डाकखाने के पोस्टमैन ने फ्रॉड करके महिला का पैसा निकाल

राजकोरा पत्नी दीनदयाल निवासी ग्राम राज कोल्हापुर मजरा निघुवा म ऊ परगना मछरेहटा सीतापुर की निवासिनी है



 जो 70साल बूढी माता जी है जो अनपढ है, वह2021मे अपना खाता खोलवाने डाकखाना निघचवा मऊ गयी डाकखाना मे सुरेश कुमार डाकिया निवासी रमुवापुर परगना मछरेहटा जो डाटघर निघुवा मऊ में  ही पोस्ट है मिला और कहा कि नया खाता खोलना पडेगा तो प्रार्थिनी से अगूठां लगवा कर खाता खोल दिया तथा मोबाईल नम्बर किसी अपने दोस्त का लगा दिया प्रार्थीनी को कोई रसीद नही दिया जब प्राथमिक पोस्ट ऑफिस घर जाती थी तो आगे मिलकर प्राथमिक को बहला फुसलाकर डाकघर से वापस कर देता जब यह जानकारी  अपने बच्चो को बताया तब डाकघर निघुवा म ऊ से पता चला कि जो डाकिया ने मोबाइल नंबर 7080853068 इसी नम्बर पर पैसा निकालता रहा।   तहसील दिवस आज दिनांक 20/9/2025को  प्रार्थीनी ने अधिकारी को अवगत कराया प्रार्थिनी की बेवा पेन्सन व किसान निधि का पैसा लगभग 70'-80 हजार है इन ठगो के खिलाफ कठोर कार्यवाही करके कृपया प्रार्थिनी का पैसा दिलाने की याचना की है,, 

उमा प्रकाश समाचार पत्र से चीफ ब्यूरो ओकार त्रिपाठी तहसील मिश्रिख जिला सीतापुर की रिपोर्ट

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन