों की विचारधारा पर चलने के लिए जोर दिया।


इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही, धर्मेंद्र कुमार भास्कर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अरविंद कुमार अम्बेडकर, डा ज्ञानचंद बौद्ध रामकुमार सर, रामराज निर्मल रामकेवल वर्मा, बबलू कुमार, तीरथ प्रसाद वर्मा, गोलू अम्बेडकर, राजेन्द्र प्रसाद, वीरेंद्र कुमार , परारदीन,  देवकुमार यादव , बीरू वर्मा, बरमदीन वर्मा, संतोष कुमार, रज्जू राहुल वर्मा, लवकुश कुमार, ब्रजेश कुमार, रामराज आदि एक सैकड़ा लोग मौजूद रहे।।


दिनेश कुमार सनेही जिलाध्यक्ष आभास महासंघ चित्रकूट

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन