वर्दी के घमंड में चौकी प्रभारी ने निर्दोष को पीटा और और झूठा मुकदमा दर्ज करने के नाम पर डरा धमकाकर 10000 रुपए भी वसूले
पारा थाना बिग ब्रेकिंग
पारा मोहान रोड चौकी प्रभारी सचिन कौशिक की दबंगई ,मोहान रोड चौकी प्रभारी सचिन कौशिक ने तपस्वी तिवारी को जड़ा थप्पड़ व झूठा मुकदमा दर्ज करने के नाम पर दस हज़ार रुपए नगद वसूले
दोस्त के घर में हुए विवाद के मामले को ले कर तपस्वी तिवारी पहुंचा था दोस्त के घर
दोस्त के घर पर पहले से मौजूद चौकी प्रभारी ने नेतागिरि का आरोप लगा कर तपस्वी तिवारी को चौकी लाने के बाद पिटाई करने के बाद किया चालान,इसके पहले भी कई बार विवादों में रह चुके है पारा मोहान रोड चौकी प्रभारी सचिन कौशिक
पीड़ित ओम तिवारी का कहना है कि पारा मोहान रोड चौकी प्रभारी सचिन कौशिक के ऊपर हो कड़ी कार्यवाही
संवाददाता ने चौकी प्रभारी से बात करने का कई बार प्रयास किया परंतु चौकी प्रभारी ने फोन नहीं उठाया
पीड़ित- तपस्वी तिवारी -+91 95808 50842
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें