ज्येष्ठ माह के पंचम बड़े मंगल (10 जून 2025) के पावन अवसर पर, खत्री महिला संगठन द्वारा आयोजित "विशाल भण्डारा" का आयोजन आर.आर. एंड सन्स, बड़ा चौराहा पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

ज्येष्ठ माह के पंचम बड़े मंगल (10 जून 2025) के पावन अवसर पर, खत्री महिला संगठन द्वारा आयोजित "विशाल भण्डारा" का आयोजन आर.आर. एंड सन्स, बड़ा चौराहा पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।








खत्राणी रश्मि महेन्द्रा(अध्यक्ष – खत्री महिला संगठन),खत्राणी कविता शेखर(सचिव – खत्री महिला संगठन) ने कहा कि यह पवित्र आयोजन हनुमान जी महाराज की कृपा, आप सभी श्रद्धालुजनों की उपस्थिति एवं सेवा भावना से अत्यंत दिव्य एवं भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हुआ।यह समर्पित आयोजन *हनुमान जी महाराज की कृपा*, आप सभी की उपस्थिति और सेवाभाव से अत्यंत दिव्य और भव्य रहा।*हनुमान चालीसा*, और *श्रद्धालुजनों को प्रसाद वितरण* के साथ वातावरण पूरी तरह राममय हो गया।

इस आयोजन में सहयोग देने वाले समस्त सदस्यों, कार्यकर्ताओं एवं श्रद्धालुओं का हृदय से धन्यवाद एवं आभार।


आप सभी का स्नेह, आशीर्वाद और सहभागिता ही हमारी शक्ति है।

प्रभु श्रीराम एवं हनुमान जी आप सभी पर सदैव अपनी कृपा बनाए रखें।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन