सन 1568 ईस्वी में शेखर परिवार के पूर्वजों द्वारा लखीमपुर के कस्बा खीरी टाउन में स्थापित श्री ठाकुरद्वारा पक्का तालाब प्रांगण में श्री राघवेंद्र सरकार एवं श्री गोपेश्वर महादेव सरकार के मंदिर में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार

सन 1568 ईस्वी में शेखर परिवार के पूर्वजों  द्वारा लखीमपुर के कस्बा खीरी टाउन  में स्थापित



 श्री ठाकुरद्वारा पक्का तालाब प्रांगण में श्री राघवेंद्र सरकार एवं श्री गोपेश्वर महादेव सरकार के मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभु श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मंदिर कमेटी के संरक्षक रामगोपाल शेखर, अध्यक्ष  रजत शेखर, मार्गदर्शक मंडल के विष्णु गोपाल शेखर, शत्रुघ्न शेखर, राम जी शेखर राजकुमार शेखर, शंभू नाथ शेखर, चेतन शेखर , उपाध्यक्ष  बाल गोविंद शेखर  राम जी शेखर ,अरविंद शेखर लोकेश शेखर ,धीरज शेखर, रमन शेखर, गौरव शेखर, महामंत्री  श्याम जी शेखर संयुक्त मंत्री  रोहित शेखर कुशाग्र शेखर ,कोषाध्यक्ष श्रीमती सरिता शेखर सांस्कृतिक मंत्री शुभम शेखर प्रज्वल शेखर ,मीडिया प्रभारी युवराज शेखर के कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील सिंह अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी लखीमपुर के द्वारा प्रभु श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम का शुभारंभ अपने महत्वपूर्ण संबोधन  के साथ 

*आर के म्यूजिकल ग्रुप की अति सुंदर प्रस्तुतियां ,भजन, प्रभु की मनमोहक झांकियां  प्रभु के प्रकट उत्सव पर विक्रम सचदेवा द्वारा केक कटिंग सेरेमनी के साथ  कविश नागदेव , गौरव नागदेव व मास्टर कियारा नागदेव के द्वारा मटकी फोड़ का भी आयोजन प्रभु के श्री श्री चरणों में  हर्ष उल्लास के साथ धूमधाम से बनाया गया।* *कमेटी के  सदस्य रतन व तनमय शेखर  ने बताया कि  इस पावन पर्व पर शुभम शेखर  एवं उनकी टीम द्वारा भगवान भोले भंडारी का अलौकिक शृंगार किया गया साथ ही साथ भगवान का जन्म उत्सव रात ठीक 12:00 बजे शंक घड़ियालों आतिशबाजी, फूलों,इत्यादि के साथ मंदिर के पुजारी कुबेरनाथ तिवारी के द्वारा प्रभु की आरती के साथ संपन्न हुआ शेखर परिवार की महिला मंडल के द्वारा प्रसाद की सुंदर व्यवस्था 2की गई। 

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष  रजत शेखर ने प्रेस वार्ता में उमा प्रकाश समाचार पत्र को बताया कि सन 1568 ईस्वी में परिवार के  पूर्वजों द्वारा स्थापित सिद्धि प्राप्त प्रांगण मे आस्था  व श्रद्धा के साथ  वर्ष के प्रत्येक माह में कोई ना कोई आयोजन प्रभु के श्री चरणों में निरंतर होता रहता है जिसमें काफी दूर दराज से श्रद्धा के साथ भक्तों की लंबी कतार इस प्रांगण में सदैव बनी रहती है।लखीमपुर जनपद की इस ऐतिहासिक पौराणिक तीर्थ स्थल धरोहर के रूप में श्री ठाकुरद्वारा पक्का तालाब को बचाने  और भव्य  रूप प्रदान करने हेतु  शासन  द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के अंतर्गत इस वर्ष जनवरी माह में जो धन आवंटित हुआ था उस रशि का कुछ भी उपयोग इसके   सौंदर्यद्रीकरण हेतु अभी तक नहीं हो पाया है यदि शासन द्वारा आवंटित धनराशि जो इस तालाब के सौंद्रीकरण  हेतु आवंटित की गई है उसका उपयोग हो जाए तो सन 1568 ई की यह पौराणिक  धरोहर बची रहेगी जोकि जनपद लखीमपुर व कस्बा खिरी टाउन की पहचान श्री ठाकुर द्वारा पक्का तालाब के रूप में रही है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन