एचपीसीएल डिपो लखनऊ से निकलने वाले ऑयल टैंकरों से तेल की चोरी कर उसमें कैमिकल मिलाने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश।गिरोह के 05 शातिर अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार।

धाना सरोजनीनगर एवं सर्विलास सेल जोन दक्षिणी की संयुक्त पुलिस टीम की सफलता।





उमा प्रकाश समाचार पत्र ब्यूरो चीफ लखनऊ संदीप शुक्ला दक्षिणी/थाना सरोजनीनगर

एचपीसीएल डिपो लखनऊ से निकलने वाले ऑयल टैंकरों से तेल की चोरी कर उसमें कैमिकल मिलाने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश।गिरोह के 05 शातिर अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार।


01 अदद टैंकर क्षमता 20 हजार लीटर, 01 अदद काले रंग की स्कार्पियों कार, 01 अदद महिन्द्रा पिकअप, 01 अदद सुपर स्पेलेन्डर मोटरसाइकिल, 38 नीले रंग के ड्रम केमिकल से भरे, 50 लीटर पेट्रोल से भरा 01 ड्रम, 04 अदद पाइप प्लास्टिक पाइप, । अदद मोटरयुक्त फिलर मशीन, 01 अदद जनरेटर, 01 अदद टीन की कीप इत्यादि बरामद।

कार्यवाही-

थाना सरोजनीनगर व सर्विलांस टीम जोन दक्षिणी की संयुक्त टीम द्वारा ऑयल डिपो से निकलने वाले टैंकरों से डीजल चोरी करने वालें गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 05 शातिर अभियुक्तों 01. अजय यादव पुत्र रघुवीर प्रसाद निवासी ग्राम अनौरा थाना सरोजनीनगर जनपद लखनऊ उम्र करीब 38 वर्ष, 02. ओमप्रकाश यादव पुत्र राम भजन यादव निवासी ग्राम अनौरा थाना सरोजनीनगर जनपद लखनऊ उम्र करीब 30 वर्ष, 03. मिराजुद्दीन पुत्र फखरुद्दीन निवासी आजादनगर थाना सरोजनीनगर जनपद लखनऊ उम्र करीब 30 वर्ष 04. जगदीप प्रजापति पुत्र खरमान प्रजापति निवासी ग्राम बास्पुर थाना सरपतहा जनपद जौनपुर हाल पता श्रीराम के मकान मे किराये पर शुभम पैलेस के पास थाना सरोजनीनगर लखनऊ उम्र करीब 29 वर्ष 05. अरुण कुमार पुत्र राज कुमार निवासी ग्राम अनौरा थाना सरोजनीनगर जनपद लखनऊ उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार करते हुए 01 अदद टैंकर 20 हजार लीटर, नम्बर CG10BS7183, 01 अदद काले रंग की स्कार्पियों न0 UP32GE2900, 01 अदद महिन्द्रा पिकअप न०- UP32QN2113, 01 अदद सुपर स्पेलेन्डर मो०सा० न०- UP32JH2303, 38 नीले रंग के ड्रम केमिकल से भरे (प्रत्येक ड्रम की क्षमता 200 ली0) कुल 7400 लीटर लगभग, 50 लीटर पेट्रोल से भरा 01 ड्रम, 04 अदद पाइप प्लास्टिक, 01 अदद मोटरयुक्त फिलर मशीन, 01 अदद जनरेटर, 01 अदद टीन की कीप बरामद किया गया।


घटना का संक्षिप्त विवरण -


विगत काफी समय से ऑयल डिपो से निकलने वाले टैंकरों से तेल चोरी किये जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इन सूचनाओं पर होने वाली तेल चोरी को रोकने हेतु पुलिस उपायुक्त दक्षिणी द्वारा पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें सर्विलांस सेल पुलिस उपायुक्त दक्षिणी, थाना सरोजनीनगर की पुलिस टीमों को लगाया गया।

इन टीमो द्वारा टैक्निकल व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर दिनांक 04.05.2025 को टीएस मिश्रा विश्वविद्यालय के पास जंगल में पास टैंकर से तेल चोरी करते हुए 05 शातिर अभियुक्तों ।-अजय 2-ओमप्रकाश यादव 3-मिराजुद्दीन 4- जगदीश प्रजापति 5- अरुण कुमार को गिरफ्तार किया गया। ये लोग मौके से टैंकर संख्या CG-10 BS-7183 से मोटर युक्त फिलर मशीन पाइप के द्वारा पेट्रोल चोरी करते हुए पकड़े गये।

सूत्रों के अनुसार नादरगंज चौकी के अधिकारी कुछ लोगों पर बड़े मेहरबान रहते हैं जिसके कारण डीजल चोरी का खेल बहुत पुराने से चला आ रहा है, सूत्रों के अनुसार कुछ तथाकथित पत्रकारों के द्वारा सूत्रों के हवाले से खबर का पता चला डीजल चोरी में 12 लोग गिरफ्तार हुए थे जिनमें से कुछ नामी चेहरों को बचाने के लिए असल में असली ठेकेदारों को छोड़ दिया गया कुछ मामूली प्यादों को पड़कर पुलिस ने भेज दिया जेल इस बैंक को चलाने वाले प्रमुख ठेकेदारों को छोड़ दिया गया इसी मामले में अधिकारियों ने संज्ञान लेकर नादरगंज चौकी पर प्रभारी समेत अन्य पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन