वर्दी के घमंड में चौकी प्रभारी ने निर्दोष को पीटा और और झूठा मुकदमा दर्ज करने के नाम पर डरा धमकाकर 10000 रुपए भी वसूले

पारा थाना बिग ब्रेकिंग

पारा मोहान रोड चौकी प्रभारी सचिन कौशिक की दबंगई ,मोहान रोड चौकी प्रभारी सचिन कौशिक ने तपस्वी तिवारी को जड़ा थप्पड़ व झूठा मुकदमा दर्ज करने के नाम पर दस हज़ार रुपए नगद वसूले




दोस्त के घर में हुए विवाद के मामले को ले कर तपस्वी तिवारी पहुंचा था दोस्त के घर

दोस्त के घर पर पहले से मौजूद चौकी प्रभारी ने नेतागिरि का आरोप लगा कर तपस्वी तिवारी को चौकी लाने के बाद पिटाई करने के बाद किया चालान,इसके पहले भी कई बार विवादों में रह चुके है पारा मोहान रोड चौकी प्रभारी सचिन कौशिक

पीड़ित ओम तिवारी का कहना है कि पारा मोहान रोड चौकी प्रभारी सचिन कौशिक के ऊपर हो कड़ी कार्यवाही

संवाददाता ने चौकी प्रभारी से बात करने का कई बार प्रयास किया परंतु चौकी प्रभारी ने फोन नहीं उठाया

पीड़ित- तपस्वी तिवारी -+91 95808 50842

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन