आज नाग पंचमी के शुभ अवसर पर, दिनांक 25 जुलाई 2024 गुरुवार में, सुबह 10:00 बजे, जिला करौली,भाजपा जिला अध्यक्ष ,लज्जा रानी अग्रवाल, के साथ, निशा अग्रवाल, रमा सिंगल, सीता गर्ग, लक्ष्मी मसान, हेमलता गर्ग,अरुणा गर्ग, रेनू गर्ग, मंजू गोयल हनुमान टॉकीज, मंजू गोयल जीयाजी शूटिंग, ममता बंसल, सरोज जैतवाल, आशा बंसल, रुक्मिणी देवी, ममता देवी, आशा देवी, अनीता वझेडा, मिनी अग्रवाल, रजनी गुप्ता, रूपाली, छवी गुप्ता, नीरज गुप्ता आदि सभी बहनों ने ,बैठक वाले हनुमान मंदिर,भायलापुरा, हिंडौन सिटी, जिला करौली में, नाग पंचमी महोत्सव पर, विधि विधान से, पूजा अर्चना कर, भजन गीत गाकर, कहानी सुनकर, बबुल के कांटों में ब्रा पोकर ,नाग देवताओं को, दूध पिलाकर ,अपने -अपने परिवार की, खुशाली व लंबी उम्र की कामना की।

 आज नाग पंचमी के शुभ अवसर पर, दिनांक 25 जुलाई 2024 गुरुवार में, सुबह 10:00 बजे, जिला करौली,भाजपा जिला अध्यक्ष ,लज्जा रानी अग्रवाल, के साथ, निशा अग्रवाल, रमा सिंगल, सीता गर्ग, लक्ष्मी मसान, हेमलता गर्ग,अरुणा गर्ग, रेनू गर्ग, मंजू गोयल हनुमान टॉकीज, मंजू गोयल जीयाजी शूटिंग, ममता बंसल, सरोज जैतवाल, आशा बंसल, रुक्मिणी देवी, ममता देवी, आशा देवी, अनीता वझेडा, मिनी अग्रवाल, रजनी गुप्ता, रूपाली, छवी गुप्ता, नीरज गुप्ता आदि सभी बहनों ने ,बैठक वाले हनुमान मंदिर,भायलापुरा, हिंडौन सिटी, जिला करौली में, नाग पंचमी महोत्सव पर, विधि विधान से, पूजा अर्चना कर, भजन गीत गाकर, कहानी सुनकर, बबुल के कांटों में ब्रा पोकर ,नाग देवताओं को, दूध पिलाकर ,अपने -अपने परिवार की, खुशहाली व लंबी उम्र की कामना की, जय जय नाग पंचमी

जय जय भोलेनाथ।।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन