ब्रहोस्त मिशाईल निर्माण इकाई का भव्य उदघाटन हुआ

ब्रहोस्त मिशाईल निर्माण इकाई का भव्य उदघाटन हुआ 



सरोजनी नगर लखनऊ के भटगाँव कार्यक्रम में वर्चुअल के माध्यम से रक्षा मंत्री ने किया और बताया रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत मजबूत भारत बन रहा है,और माननीय मोदी जी व रक्षा मंत्री  राजनाथ एवं योगी आदित्यनाथ के नेत्रत्व में कल्पना से ऊपर काम हो रहे हैं और मुख्यमंत्री योगी ने कहा अब वो दिन दूर नही जब भारत भी दुनिया का सबसे शक्तिशाली सुपर पावर देश कहलायेगा,और आदरणीय विकास पुरुष विधायक राजेस्वर सिंह के नेतृत्व में विकास के पथ पर तेजी से बढ़ता सरोजनी नगर जहाँ नयें नये रोजगार मिल रहे हैं, कार्यक्रम में उपस्थित योगी जी,ब्रजेश पाठक जी केशव मौर्या जी, नन्द गोपल नंदी जी श्री रामचंद्र प्रधान mlc विधायक श्री राजेस्वर शिंह जी चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत रावत,राजेश सिंह चौहान अखिलेश संदीप कुमार आदि लोग मौजुद रहे l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन