संदेश

जून, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्री गुरु तेगबहादर साहिब जी, भाई सती दास, भाई मती दास, भाई दियाला जी नवंबर 2025 मे आ रही 350 वर्षीय शहीदी शताब्दी को समर्पित एक महान नगर कीर्तन जो आसाम गुरुद्वारा श्री गुरु तेग़बहादर साहिब धूबड़ी साहिब जी से एक महान नगर कीर्तन (शोभा यात्रा) सिख पंथ की सर्वोच्च संस्था शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब के नेतृत्व में श्री आनंदपुर साहिब पंजाब तक निकाली जाएगी।

चित्र
श्री गुरु तेगबहादर साहिब जी, भाई सती दास, भाई मती दास, भाई दियाला जी नवंबर 2025 मे आ रही 350 वर्षीय शहीदी शताब्दी को समर्पित एक महान नगर कीर्तन जो आसाम गुरुद्वारा श्री गुरु तेग़बहादर साहिब धूबड़ी साहिब जी से एक महान नगर कीर्तन (शोभा यात्रा) सिख पंथ की सर्वोच्च संस्था शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब के नेतृत्व में श्री आनंदपुर साहिब पंजाब तक निकाली जाएगी।  जो उत्तर प्रदेश के बनारस, प्रयागराज, कानपुर होती हुई उन्नाव ओर लखनऊ आएगी इसके बाद सीतापुर लखीमपुर खीरी पीलीभीत होते हुवे श्री नानकमता साहिब ठहराव करेगी उपरांत बरेली रामपुर मुरादाबाद गढ़मुक्तेश्वर , बुलंदशहर अलीगढ़ हाथरस मथुरा होता हुआ आगरा जाएगी। इसी को मद्देनजर रखते हुए सरदार अजायब सिंह अभियाशी मेंबर धर्म प्रचार कमेटी एसजीपीसी श्री अमृतसर साहिब , सरदार सुखविंदर सिंह एम.ए. प्रभारी उत्तर प्रदेश सिख मिशन काशीपुर उत्तराखंड, सरदार बृजपाल सिंह प्रभारी उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ , सरदार संदीप सिंह कंप्यूटर ऑपरेटर शताब्दी ब्रांच भाई बलजिंदर सिंह प्रचारक ने गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब पंजाबी कॉलोनी लखीमपुर खी...

“योग: एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जयपुरिया स्कूल में हुआ विशेष आयोजन

चित्र
 “योग: एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जयपुरिया स्कूल में हुआ विशेष आयोजन सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल, लखीमपुर खीरी में महिला पतंजलि योग समिति के द्वारा हुआ योग दिवस समारोह लखीमपुर खीरी, 21 जून। सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल, लखीमपुर खीरी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महिला पतंजलि योग समिति, लखीमपुर खीरी (उ.प्र. मध्य) के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में सुबह 6:00 बजे से छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं स्टाफ सदस्यों ने मिलकर योग किया और “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” के संदेश को आत्मसात किया। इस आयोजन में जिला प्रभारी एवं योग प्रशिक्षिका सोनिया दीक्षित ने प्रशिक्षण दिया। उन्होंने योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास करवाते हुए उसके शारीरिक, मानसिक और आत्मिक लाभों को विस्तार से समझाया। उनका सधे हुए संचालन और ऊर्जावान शैली ने प्रतिभागियों को विशेष रूप से प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि, "योग न केवल एक व्यायाम है, बल्कि यह जीवन जीने की कला है जो तन, मन और आत्मा को संतुलन में रखती है।...

लखीमपुर नवदिशा की चार्टर प्रेसिडेंट श्रीमती कुमकुम गुप्ता के नेतृत्व में वर्ष 2025–26 के लिए नवनियुक्त प्रेसिडेंट श्रीमती दीपाली गुप्ता ने आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में क्लब की आगामी योजनाओं व महिलाओं के लिए किए जाने वाले सामाजिक कार्यों की जानकारी साझा की।

चित्र
इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नवदिशा की प्रेस वार्ता में नये सत्र की जानकारी दी गई। लखीमपुर नवदिशा की चार्टर प्रेसिडेंट श्रीमती कुमकुम गुप्ता के नेतृत्व में वर्ष 2025–26 के लिए नवनियुक्त प्रेसिडेंट श्रीमती दीपाली गुप्ता ने आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में क्लब की आगामी योजनाओं व महिलाओं के लिए किए जाने वाले सामाजिक कार्यों की जानकारी साझा की। इस अवसर पर क्लब की नई कार्यकारिणी की भी जानकारी दी गई। सचिव का पद श्रीमती नीतू अग्रवाल को, कोषाध्यक्ष का पद श्रीमती कनक बरनवाल  को, संपादक का पद श्रीमती लता अग्रवाल को तथा आईएसओ (ISO) का पद श्रीमती सारिका गुप्ता को सौंपा गया है। दीपाली गुप्ता के द्वारा अपने इन पदाधिकारियों के साथ साथ कुछ अन्य सदस्यों को अपनी एग्जीक्यूटिव कमेटी में रखा गया है,ताकि समाज सेवा के कार्यों को सुचारू रूप से कर सके क्लब की एडिटर श्रीमती लता अग्रवाल ने इस वर्ष की थीम एवं वर्टिकल्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह सत्र 1 जुलाई 2025 से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर पास्ट प्रेसिडेंट श्रीमती सपना कक्कड़ भी उपस्थित रहीं।

विजय दिवस के अवसर पर मां सरजू देवी इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल इंस्टीट्यूट लखीमपुर खीरी, में इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्साकों ने सफाई कर्मियों को माला पहना कर सम्मानित किया

चित्र
इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सकों ने सफाई कर्मियों को माला पहनाकर सम्मानित किया। -------------------------------------------- लखीमपुर खीरी, 21 जून।  मां सरजू देवी इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल इंस्टीट्यूट लखीमपुर खीरी, में इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्साकों ने सफाई कर्मियों को माला पहना कर सम्मानित किया। सभी सफाई कर्मियों की सेवा के लिए धन्यवाद देते हुए, इन्स्टीटयूट के प्राचार्य डा.राकेश शर्मा ने कहा कि सफाई अर्थात स्वच्छता निरोग होने की जननी है। यदि मनुष्य स्वच्छ रहे और उसके चारों तरफ का वातावरण भी स्वच्छ रहे, तो बीमारी आ ही नहीं सकती। ये हमारे भाई सफाई कर्मी, अपनी जान जोखिम में डाल कर स्वयं संक्रमण से लड़ते हुए, हमें संक्रमण से बचाने का काम करते हैं। अतः ये सम्मान के योग्य हैं। इस अवसर पर इलेक्ट्रो होम्योपैथिक के जिला प्रभारी इच. डा. अमित विश्वकर्मा, इलेक्ट्रो होम्योपैथिक एसोसिएशन के अध्यक्ष ईच. डा. मंजीत कश्यप, उपाध्यक्ष ईच. डा. उत्कर्ष शर्मा, ईच. डा. सौम्या शर्मा, हर्ष शर्मा, ईच.डा. योगेश कुमार मिश्र आदि ने सभी सफाई कर्मियों को माला पहना कर, और चाय बिस्किट देकर उन्हें सम्मानि...

वर्दी के घमंड में चौकी प्रभारी ने निर्दोष को पीटा और और झूठा मुकदमा दर्ज करने के नाम पर डरा धमकाकर 10000 रुपए भी वसूले

चित्र
पारा थाना बिग ब्रेकिंग पारा मोहान रोड चौकी प्रभारी सचिन कौशिक की दबंगई ,मोहान रोड चौकी प्रभारी सचिन कौशिक ने तपस्वी तिवारी को जड़ा थप्पड़ व झूठा मुकदमा दर्ज करने के नाम पर दस हज़ार रुपए नगद वसूले दोस्त के घर में हुए विवाद के मामले को ले कर तपस्वी तिवारी पहुंचा था दोस्त के घर दोस्त के घर पर पहले से मौजूद चौकी प्रभारी ने नेतागिरि का आरोप लगा कर तपस्वी तिवारी को चौकी लाने के बाद पिटाई करने के बाद किया चालान,इसके पहले भी कई बार विवादों में रह चुके है पारा मोहान रोड चौकी प्रभारी सचिन कौशिक पीड़ित ओम तिवारी का कहना है कि पारा मोहान रोड चौकी प्रभारी सचिन कौशिक के ऊपर हो कड़ी कार्यवाही संवाददाता ने चौकी प्रभारी से बात करने का कई बार प्रयास किया परंतु चौकी प्रभारी ने फोन नहीं उठाया पीड़ित- तपस्वी तिवारी -+91 95808 50842

रेल - लाइन पर कार्य करनेवाले सभी रेलकर्मी को जीवन रक्षक यन्त्र दिया जाना चाहिए तथा एक करोड़ के जीवन बीमा का प्रावधान होना चाहिए

चित्र
ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लांइज यूनियन क़े द्वारा बरौनी मेंन ब्रांच एवं बरौनी पश्चिम ब्रांच का गठन आम -सभा क़े द्वारा किया गया । रेलकर्मीगण क़े समस्याओं क़े समाधान हेतु ब्रांच कमिटी सेवा भाव और समर्पण से कार्य करें। -------- रत्नेश वर्मा आज दिनांक 20 जून 2025 दिन शुक्रवार को ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन क़े सोनपुर मंडल कमिटी द्वारा रेलकर्मियों क़े विभिन्न समस्याओं क़ो लेकर बरौनी क़े बिनोद - भवन में विशाल आम -सभा का आयोजन किया गया । मुख्य कार्यक्रम बरौनी रेलवे स्टेशन क़े पास बिनोद भवन में ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन क़े मंडल सचिव श्री संदीप पासवान क़े नेतृत्व मे बरौनी मेन और बरौनी पश्चिम दोनों शाखा क़े बैठक से आरम्भ हुआ । यूनियन क़े सोनपुर मंडल कमिटी द्वारा आयोजित आम -सभा कि अध्यक्षता और संचालन मंडल अध्यक्ष श्री झूंन्नू कुमार क़े द्वारा किया गया। आम सभा में बोलते हुए जोनल जॉइंट सेक्रेटरी श्री रत्नेश वर्मा ने ब्रांच क़े पदाधिकारीयों क़े कर्तव्य, अनुसाशन और सीनियरिटी क़े बारे में विस्तार से चर्चा की। विभिन्न कमिटीयों कि कार्यप्रणाली और वार्ता में ब्रांच कमिटी कि भूमिका क़े बा...

लायन्स क्लब लखीमपुर उपकार द्वारा दिव्यांग जनों को निःशुल्क उपकरण वितरित किए गये-

चित्र
लायन्स क्लब लखीमपुर उपकार द्वारा दिव्यांग जनों को निःशुल्क उपकरण वितरित किए गये- अन्तर्राष्ट्रीय समाजसेवी संगठन लायन्स क्लब लखीमपुर उपकार द्वारा भारत सरकार की एडिप योजना के अन्तर्गत समेकित क्षेत्रीय केन्द्र (दिव्यांगजन), लखनऊ के सहयोग से 30 दिव्यांगों को विविध उपकरण वितरित किए गये। इन उपकरणों में मोटर युक्त ट्राईसाईकिल, मैनुअल ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, हियरिंग डिवाइस, ब्लाइंड स्टिक आदि बांटे गये। उक्त कार्यक्रम लायन्स उपकार नेत्र चिकित्सालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने की। सदर विधायक योगेश वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में, नगर पालिका परिषद, लखीमपुर की चेयरमैन डॉ०इरा श्रीवास्तव व बलरामपुर से पधारे लायन्स इण्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321बी1 के उप मण्डलाध्यक्ष परमजीत सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुये। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये पूर्व में चयनित 30 दिव्यांग जनों को उपकरण वितरित किए गये। इस अवसर पर लाभार्थियों को सम्मानित कर उनके सामूहिक भोज की भी व्यवस्था की गई। मुख्य अतिथि सदर विधायक योगेश वर्मा ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए लायन्स क...

भारत में सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा फर्जी पत्रकारों एवं फर्जी चैनलों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू

चित्र
खबरदार इन्टरनेट पर चल रहे न्यूज पोर्टल समाचार चैनल किसी भी तरह के पत्रकार की नियुक्ति नहीं कर सकता है और न ही प्रेस आईडी जारी कर सकता है... नई दिल्ली।। भारत में सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा फर्जी पत्रकारों एवं फर्जी चैनलों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में मंत्रालय बहुत सख्त कार्यवाही की योजना बना रहा है। जिसमें जो लोग बगैर आर.एन.आई के अखबार या चैनल चला रहे हैं उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।  इस मुद्दे पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश भर में जितने भी लोग प्रेस आईडीकार्ड लेकर घुम रहे हैं या फजी चैनल चला रहे हैं ऐसे लोगों की तत्काल जांच शुरू होगी। इस मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आगे प्रसारण मंत्री ने कहा कि कुछ दोषी लोगों के कारण अच्छे, सच्चे एवं ईमानदार पत्रकारों के छवि धूमिल हो रही है और उनके कार्य करने में बाधा उत्पन्न हो रही है। आगे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश में कुछ पैसा लेकर जाल...

लखनऊ में युवक और युवतियों ने बुना ऐसा जाल कि फंस गये बेचारे बेरोजगार

चित्र
राजधानी लखनऊ के थाना सरोजनीनगर एवं सर्विलांस सेल पुलिस उपायुक्त दक्षिणी की संयुक्त टीम द्वारा फर्जी कॉल सेंटर संचालित करके लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगी करने वाले गिरोह के 04 शातिर अभियुक्त अभियुक्ता की गयी गिरफ्तारी और थाना बंथरा एवं सर्विलांस सेल पुलिस उपायुक्त दक्षिणी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा फर्जी कॉल सेंटर संचालित करके लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र  आप को बता दें कि थाना बंथरा व डीसीपी साउथ जोन की सर्विलेंस सेल द्वारा कुल नौ लोगों की गिरफ्तारी की गई है।  जिसमें मोबाइल स्मार्टफोन कीपैड फोन लैपटॉप चार्जर चीजें बरामद किया गया है।

ब्रेकिंग मलिहाबाद लखनऊ थाना मलिहाबाद क्षेत्र में असलहा लहराते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

चित्र
ब्रेकिंग मलिहाबाद लखनऊ संदीप कुमार शुक्ला की विशेष रिपोर्ट थाना मलिहाबाद क्षेत्र में असलहा लहराते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। दबंग युवक बेखौफ होकर असलहा लहराते हुए गांव में दिखा रहा दबंगई ,नहीं है पुलिस का खौफ।घुसौली गांव का बताया जा रहा वायरल वीडियो सूत्र  सूत्रों के अनुसार थाने से चंद किलोमीटर दूर का मामला होने के बावजूद पुलिस की चुप्पी खड़े कर रही कई सवाल।पुलिस की निष्क्रियता से क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर मंडरा रहे संकट के बादल। सूत्रों के अनुसार जनता में इस बात की चर्चा हो रही है कि क्या कारण है ,आखिर क्यों नहीं है दबंगों को पुलिस और कानून का डर? क्या स्थानीय पुलिस ने दबंगों को खुली छूट दे रखी है? क्या इस तरह के हथियारबंद वीडियो दबंगों के हौसले बुलंद नहीं कर रहे? अब मलिहाबाद पुलिस को जवाब देना होगा। प्रदेश सरकार के शस्त्र पर नियंत्रण अभियान को ठेंगा, ऐसे मामलों पर लापरवाही पुलिस की कार्यशैली और जवाबदेही पर बड़ा प्रश्नचिह्न लगाती है। सूत्रों के अनुसार मलिहाबाद पुलिस को अब तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए ताकि क्षेत्र में कानून का भय बना रहे।

ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लांइज यूनियन क़े द्वारा सोनपुर ब्रांच 1 एवं 2, हाजीपुर ब्रांच का गठन आम -सभा क़े द्वारा किया गया ।

चित्र
ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लांइज यूनियन क़े द्वारा सोनपुर ब्रांच 1 एवं 2, हाजीपुर ब्रांच का गठन आम -सभा क़े द्वारा किया गया  ब्रांच कमिटी सेवा भाव और समर्पण से कार्य करें। रेलकमियों क़े समस्या का उचित समाधान हो। -------- रत्नेश वर्मा *आज दिनांक 12 जून 2025 दिन बृहस्पतिवार को ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन क़े सोनपुर मंडल द्वारा रेलकर्मियों क़े विभिन्न समस्याओं क़ो लेकर आम -सभा का आयोजन किया गया । मुख्य कार्यक्रम रेलवे सामुदायिक भवन में ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन क़े मंडल सचिव श्री संदीप पासवान क़े नेतृत्व मे सोनपुर क़े दोनों शाखा और हाजीपुर शाखा क़े बैठक से आरम्भ हुआ । यूनियन क़े सोनपुर मंडल कमिटी द्वारा आयोजित आम -सभा कि अध्यक्षता और संचालन श्री झूंन्नू कुमार क़े द्वारा किया गया। आम सभा में बोलते हुए जोनल जॉइंट सेक्रेटरी श्री रत्नेश वर्मा ने कहा की रेलवे क़े सभी विभागों में रेल मजदूरों क़े साथ दोयम दर्जे का ब्यवहार किया जा रहा है । रेल कर्मचारियों पर निजीकरण / निगमीकरण थोपा जा रहा है। 55/30 क़े सर्विस रिव्यू की पॉलिसी बनाई गयी है।सरकार क़े द्वारा पहले NPS और अब UPS थोपा...

लखीमपुर खीरी में राजगढ़, पंजाबी कॉलोनी में लाइट की आंख मिचोली से उपभोक्ता हुए परेशान

चित्र
 लखीमपुर खीरी में बिजली विभाग की घनघोर लापरवाही जबकि मुख्यमंत्री का स्पष्ट आदेश है की पूरी बिजली सप्लाई की जाए लेकिन इसके बावजूद राजगढ़ में पंजाबी कॉलोनी में बिजली की कटौती ने शहर में हाहाकार मचा दिया है,  जहां जिम्मेदार बिजली अधिकारी फोन उठाना जरूरी ही नहीं समझते वही पावर हाउस का फोन हमेशा या तो बंद रहता है या व्यस्त रहता है, आखिरकार पीड़ित उपभोक्ता कहां जाए

खीरी : 20 मेधावी छात्र-छात्राओं को मिला प्रशस्ति-पत्र, मेडल, डेमो चेक व टैबलेट

चित्र
खीरी : 20 मेधावी छात्र-छात्राओं को मिला प्रशस्ति-पत्र, मेडल, डेमो चेक व टैबलेट *डीएम, विधायक के हाथों सम्मान पाकर खुशी से झूम उठे मेधावी* *डीएम ने दिए सफलता के टिप्स और बधाई* *अटल सभागार में सीएम कार्यक्रम की हुई लाइव स्ट्रीमिंग* लखीमपुर खीरी 12 जून। खीरी में गुरुवार का दिन टॉपर विद्यार्थियों के लिए खास रहा। जिला प्रशासन की ओर से कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में यूपी बोर्ड परीक्षा के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप टेन विद्यार्थियों का भव्य अलंकरण समारोह आयोजित हुआ, जिसमे मेधावियों को प्रोत्साहन राशि की 21 हजार की डेमो चेक के साथ ही एक-एक टैबलेट और मेडल भी प्रदान किया। माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग देखी और सुनी गई। कार्यक्रम में डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताइ। डीएम, विधायक ने सीडीओ संग जिला स्तर की टॉप टेन सूची में अपना नाम दर्ज कराने पर  इंटरमीडिएट और हाईस्कूल विद्यार्थियों को 21 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का डेमो चेक, ...

वर्दी की हनक में सिपाही का तांडव- लड़की को छत से फेंका टूटी लड़की की रीड की हड्डी- सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज- जांच आरंभ

चित्र
 लखनऊ में सिपाही ने लड़की को छत से फेंका- लड़की की मां का आरोप( सूत्र)  मां बोली- गिरने से रीढ़ की हड्डी टूट गई, छेड़खानी के विरोध पर पूरे परिवार को पीटा सूत्रों के अनुसार लखनऊ में सिपाही ने 16 साल की लड़की को छत से फेंक दिया। लड़की के परिवारवालों ने आरोप लगाया कि सिपाही दंपती ने बेटी को नीचे फेंका है। इससे उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। उसका गंभीर स्थिति में डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूत्रों के अनुसार लड़की की मां का कहना है कि सिपाही मुकेश यादव मेरी बेटी के साथ छेड़खानी करता था। उन्होंने इसका विरोध किया तो गालियां देते हुए मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी। अपनी पत्नी सिपाही कुमकुम और साले अंकित यादव के साथ मिलकर पति और बेटी के साथ मारपीट की। मैंने बीच-बचाव किया, तो तीनों ने मिलकर मुझे भी पीटा। मेरी बेटी को छत से नीचे फेंक दिया। मां ने घटना की शिकायत बीबीडी थाने में की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। घटना सोमवार शाम करीब 7 बजे की है। एक ही मकान में किराए पर रहते हैं दोनों परिवार बीबीडी थाना क्षेत्र में पीड़िता और सिपाही के परिवार ए...

IPS एस बी शिरोडकर DG बने

चित्र
लखनऊ  IPS एस बी शिरोडकर DG बने 1993 बैच के IPS हैं एसबी शिरोडकर!! ADG जोन लखनऊ के पद पर है तैनात!! लखनऊ पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं एसबी शिरोडकर!!

लखीमपुर खीरी में भी संकटा देवी मंदिर में बनना चाहिए कॉरिडोर- सूत्र

चित्र
संकटा मैया का प्रताप जिला लखीमपुर खीरी में दूर-दूर तक फैला हुआ है, नवरात्रि के अवसर पर इस कदर भीड़ होती है कि तिल भी रखने की जगह नहीं होती  सूत्रों के अनुसार यह पता चला है कि बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो यह चाहते हैं कि जिस प्रकार गोला गोकर्णनाथ में कॉरिडोर बन रहा है वैसा कॉरिडोर लखीमपुर खीरी में संकटा मैया के भक्तों के लिए भी यह सुविधा होनी चाहिए क्योंकि मंदिर छोटा पड़ जाता है, और प्रशासन के सामने भी यह दिक्कत बनी रहती है  सूत्रों के अनुसार नगर में इस बात को लेकर धीरे-धीरे चर्चा हो रही है कि अगर लखीमपुर खीरी में भी संकटा देवी मंदिर के पास में कॉरिडोर बन जाता है तो लखीमपुर खीरी भी पूरे उत्तर प्रदेश में जो पहले से ही प्रख्यात है संकटा मैया के प्रताप से और प्रख्यात हो जाएगा  अब इस बात का निर्णय तो जनप्रतिनिधि और सरकार ही करेंगे

ट्रैफिक पुलिस में तैनात दरोगा आसिफ अख्तर आखिरकार हो गए सस्पेंड

चित्र
उमा प्रकाश समाचार पत्र ब्यूरो चीफ संदीप शुक्ला ट्रैफिक पुलिस में तैनात दरोगा आसिफ अख्तर सस्पेंड IPS अफसर से बहस बाजी करना पड़ा भारी। बताया जा रहा पहले से की आसिफ अख्तर की चल रही थीं 13 जांचें,आसिफ अख्तर पूर्व में कई बार विवादों को लेकर आ चुके हैं सुर्खियों में।कभी मीडिया कर्मियों तो कभी आम पब्लिक से जाते थे उलझ,इस बार IPS अफसर से उलझना पड़ा महंगा।

ज्येष्ठ माह के पंचम बड़े मंगल (10 जून 2025) के पावन अवसर पर, खत्री महिला संगठन द्वारा आयोजित "विशाल भण्डारा" का आयोजन आर.आर. एंड सन्स, बड़ा चौराहा पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

चित्र
ज्येष्ठ माह के पंचम बड़े मंगल (10 जून 2025) के पावन अवसर पर, खत्री महिला संगठन द्वारा आयोजित "विशाल भण्डारा" का आयोजन आर.आर. एंड सन्स, बड़ा चौराहा पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। खत्राणी रश्मि महेन्द्रा(अध्यक्ष – खत्री महिला संगठन),खत्राणी कविता शेखर(सचिव – खत्री महिला संगठन) ने कहा कि यह पवित्र आयोजन हनुमान जी महाराज की कृपा, आप सभी श्रद्धालुजनों की उपस्थिति एवं सेवा भावना से अत्यंत दिव्य एवं भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हुआ।यह समर्पित आयोजन *हनुमान जी महाराज की कृपा*, आप सभी की उपस्थिति और सेवाभाव से अत्यंत दिव्य और भव्य रहा।*हनुमान चालीसा*, और *श्रद्धालुजनों को प्रसाद वितरण* के साथ वातावरण पूरी तरह राममय हो गया। इस आयोजन में सहयोग देने वाले समस्त सदस्यों, कार्यकर्ताओं एवं श्रद्धालुओं का हृदय से धन्यवाद एवं आभार। आप सभी का स्नेह, आशीर्वाद और सहभागिता ही हमारी शक्ति है। प्रभु श्रीराम एवं हनुमान जी आप सभी पर सदैव अपनी कृपा बनाए रखें।