संदेश

बिजनौर के आउटर रिंग रोड किसान पथ पर भीषण हादसा एक व्यापारी की मौत दो घायल

चित्र
बिजनौर के आउटर रिंग रोड किसान पथ पर भीषण हादसा एक व्यापारी की मौत दो घायल शुक्रवार की सुबह किसान पथ आउटर रिंग रोड पर ग्राम नतकुर अंडरपास के ऊपर थाना क्षेत्र बिजनौर में एक्सीडेंट हो गया है l वाहन संख्या-UP 32 MU 6140 अल्टो कार क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ी है। जिस पर 1. शादाब पुत्र आजाद निवासी खाले टोला, कुर्रसत थाना आसीवन तहसील सफीपुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 22 वर्ष 2. रिजवान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी खाले टोला कुरसत थाना आसीवन तहसील सफीपुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 35 वर्ष 3. जहीर पुत्र हमीद निवासी खाले टोला कुरसत थाना आसीवन तहसील सफीपुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 45 वर्ष, तीनों व्यक्ति घायल अवस्था में पड़े हैं। तीनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरोजिनी नगर लखनऊ इलाज हेतु लाया गया। जहां पर चिकित्सक द्वारा रिजवान पुत्र अब्दुल रहमान को मृत घोषित कर दिया गया तथा शादाब पुत्र आजाद व जहीर पुत्र हामिद को मेडिकल कॉलेज ड्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिए गया।  मृतक रिजवान पुत्र अब्दुल रहमान ही कार चला रहा था। तीनों व्यक्ति मोहल्ला कछुआ चौमानी जनपद बनारस में सीमेंटेड गमला बनाने ...

रक्षक ही बने भक्षक-शिकायतकर्ता पर ही बरसा दिया कहर

चित्र
 ब्रेकिंग,लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस हुई बे लगाम, शिकायतकर्ता पर ही बरपाया कहर (सूत्र) सूत्रों के अनुसार पीजीआई इंस्पेक्टर ने दूसरी पार्टी के दबाव में किया सुलह समझौते के लिए मजबूर, पीड़ित नहीं माना तो पीड़ित पर ढाया कहर सूत्रों के अनुसार यह मामला पीजीआई थाने का है जहां बीती रात मारपीट का शिकार पीड़ित न्याय की गुहार लेकर पहुंचा था थाने ,पीड़ित का आरोप है कि शिकायत पर पुलिस ने उसकी शिकायती पत्र को फाड़ डस्टबिन में डाल दिया आरोप है कि दूसरे पक्ष को थाने पर बुला समझौते का दबाव डाला गया  मारपीट का शिकार पीड़ित कार्रवाई के लिए अडिग रहने पर सूत्रों के अनुसार प्रभारी निरीक्षक ने सूरज तिवारी के साथ टार्चर रूप में बरसाए डंडे,पुलिस के इस व्यवहार से दहशत में पीड़ित है, जब इस संबंध में संबंधित अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई उन्होंने फोन नहीं उठाया

समर हॉस्पिटल से लापता हुआ मरीज, अब तक नहीं लगा सुराग — परिजन परेशान

चित्र
समर हॉस्पिटल से लापता हुआ मरीज, अब तक नहीं लगा सुराग — परिजन परेशान संदीप कुमार शुक्ला कटी बगिया स्थित समर हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज के अचानक लापता हो जाने से हड़कंप मच गया है। परजिन में स्थानीय पुलिस को सूचना दी हैं। बंथरा थाना क्षेत्र के ग्राम रामचौरा निवासी शिशुपाल को उनके परिजनों ने थाना क्षेत्र के कटी बगिया स्थित समर अस्पताल में दिनांक को हालत बिगड़ने पर गंभीर हालत में इलाज के लिए 26मई को भर्ती कराया गया था, लेकिन दिनांक 30 मई को वह अस्पताल से गायब हो गए। परिजनों ने काफी तलाश को लेकिन ब जब शिशुपाल का कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने स्थानीय थाने में लिखित शिकायती पत्र दिया है। पुलिस ने मामला की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण ही यह घटना घटी है। वहीं, पुलिस का कहना है कि हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही अस्पताल से गायब हुए मरीज का पता लगाया जाएगा। इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग हैरान हैं कि एक गंभीर मरीज अस्पताल से कैसे लापता हो सकता है।

ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार के पावन अवसर पर खत्री महिला संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रश्मि महेन्द्र और समस्त सदस्यों द्वारा संकटा देवी रोड पर स्थित आर आर एंड सन्स,श्री राम चौराहे पर भव्य प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

चित्र
खत्री महिला संगठन द्वारा आयोजित ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार को प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आज ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार के पावन अवसर पर खत्री महिला संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रश्मि महेन्द्र और समस्त सदस्यों द्वारा संकटा देवी रोड पर स्थित आर आर एंड सन्स,श्री राम चौराहे पर भव्य प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस आयोजन में तप्ती गर्मी में राहगीरों को शीतल जल एवं बूंदी का वितरण कर सेवा भावना का परिचय दिया गया। साथ ही सभी ने श्री हनुमान जी का पाठ एवं पूजा अर्चना हेतु आशीर्वाद प्राप्त कर आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया। हम समस्त सदस्यों एवं सहयोगियों का हृदय से धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाया। आइए, ऐसे पुण्य कार्यों में हम आगे भी जुड़ते रहें और समाज सेवा की प्रेरणा फैलाते रहें ।

रेल - लाइन पर कार्य करनेवाले सभी रेलकर्मी को जीवन रक्षक यन्त्र दिया जाना चाहिए तथा एक करोड़ के जीवन बीमा का प्रावधान हो।

चित्र
ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लांइज यूनियन क़े द्वारा रेलकर्मीगण क़े विभिन्न समस्याओं क़ो लेकर आम -सभा का आयोजन हुआ। समस्याओं का उचित समाधान नहीं होने पर आंदोलन --------           रत्नेश वर्मा आज दिनांक 23 मई 2025 दिन शुक्रवार को ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन क़े द्वारा रेलकर्मियों क़े विभिन्न समस्याओं क़ो लेकर आम -सभा का आयोजन किया गया । मुख्य कार्यक्रम स्थानीय रेलवे स्टेशन क़े नजदीक ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन क़े जोनल जॉइंट सेक्रेटरी श्री रत्नेश वर्मा क़े नेतृत्व मे रक्सौल शाखा क़े बैठक से आरम्भ हुआ ।यूनियन क़े रक्सौल शाखा द्वारा आयोजित आम -सभा में बोलते हुए श्री रत्नेश वर्मा ने  कहा की रेलवे क़े सभी विभागों में रेल मजदूरों क़े साथ दोयम दर्जे का ब्यवहार किया जा रहा है । रेल कर्मचारियों पर निजीकरण / निगमीकरण थोपा जा रहा है। 55/30 क़े सर्विस रिव्यू की पॉलिसी बनाई गयी है।सरकार क़े द्वारा पहले NPS और अब UPS थोपा गया है। उन्होंने केंद्र सरकार से मजदूरों क़े हित में नई श्रम नीति क़ो वापस लेने क़ी मांग क़ी। सभा में सरकार क़ी मजदूर विरोधी नीतियों क़े विरोध मे खूब नार...

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कंटेनर में भरे पशु बरामद

चित्र
 *बाराबंकी*   पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कंटेनर में भरे पशु बरामद  लगभग 40 गौवंशीय जानवर ठूंसकर भरे पाए गए  चालक समेत तीन को पुलिस ने हिरासत में लिया  थाना लोनी कटरा क्षेत्र, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का मामला

लखनऊ एयरपोर्ट पर मेयर सुषमा खर्कवाल का भव्य स्वागत, AICM महासचिव बनने पर दी बधाइयां

चित्र
लखनऊ एयरपोर्ट पर मेयर सुषमा खर्कवाल का भव्य स्वागत, AICM महासचिव बनने पर दी बधाइयां लखनऊ: आज लखनऊ एयरपोर्ट और कैंप कार्यालय पर शहर की मेयर श्रीमती सुषमा खर्कवाल के आगमन पर नगर निगम के माननीय पार्षदगणों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। पुष्पगुच्छ, माला और जयघोष के साथ उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मेयर श्रीमती खर्कवाल ने सभी के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया और इस आत्मीय स्वागत को अपने लिए अत्यंत सम्मानजनक बताया। उल्लेखनीय है कि हाल ही में श्रीमती सुषमा खर्कवाल को ‘ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स (AICM)’ का महासचिव नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति न केवल उनके व्यक्तिगत राजनीतिक जीवन में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, बल्कि लखनऊ नगर निगम और समस्त नगरवासियों के लिए भी गर्व की बात है। माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी ने कहा, “AICM का महासचिव बनाया जाना मेरे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है। यह पद केवल सम्मान का नहीं, बल्कि पूरे देश के शहरी निकायों की समस्याओं को समझने, उनके समाधान के लिए नीतिगत सुझाव देने और समन्वय स्थापित करने का एक सशक्त माध्यम है। मैं इस अवसर का उपयोग जनता क...